• Tue. Oct 15th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News Thursday 11 January 2024 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur latest News Thursday 11 January 2024 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News Thursday 11 January 2024

Byadmin

Jan 11, 2024
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • दूरसंचार विभाग ने फर्जी इनकमिंग कॉल तथा साइबर अपराध और धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए अभियान शुरू किया है। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे फर्जी कॉल आने पर सतर्क रहें। इन कॉल में लोगों से स्‍टार 4 0 1 हैश दबाने के बाद कोई अज्ञात मोबाइल नम्‍बर डायल करने के लिए कहा जाता है। इसके बाद कॉल सम्‍बन्धित व्‍यक्ति के पास आने वाली कॉल अज्ञात मोबाइल नम्‍बर पर मिलने लगती है और धोखाधडी की संभावना बन जाती है। विभाग ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं से कहा है कि वे अपने ग्राहकों से स्‍टार 4 0 1 हैश डायल नहीं करने को कहें।
  • राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद पेपर लीक मामले में लगातार कार्रवाई जारी है. मुख्यमंत्री ने पेपर लीक मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है. एसआईटी अपना काम कर रही है. इस बीच अब पेपर लीक मामले की जांच में केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी एक्टिव हो गई है. ED ने पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये पांचों अलग-अलग समय में राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए थे. अब ईडी इन पांचों से पूछताछ करेगी. मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजधानी जयपुर में पांच आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.
  • केंद्र सरकार ने गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण- 2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. नई दिल्ली के भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार को राष्ट्रपति  की अध्यक्षता में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण सम्मान समारोह के दौरान जयपुर हेरिटेज नगर निगम और डूंगरपुर नगर परिषद को स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड- 2023 से सम्मानित किया गया है.
  • जयपुर हेरिटेज नगर निगम को 1 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में स्वच्छता के उत्कृष्ट पैमाने प्राप्त करने के लिए और डूंगरपुर नगर परिषद को 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में स्वच्छता के निर्धारित पैमानों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु ये अवार्ड दिए गए हैं.भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, अर्बन 2.0 के अंतर्गत करवाए गए स्वच्छ सर्वेक्षण- 2023 भाग लेने वाले देश भर के स्थानीय निकायों में से स्वच्छता संबंध पैमानों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निकायों को ये राष्ट्रीय पुरस्कार दिए गए हैं.
  • स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में डूंगरपुर जिला प्रदेश के टॉप स्वच्छ शहरो में पहले पायदान पर रहा है. भारत मंडपम् कंवेंशन सेंटर में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान डूंगरपुर को एक लाख से कम आबादी में सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड मिला हैं. वही इसके साथ ही डूंगरपुर को थ्री स्टार रेटिंग देते हुए गार्बेज फ्री सिटी का खिताब मिला है. डूंगरपुर लगातार चौथी बार प्रदेश में स्वच्छता में टॉप पर रहा है.
  • डूंगरपुर मरुधरा के दक्षिण में स्थित एक जनजाति जिले की एक छोटी सी निकाय है. उल्लेखनीय है कि 6 जनवरी की केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्रालय ने स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत गार्बेज फ्री सिटी और खुले में शौच से मुक्त निकाय का खिताब प्राप्त किया था. वहीं 9 जनवरी को स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग के तहत डूंगरपुर निकाय को खिताब हेतु दिल्ली आमंत्रित किया था.

    प्रदेश के 17 हजार 500 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्वामी विवेकानंद की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के मौके पर शुक्रवार (12 जनवरी) को  कॅरियर डे का आयोजन किया जायेगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा  कॅरियर डे के अंतर्गत कॅरियर  मेला के सफल आयोजन के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार कर विभागीय अधिकारियों और संस्था प्रधानों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं।  राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रदेश के सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में इन मेलों से विद्यार्थियों को अपने भविष्य के लिए कॅरियर विकल्पों को तलाशने में मदद मिलेगी। कॅरियर मेलों से विद्यार्थियों को एक ही स्थान पर विभिन्न करियर विकल्प प्रदान करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ‘करियर डे’ के अवसर पर इस विशेष गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विद्यार्थी अलग-अलग इंडस्ट्रीज के विषय विशेषज्ञों के साथ संवाद करेंगे, विभिन्न रोजगारों और व्यवसायों में अपनी भावी भूमिकाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही कॅरियर अवसरों के लिए आवश्यक कौशल और योग्यताओं का ज्ञान अर्जित करेंगे।   प्रदेश के 17 हजार 500 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में  कॅरियर डे के अवसर पर विशेषज्ञों को आमंत्रित कर परामर्श सत्र के लिए करियर जानकारी बूथ स्थापित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त रोजगार, कौशल विकास एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण से संबंधित सरकारी विभागों, स्थानीय महाविद्यालय, एनजीओ एवं अन्य संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर विद्यार्थियों को भविष्य में रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार से बताया जायेगा। साथ ही एलुमनाई नेटवर्किंग, कम्पनी भ्रमण तथा विद्यार्थियों के लिए पोस्टर, रंगोली, पत्र वाचन, क्विज, निबंध लेखन, कविता पाठ आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जायेगी।

