- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- लोकसभा ने लोक परीक्षा कदाचार रोकथाम विधेयक-2024 पारित कर दिया है। इस विधेयक के जरिए लोक परीक्षाओं में अनुचित व्यवहारों पर रोक लगाना है। लोक परीक्षा का अर्थ संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे भर्ती बोर्ड, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी तथा केन्द्र सरकारों के विभागों की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं से हैं।इसका उद्देश्य परीक्षाओं में अनुचित व्यवहार को लेकर किसी तरह की सांठगांठ या षड्यंत्र पर रोक लगाना है। अनुचित व्यवहार में प्रश्न पत्र या उत्तर पुस्तिका तक अनधिकृत रूप से पहुंच, लोक परीक्षा के दौरान किसी उम्मीदवार की सहायता करना, कम्प्यूटर नेटवर्क के साथ छेडछाड, फर्जी परीक्षा आयोजित करना, फर्जी प्रवेश पत्र और नियुक्ति पत्र जारी करना शामिल है।
इस विधेयक के अंतर्गत उम्मीदवार पर कार्रवाई का प्रावधान नहीं है। उम्मीदवार पर कार्रवाई संबंधित लोक परीक्षा प्राधिकरण के मौजूदा प्रशासनिक प्रावधानों के अंतर्गत ही होगी। इस विधेयक के अंतर्गत अपराध होने पर 3 से 10 साल तक की सजा तथा 10 लाख से एक करोड रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। इस विधेयक के अंतर्गत सभी अपराध संज्ञेय और गैर शमनीय होंगे तथा इन पर कोई जमानत नहीं मिलेगी।
विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए कार्मिक राज्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उम्मीदवार इस विधेयक के दायरे में नहीं आएंगे और उन्हें उत्पीडन से सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह विधेयक उन लोगों के लिए है जो परीक्षा की प्रक्रिया में बाधा डालते हैं या व्यवस्था को धोखा देने की कोशिश करते हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार सहकारी संघवाद की भावना का अनुसरण करती और विधेयक के जरिए प्रणाली को केन्द्रीकृत करने की कोई कोशिश नहीं है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के जरिए परीक्षाओं को धीरे-धीरे और अधिक क्षेत्रीय भाषाओं में कराये जाने पर बल दिया जाएगा। डॉ. सिंह ने कहा कि विधेयक का उद्देश्य लोक परीक्षा प्रणाली में अधिक पारदर्शिता, निष्पक्षता और विश्वसनीयता लाना है। साथ ही सभी उम्मीदवारों के लिए समान अवसर उपलब्ध कराना है।
- केन्द्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री ने आज नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर भारत चावल ब्रैंड का शुभारंभ किया। इस उद्देश्य लोगों को रियायती दरों पर चावल उपलब्ध कराना है।चावल 29 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर 5 किलोग्राम और 10 किलोग्राम पैक में उपलब्ध होंगे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के अंतर्गत 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। सरकार ने इस योजना को और 5 वर्ष के लिए बढ़ा दिया हैं। इस योजना के जरिए गरीब परिवारों की हर महीने 1 हजार 500 रुपये से लेकर 2 हजार रुपये तक की बचत हो रही है।कार्यक्रम के दौरान चावल वाले वाहनों को रवाना भी किया। भारत खाद्य निगम-एफसीआई पहले चरण में राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ-नैफेड तथा राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्त संघ के साथ-साथ केन्द्रीय भंडार को 5 लाख मीट्रिक टन चावल उपलब्ध कराएगा। यह एजेंसियां इस चावल के 5 किलोग्राम और 10 किलोग्राम के पैकेट बनाकर अपनी दुकानों से भारत चावल ब्रैंड के नाम से बेचेंगी। यह चावल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर भी बेचा जाएगा।
-
ईरान ने भारत को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अब ईरान जाने वाले भारतीय पर्यटकों को वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी। ईरान दूतावास ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि 4 फरवरी से लागू होने वाली नई नीति के साथ भारतीय पर्यटकों को ईरान जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं है। दूतावास ने एक बयान में कहा कि सामान्य पासपोर्ट रखने वाले व्यक्तियों को हर छह महीने में एक बार बिना वीजा के ईरान में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। इस दौरान वह अधिकतम 15 दिन वहां पर सकेगा। यह भी स्पष्ट किया गया कि 15 दिन की समय अवधि नहीं बढ़ाई जा सकती।वीजा-मुक्त प्रवेश केवल पर्यटन उद्देश्यों के लिए ईरान में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों पर लागू होता है। व्यवसाय या शैक्षिक उद्देश्यों के लिए ईरान जाने वाले भारतीयों को संबंधित श्रेणियों के तहत वीजा के लिए आवेदन करना होगा। जो लोग छह महीने की समय अवधि के भीतर एक से अधिक बार ईरान जाना चाहते हैं, उन्हें वीजा प्राप्त करना होगा।
- वैलेंटाइन वीक’ कल यानी की 7 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. कल से अगले 7 दिनों तक लगातार अलग-अलग डे का सेलिब्रेशन होगा.7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक Valentine Week का पहला दिन रोज डे होता है. दूसरा प्रपोज डे, तीसरा चॉकलेट डे, चौथा दिन टेडी बियर डे, पांचवां दिन प्रॉमिस डे, छठा दिन हग गे, सातवां दिन किस डे और आखिरी आठवां दिन वैलेंटाइन डे होता है. प्रेमी युगल और कपल्स इस वीक के सभी दिनों को सेलिब्रेट करते हैं.
- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा मंगलवार को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा की डेटशीट जारी की गई.
प्रोग्रामर (सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 27 अक्टूबर 2024 को किया जाना प्रस्तावित है. संस्कृत शिक्षा विभाग के पदों हेतु प्राध्यापक-विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 17 नवंबर से 21 नवंबर 2024 तक एवं वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 28 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक किया जाना प्रस्तावित है. परीक्षाओं का पुरा कार्यक्रम समय से जारी कर दिया जाएगा.
पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती-2019
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग) भर्ती 2019 के पदों हेतु इंटरव्यू का दसवां चरण 12 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा. अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर तय समय पर अपलोड कर दिए जाएंगे.
- दसवें चरण में 378 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा. इंटरव्यू के समय अभ्यर्थी को अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ अवश्य लाएं जाने को कहा है अगर दस्तावेज पूरी नहीं हुई तो अभ्यर्थी को साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा.कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती-2023
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) भर्ती-2023 के पदों के लिए इंटरव्यू का प्रथम चरण 27 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा. अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिए जाएंगे. प्रथम चरण में 108 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा.
साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को समस्त मूल प्रमाण-पत्र, विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर दो प्रतियों में भरकर मय मूल प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा, ऐसा न करने पर इंटरव्यू से वंचित कर दिया जाएगा.
-
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को 3 विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा दिनांक जारी की गई। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि प्रोग्रामर (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 27 अक्टूबर 2024 को किया जाना प्रस्तावित है। संस्कृत शिक्षा विभाग के पदों हेतु प्राध्यापक-विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 17 नवंबर से 21 नवंबर 2024 तक एवं वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 28 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक किया जाना प्रस्तावित है।
उक्त परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथासमय जारी कर दिया जाएगा।
-
उदयपुर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में होटल की नवनिर्मित बिल्डिंग में मंगलवार को आग लग गई। आग बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर रखे केमिकल ड्रम में लगी थी। आग लगते ही ऊपर काले धुएं का गुबार उठने लगा। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। धूंआ उठते देख आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई।
-
जिम्मेदार विभागों की तैयारी और मुस्तैदी परखने के लिए उदयपुर के भुवाणा स्थित मॉल में मंगलवार को मॉक ड्र्रिल हुई। जिम्मेदार विभागों को यह सूचना मिली थी कि मॉल में आगजनी की बड़ी घटना हुई और उसमें जानमाल की भी हानि हुई है।
-
उदयपुर शहर के आरके सर्कल से पहले पुलां में पेट्रोल पंप से सटी सड़क सीमा में हो रहे निर्माण को उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने मंगलवार को शिकायत मिलते ही तोड़ दिया।
- बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 455 अंक बढ़कर 72 हजार 186 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 158 अंक चढकर 21 हजार 929 पर पहुंच गया।
- ।उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
- सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5879 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6173
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 76000 - मौसम
- जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी के मद्देनजर अधिकारियों ने मंगलवार को हिमस्खलन की चेतावनी जारी की। अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से अगले 24 घंटों में अनावश्यक आवाजाही से बचने का भी अनुरोध किया है।इससे पहले, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज से कश्मीर में मौसम में सुधार की भविष्यवाणी की थी। 40 दिनों की हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बाद, जम्मू-कश्मीर में अभी भी शीतलहर का प्रकोप जारी है।हाल ही में, श्रीनगर हवाई अड्डे पर मौजूदा खराब मौसम की स्थिति के कारण लगभग सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। अधिकारियों के अनुसार, मौसम की स्थिति के कारण, जम्मू के रामबन जिले में भूस्खलन के कारण 270 किलोमीटर लंबे महत्वपूर्ण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी लगभग चार घंटे तक रुका रहा।
रामसू-बनिहाल-श्रीनगर मार्ग पर भारी बर्फबारी हुई, जिससे माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा प्रभावित हुई। इसके अलावा, पुंछ, राजौरी, किश्तवाड़, डोडा और रियासी के ऊपरी इलाकों सहित कई अन्य क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई।
- कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश के बाद रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। दो दिन से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में लगातार धूप निकल रही है। लेकिन मौसम विभाग के अनुमान मुताबिक मंगलवार रात से तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी दर्ज होनी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा मंगलवार देर शाम से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने का अनुमान है, जो कि अगले तीन दिन तक बनी रहेंगी। मौसम का यह बदलाव अगले तीन दिन तक बना रहेगा। विभाग के अनुमान के मुताबिक मुताबिक शुक्रवार सुबह तक उत्तर भारत के मैदानी इलाके शीतलहर की चपेट में रह सकते हैं।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मंगलवार की शाम से पश्चिमी उत्तर भारत के हिस्से में तेज हवाओं के साथ तापमान गिरना शुरू होगा। वैज्ञानिकों के मुताबिक पहाड़ों पर गिरी हुई बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों की ओर बहने वाली हवाओं की रफ्तार बढ़ रही है। पहाड़ी इलाकों से मैदानी इलाकों में बहने वाली हवाओं की गति 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की रहने वाली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में खास तौर से पश्चिमी उत्तर भारत के हिस्से में इन हवाओं से तापमान में कमी दर्ज हो सकती है।
- डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…