• Tue. Oct 15th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News Thursday 07 March 2024 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur latest News Thursday 07 March 2024 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News Thursday 07 March 2024

Byadmin

Mar 7, 2024
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • पिछली एक सदी से भी ज़्यादा वक़्त से दुनिया भर में लोग आठ मार्च को महिलाओं के लिए एक ख़ास दिन के तौर पर मनाते आए हैं.

  • 1910 में क्लारा जेटकिन नाम की एक महिला ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बुनियाद रखी थी.

    अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस या महिला दिवस, कामगारों के आंदोलन से निकला था, जिसे बाद में संयुक्त राष्ट्र ने भी सालाना जश्न के तौर पर मान्यता दी.

    इस दिन को ख़ास बनाने की शुरुआत आज से 115 बरस पहले यानी 1908 में तब हुई, जब क़रीब पंद्रह हज़ार महिलाओं ने न्यूयॉर्क शहर में एक परेड निकाली.

    उनकी मांग थी कि महिलाओं के काम के घंटे कम हों. तनख़्वाह अच्छी मिले और महिलाओं को वोट डालने का हक़ भी मिले.

    पहला अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 1911 में ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, जर्मनी और स्विटज़रलैंड में मनाया गया.

    इसका शताब्दी समारोह 2011 में मनाया गया. तो, तकनीकी रूप से इस साल हम 112वां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने जा रहे हैं.

    अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को औपचारिक मान्यता 1975 में उस वक़्त मिली, जब संयुक्त राष्ट्र ने भी ये जश्न मनाना शुरू कर दिया.

    संयुक्त राष्ट्र ने इसके लिए पहली थीम 1996 में चुनी थी, जिसका नाम ‘गुज़रे हुए वक़्त का जश्न और भविष्य की योजना बनाना’ था.

    आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, समाज में, सियासत में, और आर्थिक क्षेत्र में महिलाओं की तरक़्क़ी का जश्न मनाने का दिन बन चुका है.

    अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पहचान अक्सर जामुनी रंग से होती है क्योंकि इसे ‘इंसाफ़ और सम्मान’ का प्रतीक माना जाता है.

    अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की वेबसाइट के मुताबिक़, जामुनी, हरा और सफ़ेद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रंग हैं.

    वेबसाइट के मुताबिक़, ‘जामुनी रंग इंसाफ़ और सम्मान का प्रतीक है. हरा रंग उम्मीद जगाने वाला है, तो वहीं सफ़ेद रंग शुद्धता की नुमाइंदगी करता है.’

    हां, एक अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस भी है, जो 19 नवंबर को मनाया जाता है.

    अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के आयोजकों के मुताबिक़, ये दिन ‘मर्दों के दुनिया में, अपने परिवारों और समुदायों में सकारात्मक मूल्यों के योगदान’ के जश्न के तौर पर मनाया जाता है और इसका मक़सद पुरुषों के पॉज़िटिव रोल मॉडलों के बारे में दुनिया को बताने, मर्दों की बेहतरी को लेकर जागरूकता फैलाने के साथ-साथ, औरतों और मर्दों के आपसी रिश्तों को सुधारना है.

    • 2024 के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के लिए संयुक्त राष्ट्र की थीम ‘महिलाओं में करें निवेश: समृद्धि में लाएं तेज़ी’ है.

      पिछले दो साल के दौरान अफ़ग़ानिस्तान, ईरान, यूक्रेन और अमेरिकाा जैसे कई देशों में महिलाएं अपने अपने देशों में युद्ध, हिंसा और नीतिगत बदलावों के बीच अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ती रही हैं.

      हालांकि, पिछले कुछ वर्षों के दौरान महिलाओं की स्थिति में सुधार भी आया है. दस साल के संघर्ष के बाद नवंबर 2022 में यूरोपीय संसद ने एक क़ानून पारित किया.

      इससे 2026 तक बाज़ार में सार्वजनिक कारोबार करने वाली कंपनियों के बोर्ड में महिलाओं की अधिक नुमाइंदगी सुनिश्चित हो सकेगी.

      बीते वर्ष (2023 में) क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने भी अपने वैश्विक आयोजनों में महिलाओं को पुरुषों को एक समान प्राइज़ मनी देने का एलान किया.

  • अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की  शुभकामनाएं दी हैं…..
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की भर्ती पेपर लीक मामले में गिरफ़्तार 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों को छह मार्च को कोर्ट में पेश किया गया.

  • कोर्ट के आदेश पर राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को छह दिन की रिमांड मिली है.

  • प्रदेश में पहली बार है जब जॉइनिंग के बाद ट्रेनिंग ले रहे अभियुक्तों को फर्जी तरीके से नौकरी लगने के मामले में गिरफ़्तार किया गया है.

  • यह परीक्षा सितंबर, 2021 में हुई थी.

  • बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 33 अंकों की बढत के साथ 74 हजार 119 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 19 अंक बढकर 22 हजार 494 पर आ गया।
  • ।उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
  • सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  6114 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6420
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 78500
  • मौसम
  • इससे दिन के पारे में 1.5 डिग्री की गिरावट रही। उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  9  डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.