    उदयपुर में बेटी आयरा खान की डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद आमिर खान आज दोपहर मुंबई लौट गए। वे 5 जनवरी को बेटी की शादी के लिए उदयपुर आए थे। होटल  में आयरा और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे की बुधवार को शादी हुई। ‘वाओ सेरेमनी’ में दोनों ने एक-दूसरे को हमेशा साथ रहने के वचन दिए और गले लगाया।व्हाइट थीम पर हुई वेडिंग में केवल करीबी लोग ही शामिल हुए।

    उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का आगाज आज बर्ड रेस के साथ हुआ। फेस्टिवल का उद्घाटन समारोह शुक्रवार को होगा। इससे पहले आज पक्षी प्रेमियों ने उदयपुर शहर से निकल कर जिले के दूरराज के क्षेत्रों में जलाशयों पर जाकर पक्षियों को अपने कैमरे में कैद करते हुए उनकी खासियत को जाना और नोट किया।

    नगर निगम की अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के तहत आज शहर के देहलीगेट चौराहा और आसपास में अतिक्रमण हटाए गए। सड़क सीमा में निकले शेड भी तोड़े गए और कुछ ने पहले ही हटा लिए।

  • बम्‍बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 63 अंक बढ़कर 71 हजार सात सौ 21 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 28 अंक उछाल के साथ 21 हजार छह सौ 47 पर बंद हुआ।
  • अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया एक डॉलर की तुलना में 83 रुपये तीन पैसे पर बंद हुआ।
  •  सोना 62 हजार 190 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था। मार्च अनुबंध के लिए चांदी 72 हजार दो सौ 48 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
  • और अंतर्राष्‍ट्रीय बाजारों में ब्रेंट कच्‍चे तेल की कीमत 78 डॉलर 20 सेंट प्रति बैरल पर चल रही थी।
  • ।उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
  • सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5864 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6157
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 77500
  • मौसम
  • मौसम विभाग ने देश के उत्‍तर पश्चिम हिस्‍सों में अगले चार दिन तक घना कोहरा जारी रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। पंजाब, हरियाणा और उत्‍तरप्रदेश के कुछ हिस्‍सों में काफी घना कोहरा रहने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मध्‍यप्रदेश में कल तथा मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले चार दिन तक घना कोहरा रह सकता है। राजस्‍थान, पंजाब और हरियाणा में कहीं कहीं शीत लहर चलने की संभावना है।
  • मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्‍सों में हल्‍की से मध्‍यम वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। तमिलनाडु, पुददुचेरी, केरल, तटीय आन्‍ध्रप्रदेश और कर्नाटक के दक्षिणी अन्‍दरूनी हिस्‍सों में 15 जनवरी तक पूर्वोत्‍तर मॉनसून समाप्‍त होने की संभावना है। कल जम्‍मू कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्‍तान, मुज्‍जफराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्‍की वर्षा और बर्फबारी का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है।
  • राजस्थान में भीषण शीतलहर जारी है। आज लगभग सभी स्थानों पर रात का पारा 8 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। माउंट आबू में शून्‍य से नीचे तीन डिग्री तक पहुंच गया।
  • राजधानी में आज भारी ठंड और सर्द हवाएं चलने से लोगों की सर्दी का समाना करना पड़ रहा है। दोपहर में धूप खिलने से राहत भी मिली। आज का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 18 दशमलव एक डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम पांच दशमलव आठ डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में आमतौर पर आसमान साफ रहने और सुबह के समय कोहरा रहने की संभावना है। इसके अलावा दोपहर में धूप निकलने की भी संभावना व्यक्त की है। कल का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की अनुमान है।
  •  उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  6  डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.