- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- प्रधानमंत्री ने आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किए। उन्होंने भगवान राम पर दुनिया के विभिन्न देशों में जारी डाक टिकटों के संकलन की पुस्तिका भी जारी की।
डाक टिकट के डिजाइन में राम मंदिर, चौपाई- मंगल भवन अमंगल हारी, सूर्य, सरयू नदी तथा मंदिर और मंदिर के आसपास की प्रतिमाओं के चित्र शामिल हैं।
- अयोध्या में राम भक्तों के लिए जगह-जगह पर भंडारे चल रहे हैं। इस वक्त भगवान राम के भक्तों की भारी भीड़ अयोध्या में मौजूद है जो आज और कल दर्शन कर लेना चाहती है क्योंकि 20 से 22 जनवरी तक दर्शन आम लोगों के लिए बंद रहेंगे।
- इस महीने की 22 तारीख को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर केंद्र सरकार के कार्यालय दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे। कार्मिक विभाग ने अपने आदेश में कहा कि कर्मचारियों को समारोह में भाग लेने के लिए यह निर्णय लिया गया है। यह आदेश देशभर के सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर लागू होगा।
- अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो चुका है लेकिन 22 जनवरी के दिन प्राण प्रतिष्ठा का अहम आयोजन है जिसमें प्रधानमंत्री समेत दिग्गज लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. वहीं, पीएम ने अपील की है कि 22 जनवरी के दिन को दिवाली के रूप में मनाया जाए. इसके बाद से लगातार कहा जा रहा है कि 22 जनवरी को छुट्टी है . वहीं अब केंद्र सरकार ने पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है. इसकी सूचना जारी हो गई है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों को सुबह से 2.30 बजे तक छुट्टी दी जाएगी.
लेकिन इसके बाद भी अलग-अलग राज्यों के राज्य सरकार के लिए भी कहा जा रहा है कि पूरी छुट्टी का ऐलान करेंगी. राजस्थान में 22 जनवरी की छुट्टी की जोर शोर से चर्चा है. जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान किया है.
राज्यों में जिस तरह से राज्य सरकार द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां कर रही है. और इसे त्योहार के रूप में मनाने के लिए अपील भी कर रही है. इसके बाद लाजमी है कि लोगों के मन में सवाल है कि 22 जनवरी को आधिकारिक छुट्टी घोषित की जाएगी. हालांकि, 5 राज्यों में छुट्टी की घोषणा हुई है
दूसरे राज्यों में छु्ट्टी का ऐलान होने के बाद राजस्थान में 22 जनवरी को छुट्टी को लेकर काफी सरकार की ओर से राजस्थान में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए कार्यक्रम किये जा रहे हैं. राज्य से अयोध्या के लिए काफी सारे सामान भेजे जा रहे हैं. वहीं आयोजन को लेकर राज्य में लोगों से अपील भी की जा रही है कि इस दिन त्योहार की तरह मनाएं और दिवाली की तरह दीप जलाकर सेलिब्रेट करें. इसके बाद से लोगों में 22 जनवरी को छुट्टी की चर्चा हो रही है. बता दें, अब इस पर आधिकारिक फैसला ले लिया गया है.कि 22 जनवरी को राजस्थान में छुट्टी नहीं रहेगी. हालांकि, इस दिन ड्राई डे घोषित किया गया है. साथ ही राज्य में शराब और मीट की दुकानें बंद रहेगी.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 5 राज्यों की सरकार ने स्कूल में छुट्टी का ऐलान किया है. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गोवा नाम शामिल है. इन राज्यों में स्कूल में छुट्टी का ऐलान किया गया है. लेकिन कर्मचारियों की छुट्टी का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि, गोवा में राज्य के कर्मचारियों की भी छुट्टी होगी.
- अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को उदयपुर में भव्य रूप से मनाया जायेगा। इस दिन को नगर निगम ने दीपावली की तर्ज पर मनाने का फैसला किया है। इसको लेकर गुरुवार को नगर निगम में बैठक आयोजित की। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इसी को लेकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा इस दिवस को भव्य रूप से मनाने का निर्देश दिया है। निर्देश की पालना में गुरुवार को महापौर एवं आयुक्त की अध्यक्षता में नगर निगम प्रशासनिक समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।। बैठक में महापौर ने सभी समिति अध्यक्षों से अपील करते हुए कहा की यह दिन नगर निगम क्षेत्र में भव्य रूप से मनाया जाए।
नगर निगम द्वारा उदयपुर के सभी गेट एवं चौराहे पर भव्य विद्युत सज्जा की जाएगी, साथ ही शहर के सभी प्रमुख मंदिरों पर भी विद्युत सज्जा करवाई जाएगी। नगर निगम द्वारा पूरे शहर में सफाई करवा कर मार्ग के दोनों तरफ रंगीन पट्टी बनाई जाएगी। जिस प्रकार नगर निगम द्वारा दीपावली पर्व पर वृहद स्तर पर शहर में सफाई कार्य करवाए जाते हैं इस तरह 22 जनवरी को भी अयोध्या में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को मनाने हेतु शहर को साफ किया जाएगा।
नगर निगम द्वारा 22 जनवरी को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। सभी चौराहों को रंगीन कपड़ो से आकर्षक डेकोरेट कर रंगीली लाइटों से सजाया जाएगा। इस दौरान शहर के लगभग सभी वार्डों में स्थित प्रमुख मंदिरों को भी साफ करते हुए विद्युत सज्जा की जाएगी। निगम के प्रत्येक वार्ड में वार्ड पार्षदों द्वारा अपने-अपने स्तर पर भव्य आयोजन संपन्न किए जायेंगे।
- शिक्षा मंत्रालय द्वारा घोषित नए दिशानिर्देश के मुताबिक कोचिंग संस्थान 16 साल से कम उम्र के विद्यार्थियों को अपने यहां दाखिल नहीं कर सकेंगे और अच्छे नंबर या रैंक दिलाने की गारंटी जैसे भ्रामक वादे भी नहीं कर सकेंगे. कोचिंग संस्थानों को विनियमित करने के लिए दिशानिर्देश एक कानूनी ढांचे की आवश्यकता को पूरा करने और बेतरतीब तरीके से निजी कोचिंग संस्थानों की बढ़ोतरी को रोकने के लिए हैं. मंत्रालय ने यह दिशानिर्देश विद्यार्थियों की आत्महत्या के बढ़ते मामलों, आग की घटनाओं, कोचिंग संस्थानों में सुविधाओं की कमी के साथ-साथ उनके द्वारा अपनाई जाने वाली शिक्षण पद्धतियों के बारे में सरकार को मिली शिकायतों के बाद तैयार किए हैं.दिशानिर्देश में कहा गया, ‘‘कोई भी कोचिंग संस्थान स्नातक से कम योग्यता वाले शिक्षकों को नियुक्त नहीं करेगा. कोचिंग संस्थान विद्यार्थियों के नामांकन के लिए माता-पिता को भ्रामक वादे या रैंक या अच्छे अंक की गारंटी नहीं दे सकते. संस्थान 16 वर्ष से कम उम्र के छात्रों का नामांकन नहीं कर सकते. विद्यार्थियों का कोचिंग संस्थान में नामांकन माध्यमिक विद्यालय परीक्षा के बाद ही होना चाहिए.” दिशानिर्देश के मुताबिक, ‘‘कोचिंग संस्थान कोचिंग की गुणवत्ता या उसमें दी जाने वाली सुविधाओं या ऐसे कोचिंग संस्थान या उनके संस्थान में पढ़े छात्र द्वारा प्राप्त परिणाम के बारे में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी दावे को लेकर कोई भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित नहीं कर सकते हैं या प्रकाशित नहीं करवा सकते हैं या प्रकाशन में भाग नहीं ले सकते हैं.”
कोचिंग संस्थान किसी भी शिक्षक या ऐसे व्यक्ति की सेवाएं नहीं ले सकते, जो नैतिक कदाचार से जुड़े किसी भी अपराध के लिए दोषी ठहराया गया हो. कोई भी संस्थान तब तक पंजीकृत नहीं होगा जब तक कि उसके पास इन दिशानिर्देशों की आवश्यकता के अनुसार परामर्श प्रणाली न हो. दिशानिर्देश में कहा गया, ‘‘कोचिंग संस्थानों की एक वेबसाइट होगी जिसमें पढ़ाने वाले शिक्षकों (ट्यूटर्स) की योग्यता, पाठ्यक्रम/पाठ्य सामग्री, पूरा होने की अवधि, छात्रावास सुविधाएं और लिए जाने वाले शुल्क का अद्यतन विवरण होगा.”
नए दिशानिर्देशों के अनुसार, विद्यार्थियों पर कड़ी प्रतिस्पर्धा और शैक्षणिक दबाव के कारण कोचिंग संस्थानों को उन्हें तनाव से बचाने के लिए कदम उठाने चाहिए और उन पर अनावश्यक दबाव डाले बिना कक्षाएं संचालित करनी चाहिए. दिशानिर्देश में कहा गया, ‘‘कोचिंग संस्थानों को संकट और तनावपूर्ण स्थितियों में छात्रों को निरंतर सहायता प्रदान करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप के लिए एक तंत्र स्थापित करना चाहिए. सक्षम प्राधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा सकता है कि कोचिंग संस्थान द्वारा एक परामर्श प्रणाली विकसित की जाए जो छात्रों और अभिभावकों के लिए आसानी से उपलब्ध हो.”
