• Tue. Oct 15th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News Thursday 29 August 2024 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur latest News Thursday 29 August 2024 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News Thursday 29 August 2024

Byadmin

Aug 29, 2024
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • दिल्‍ली और निकटवर्ती क्षेत्रों में आज सुबह रिक्‍टर पैमाने पर पांच दशमलव सात तीव्रता का भूंकप महसूस किया गया। राष्‍ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्‍तान में था। भूकंप में किसी तरह के जान माल के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है।
  • गुजरात में हो रही भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग का कहना है कि खतरा अभी टला नहीं है। अगले दो दिन प्रदेश पर भारी रह सकते हैं। खासकर सौराष्ट्र-कच्छ के जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना है।
  • सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग-यूपीएससी को स्वैच्छिक आधार पर उम्मीदवारों की पहचान प्रमाणित करने के लिए आधार आधारित सत्‍यापन की अनुमति दे दी है। पंजीकरण के समय और परीक्षाओं और भर्ती के विभिन्न चरणों के दौरान यह सत्‍यापन किया जा सकता है।

  •  प्रदेश में एक सितंबर से 25 अक्टूबर तक सड़क मेंटीनेंस कैंपेन चलाया जाएगा टूटी-फूटी सड़कें  जल्द चमकेगी , ठेकेदारों को गारंटी देनी होगी ,  वीडियोग्राफी भी  करानी होगी
  • भीलवाड़ा में मंदिर के बाहर पशु अवशेष फेंकने वाला गिरफ्तार, 500 CCTV और पुलिस की 8 टीमों की मदद से दबोचा गया
  • राजसमंद के कुंवारिया के डूमखेड़ा गांव में दो मकानों में दिनदहाड़े लूट,बाइक सवार दो लोग महिलाओं के नाक कान और गले में पहने आभूषण छीनकर फरार हुए
  • दरीबा माइंस में दबने से दो मजदूरों की मौत, मजदूर यूनियन का प्रदर्शन
  • पैरालंपिक खेलों का कल फ्रांस की राजधानी पेरिस में शानदार आगाज हुआ। एक सौ 67 देशों का प्रतिनिधित्‍व करने वाले कुल चार हजार चार सौ पैरालिंपिक खिलाडियों ने चैंप्‍स एलिसीज से प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड तक मार्च किया। भारतीय दल का नेतृत्‍व तोक्‍यो 2020 के स्‍वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाडी सुमित अंतिल और विश्‍व रिकॉर्ड धारक टेबिल टेनिस खिलाडी भाग्‍यश्री जाधव ने किया। खेलों के इस संस्‍करण में कुल 84 भारतीय पैरा-एथलीट प्रतिस्‍पर्धा करेंगे। पैरालिंपिक खेलों के इतिहास में भारत के खिलाडियों का यह अबतक का सबसे बडा दल है। भारत कुल 22 खेलों में से 12 खेलों में स्‍पर्धा करेगा।
  • कृष्‍णा नागर बैडमिंटन में पुरूषों के सिंगल्‍स खिताब के लिए खेलेंगे। जबकि अवनि लेखरा और मनीष नरवाल निशानेबाजी में निशाना साधेंगे। आज से भारतीय खिलाडी तीरंदाजी, साइक्लिंग, ताइक्‍वांडो, तैराकी और टेबिल टेनिस में प्रतिस्‍पर्धा करेंगे। एथलेटिक्‍स स्‍पर्धा की शुरूआत कल से होगी। इसमें 38 भारतीय एथलीट भागीदारी करेंगे। लोगों की नजरें भाला फेंक खिलाडी सुमित अंतिल और टेबिल टेनिस खिलाडी भाविना पटेल पर होंगी। पेरिस पैरालिंपिक्‍स समापन समारोह के साथ 9 सितंबर को संपन्‍न होगा।

     

    भारत के ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश और आर. प्रज्ञानानंद ने अमरीका के सेंट लुईस में सिंक्‍यूफील्‍ड कप-2024 के दौरान लगातार आठवीं बाजी ड्रॉ खेली।आठवें दौर में विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर गुकेश ने 23 चालों के बाद हॉलैंड के अनीश गिरी के साथ और प्रज्ञानानंद तथा स्थानीय खिलाड़ी फाबियानो करुआना के साथ 28 चाल के बाद बाजी ड्रा रखी।

     सेंसेक्स ने  82,285 और निफ्टी ने 25,192 का नया ऑलटाइम हाई बनाया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 349 अंक की तेजी के साथ 82,134 के स्तर पर बंद हुआ।वहीं, निफ्टी में भी 99 अंक की तेजी रही और ये 25,151 के स्तर पर बंद हुआ।
  •  मौसम
  •  आज उत्तर और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है, और अगले 24 घंटों के दौरान इसके दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तटों के करीब पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने का अनुमान है। पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी मध्य अरब सागर, गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र के तटों पर कल तक मछुआरों को न जाने की सलाह दी गई है। दिल्ली और उसके आसपास के कई हिस्सों में रात भर मध्यम से भारी बारिश हुई। वर्षा से कई क्षेत्रों में जलभराव के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ है।उदयपुर में सुबह से रिमझिम बारिश का दौर:बावलवाड़ा में डेढ़ इंच बरसात, फतहसागर 6 फीट तो पिछोला का जलस्तर 9 फीट
  • उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  22  डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.