दिशानिर्देश में विद्यार्थियों के मानसिक कल्याण को लेकर विस्तृत रूपरेखा पिछले साल कोटा में रिकॉर्ड संख्या में छात्रों की आत्महत्या करने की घटना के बाद आई है. दिशानिर्देश में कहा गया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों का शुल्क पारदर्शी और तार्किक होना चाहिए और वसूले जाने वाले शुल्क की रसीद दी जानी चाहिए. इसमें साफ किया गया है कि अगर छात्र बीच में ही पाठ्यक्रम छोड़ता है तो उसकी बची हुई अवधि की फीस लौटाई जानी चाहिए.
नीति को सशक्त बनाते हुए केंद्र ने सुझाव दिया है कि कोचिंग संस्थनों पर दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाना चाहिए या अत्यधिक शुल्क वसूलने पर उनका पंजीकरण रद्द कर दिया जाना चाहिए. कोचिंग संस्थानों की उचित निगरानी के लिए सरकार ने दिशानिर्देश के प्रभावी होने के तीन महीने के भीतर नए और मौजूदा कोचिंग संस्थानों का पंजीकरण करने का प्रस्ताव किया है. दिशानिर्देश के मुताबिक राज्य सरकार कोचिंग संस्थान की गतिविधियों की निगरानी के लिए जिम्मेदार होंगे.
-
: राजस्थान के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को जयपुर में अपनी पहली कैबिनेट बैठक करते हुए कई अहम फैसले लिए है इस बैठक में आरएएस मेन्स परीक्षा को स्थगित करना, मीसा बंदियों को प्रतिमाह 20 हजार रुपये पेंशन देना, सीबीआई जांच के लिए इजाजत लेने के नियम को खत्म करना जैसे बड़े फैसले लिए गए हैं.
6 जनवरी 2024 से अन्नपूर्णा रसोई योजना में परिवर्तन कराया गया है. पहले इस योजना के तहत 450 ग्राम भोजन उपलब्ध कराया जाता था, जिसे बढ़ाकर अब 600 ग्राम कर दिया गया है. इसके अंदर दाल, चपाती, सब्जी, मिलेट्स और आचार है. पहले जो थाली टोटल 25 रुपये की होती थी, (जिसमें 17 रुपये सरकार की तरफ से दिए जाते थे) उसे बढ़ाकर अब 30 रुपये की कर दी गई है. लेकिन अब 17 के बजाय 22 रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे.
पेपर लीक की रोकथाम के लिए जिस स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया था, उसने काम करना शुरू कर दिया है. उसी तरह राज्य में संगठित अपराधों को नियंत्रण करने के लिए जो एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया गया था, उसने भी काम करना शुरू कर दिया है. चूरू में हथियारबंद लोगों को पकड़ा गया. उसी तरह अब ये नियम बना दिया गया है कि जो कोई भी इस तरह की संगठित अपराधों में शामिल होगा, उनकी प्रॉपर्टीज कहां-कहां इसका ब्योरा भी साथ में होगा, ताकि अवैध प्रॉपर्टी को तुरंत जब्त कर लिया जाए या उसको ढाह दिया जाए.
अब सीबीआई को राजस्थान में अनुसंधान करने के लिए राज्य सरकार की किसी अनुमति की जरूरत नहीं पड़ेगी. इतना ही नहीं, प्रदेश में अवैध खनन को रोकने के लिए खान विभाग, राजस्व, वन, पुलिस और परिवहन विभाग समल्लित होकर जिला कलेक्टर की निगरानी में एक विशेष अभियान चला रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर और लोकसभा सांसद सनी देओल गुरुवार को उदयपुर पहुंचे। महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचने पर फैंस ने उनका वेलकम किया। वे कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से बाहर निकलकर कोड़ियात स्थित होटल के लिए रवाना हो गए। सनी देओल अपनी भांजी की शादी उदयपुर से करने का प्लान कर रहे हैं। इसके लिए यहां वेन्यू देखने आए हैं।
शहर में पर्यटन से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा को लेकर जिला कलक्टर ने गुरूवार शाम को होटल एसोसिएशन, गाइड एसोसिएशन तथा ट्यूर एवं ट्रावेल्स एसोसिएशन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिला कलक्टर ने अवगत कराया कि 22 जनवरी को सुबह 10 बजे नीमच माता रोप-वे का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रस्तावित है।
बैठक में जिला कलक्टर ने उदयपुर शहर और जिले में पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने, पर्यटकों को नए डेस्टिनेशन तक ले जाने की व्यवस्थाओं तथा पर्यटकों को आ रही समस्याओं को लेकर सुझाव मांगे। इस पर प्रतिनिधियों ने मुख्य रूप से यातायात एवं पार्किंग की समस्या का जिक्र करते हुए ओल्ड सिटी में पर्यटकों के वाहनों का दबाव कम करने के लिए रियायती एवं नियंत्रित दर पर रिक्क्षा की सुविधा उपलब्ध कराए जाने का सुझाव दिया। साथ ही चिन्हित स्थलों पर पार्किंग सुविधा के लिए भी आग्रह किया।
- बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज तीन सौ चौदह अंक घटकर इकहत्तर हजार एक सौ सतासी पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक सौ दस अंक घटकर 21 हजार चार सौ 62 पर दर्ज हुआ।
- ।उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
- सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5844 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6136
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 77000 - मौसम
- राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होने के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसका असर दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के राज्यों में भी देखा जा रहा है. राजस्थान की बात करें तो बुधवार को यहां न्यूनतम तापमान गिरकर 4.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. खराब मौसम के कारण लोगों को अपने गंतव्य पर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार, बुधवार को श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री, पिलानी में 5.6 डिग्री, संगरिया में 5.8 डिग्री, सिरोही में 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी जयपुर में यह 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. केंद्र के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. राज्य में कहीं कहीं घना कोहरा छाया रहा। श्रीगंगानगर में ‘शीत दिवस’ दर्ज किया गया. पूर्वी हवाओं के प्रभावी से राज्य के पूर्वी, उत्तरी व पश्चिमी भागों में आने वाले एक या दो दिन घने से अति घना कोहरा छाया रह सकता है. शेखावाटी और आसपास के क्षेत्रों में आने वाले दो-तीन दिन न्यूनतम तापमान कई स्थानों पर चार डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, सुबह आसमान साफ रहने और घने से बहुत घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया गया है. इस बार कुछ जगहों पर घना कोहरा होने की भी खबरें मिल रही हैं, जिस कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से प्रस्थान करने वाली कई उड़ानों में देरी हुई है.
कोहरे के कारण खराब दृश्यता के बीच कई ट्रेनों के विलंबित होने के कारण यात्रियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इंतजार करते देखा गया. एक यात्री ने बताया, ‘मैं केरल जा रहा हूं. मेरी ट्रेन, केरल एक्सप्रेस, निर्धारित समय से पांच घंटे देरी से है.’ इस बीच कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल जारी है.
इससे पहले सोमवार को, राजस्थान के श्री गंगानगर, पटियाला, अंबाला, चंडीगढ़, पालम, सफदरजंग (नई दिल्ली), बरेली, लखनऊ, बहराईच, वाराणसी, प्रयागराज और तेजपुर में इस सर्दी के मौसम में पहली बार दृश्यता ‘शून्य’ दर्ज की गई थी. इस बीच, शहर में कोहरे की घनी चादर छाए रहने के कारण लोगों को अलाव के पास बैठे देखा गया. रहीमाली नाम के एक व्यक्ति ने बताया, ‘हम खुद को ठंड के मौसम से बचाने के लिए अलाव के पास बैठते हैं. जनवरी की शुरुआत से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है.’
- मौसम में बदलाव के कारण शहर के दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ का असर कमज़ोर पड़ने के कारण दिन के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है, जबकि न्यूनतम तापमान लगातार बढ़ रहा है। इस जनवरी अब तक एक बार भी शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे नहीं गया है।बीती रात का तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसमें 3.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। दरअसल, उत्तरी भारत से आ रही सर्द हवाओं ने फिर से ठिठुरा दिया है। जबकि कुछ दिनों से सर्दी से राहत थी। हालांकि तापमान में उतार- चढ़ाव का दौर बना हुआ है।
गुरुवार को उदयपुर में सुबह से आसमान साफ रहा और पूरे दिन धूप खिली रही। इससे दिन में सर्दी से राहत मिली। अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ हुआ। इसमें 1.9 डिग्री की बढ़त हुई। इधर, शाम ढलने पर ठंड का असर बढ़ गया और रात तक सर्दी के तेवर तीखे हो गए।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी दो दिन उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं मध्यम दर्जे के कोहरा का असर देखने को मिल सकता है। शेष अधिकांश भागों में आसमान साफ रहने से दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।
- उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…