• Tue. Oct 15th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News Tuesday 09 January 2024 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur latest News Tuesday 09January 2024 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News Tuesday 09 January 2024

Byadmin

Jan 9, 2024
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • राष्‍ट्रपति ने आज राष्‍ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम में राष्‍ट्रीय खेल और साहसिक पुरस्‍कार 2023 प्रदान किए हैं। क्रिकेट खिलाडी मोहम्‍मद शमी, शतरंज खिलाडी आर. वैशाली, तीरंदाज ओजस प्रवीण देवताले और अदिती गोपीचंद स्‍वामी, गोल्‍फर दीक्षा डागर, कबड्डी खिलाडी पवन कुमार और ऋतु नेगी उन खिलाडियों में शामिल है जिन्‍हें अर्जुन पुरस्‍कार प्रदान किया गया है। इनके अलावा हॉकी खिलाडी कृष्‍ण बहादुर पाठक और पी सुशीला चानू, खो-खो खिलाडी नसरीन, लॉन बाल्‍स खिलाडी पिंकी, निशानेबाज ऐश्‍वर्य प्रताप सिंह और एशा सिंह, स्‍क्‍वैश खिलाडी हरिंदर पाल सिंह संधू, टेबल टेनिस खिलाडी आहिका मुखर्जी, पहलवान सुनील कुमार और अंतिम, वुशू खिलाडी एन रोशीबिना देवी, दृष्टिहीन क्रिकेटर इल्‍लूरी अजय कुमार रेड्डी, पैरा तीरंदाज शीतल देवी और पैरा केनोइंग खिलाडी प्राची यादव को भी अर्जुन पुरस्‍कार दिए गए हैं।

     

    कुश्‍ती के प्रशिक्षक ललित कुमार, शतरंज के प्रशिक्षक आर बी रमेश, पैरा ए‍थलेटिक्‍स प्रशिक्षक महावीर प्रसाद सैनी, हॉकी के प्रशिक्षक शिवेन्‍द्र सिंह और अन्‍य प्रशिक्षकों को द्रोणाचार्य पुरस्‍कार प्रदान किए गए। बैडमिंटन के लिए मंजूषा कंवर, हॉकी में विनीत कुमार शर्मा और कबड्डी में कविता सिल्‍वाराज को खेलों में जीवन भर की उपलब्धि के लिए ध्‍यानचंद पुरस्‍कार दिए गए।

     

    समारोह में बेंगलुरू के जैन सम विश्‍वविद्यालय और ओडिसा खनन निगम लिमिटेड को राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार दिए गए। इस अवसर पर साहसिक पुरस्‍कार 2023 भी प्रदान किए गए।

  • राष्ट्रपति भवन में सोमवार को आयोजित भव्य खेल पुरस्कार समारोह में राजस्थान की दिव्यकृति सिंह को अर्जुन पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया।  राजस्थान की दिव्यकृति सिंह को घुड़सवारी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। दिव्यकृति अर्जुन पुरस्कार पाने वाली पहली महिला घुड़सवार हैं। दिव्यकृति सिंह (ड्रेसेज टीम) ने चीन में आयोजित 19वें एशियाई खेलों में देश को गोल्ड मेडल दिलाया था। भारतीय घुड़सवार (ड्रेसेज टीम) की सदस्य दिव्यकृति सिंह राजस्थान की बेटी हैं। देश के लिए गोल्ड लाने वाली दिव्यकृति सिंह अर्जुन अवॉर्ड पाने वाली पहली महिला घुड़सवार हैं।
  • उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति  द्वारा सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य सम्मान समारोह के दौरान खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड 2023, द्रोणाचार्य अवार्ड 2023, अर्जुन अवार्ड 2023, ध्यानचंद अवार्ड 2023, तेनजिंग नॉर्वे नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2022 और मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी 2023 को विभिन्न खेल हस्तियों को प्रदान किया।
  • मध्‍य जापान में आज भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। इसकी तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 6 मापी गई। फिलहाल इस कारण सुनामी की कोई चेतावनी नहीं दी गई है।मध्‍य जापान में इस वर्ष पहली जनवरी को भी 7.5 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था। जिसमें 200 से अधिक लोग मारे गये थे और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थी।
  • केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण  ने भ्रामक विज्ञापन के लिए 31 कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी किया; 9 कोचिंग संस्थानों पर जुर्माना भी लगाया है। ऐसा पाया गया है कि कुछ संस्थान सफल उम्मीदवारों से जुड़ी महत्‍वपूर्ण जानकारी जानबूझकर चुराकर उपभोक्ताओं को भ्रमित कर रहे थे।केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण-सीसीपीए ने भ्रामक विज्ञापन के लिए 31 कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी किया है। प्राधिकरण ने नौ कोचिंग संस्‍थानों पर जुर्माना भी लगाया है। ऐसा पाया गया है कि कुछ संस्‍थान सफल उम्‍मीदवारों के पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम की अवधि और जमा की गई फीस से जुड़ी महत्‍वपूर्ण जानकारी जानबूझकर चुराकर उपभोक्ताओं को भ्रमित कर रहे थे। प्राधिकरण ने ये भी पाया कि कुछ कोचिंग संस्थान बिना किसी सत्‍यापित साक्ष्‍य के शत-प्रतिशत चुने जाने और नौकरी की गारंटी जैसे दावे भी कर रहे थे।

    केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने कोचिंग क्षेत्र में भ्रमित विज्ञापनों के संदर्भ में दिशा-निर्देश तैयार करने के लिए गठित समिति की आज पहली बैठक आयोजित की। इसमें दिशा-निर्देशों के मसौदे पर चर्चा की गई। प्राधिकरण के मुख्‍य आयुक्‍त  ने कहा कि ये दिशा-निर्देश ऑनलाईन या किसी अन्‍य माध्‍यम से पढा रहे सभी कोचिंग संस्‍थानों पर लागू होंगे। दिशा-निर्देशों में यह भी प्रावधान रखा गया है कि कोई भी कोचिंग संस्‍थान सफलता की दर या किसी अन्‍य तरीके से भ्रमित करने वाली पद्धतियों के बारे में झूठे दावे नहीं करेंगे।

  • बाज़ार में प्रोसेस्ड और अल्ट्रा प्रोसेस्ड पैकेट वाले खाने की भरमार है. ऐसे में किसी भी इंसान के लिए इतने सारे विकल्पों में से एक सही विकल्प चुनना आसान नहीं है.

    चर्चित मेडिकल जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, देश के शहरी और ग्रामीण इलाक़ों में ली जा रही कुल कैलोरी का औसतन 10 फ़ीसदी अल्ट्रा प्रोसेस्ड फ़ूड के ज़रिए पहुंच रहा है.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत में प्रोसेस्ड फ़ूड का खुदरा बाज़ार 2021 में 2535 अरब रुपये तक पहुँच चुका था.

    वहीं, मार्केट रीसर्च कंपनी यूरोमॉनिटर के डेटाबेस के मुताबिक़, भारत में अल्ट्रा प्रोसेस्ड फ़ूड की बिक्री में छोटे किराना दुकान के विक्रेता सबसे आगे हैं.

    साल 2021 के आँकड़े बताते हैं कि नमकीन स्नैक्स की सबसे ज़्यादा बिक्री स्वतंत्र छोटे किराना विक्रेताओं की ओर से ही की गई.

    पिछले दो दशक से भारत में नॉन कम्यूनिकेबल डिज़ीज, जैसे कि मोटापा, हाइपरटेंशन, मधुमेह से पीड़ित लोगों की संख्या बहुत ज़्यादा बढ़ी है और इसका कारण पैक्ड प्रोसेस्ड फ़ूड है, जिसका चलन शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाक़ों में भी बढ़ा है.’पिछले कई सालों में लोगों के रहन-सहन में बदलाव आया है. इन वर्षों में पैक्ड प्रोसेस्ड खाना हमारे जीवन का हिस्सा बनता चला गया. ये खाना  तुरंत ऊर्जा तो देता है लेकिन इसमें पोषक तत्वों की कमी होती है. इन चीज़ों में मीठा, नमक और एम्पटी कैलरी की मात्रा ज़्यादा होती है.’’एम्पटी कैलरी उन खाद्य पदार्थों से मिलती है, जिन खानों में पोषक तत्व न के बराबर होते हैं.फ़ूड सेफ़्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (पैकेजिंग और लेबलिंग) रेगुलेशन, 2011 के मुताबिक़, भारत में बिकने वाले हर प्री-पैक्ड प्रोसेस्ड फ़ूड के पैकेट पर उसके पौष्टिक तत्वों की पूरी जानकारी होनी चाहिए.

    एफ़एसएसएआई का मानना है कि ये जानकारी उपभोक्ता को कोई भी खाने का पैकेट ख़रीदने से पहले एक जागरूक फ़ैसला लेने में मदद करती है.दरअसल, ये इसलिए ज़रूरी है क्योंकि पैकेज्ड फ़ूड इंडस्ट्री पर ये आरोप लगते रहे हैं कि वो ऐसे खाद्य पदार्थों को बढ़ावा देती है, जिनमें चीनी, नमक, वसा (फ़ैट) की मात्रा तय सीमा से बहुत ज़्यादा रहती है.

    औसतन एक इंसान कोई भी खाने का पैकेट ख़रीदने से पहले 7 से 8 सेकेंड लगाता है. हमें इन 7 से 8 सेकेंड में पढ़े जाने वाला एक ऐसा फ़्रंट ऑफ़ पैक लेबल बनाना होगा, जो स्पष्ट तौर पर समझा पाए कि हम उसे ख़रीदें या नहीं.”

    ”इसमें दो चीज़ें हैं- पहली तो वो आसानी से समझ आनी चाहिए और दूसरी वो साइन लैंग्वेज में हो. हमें अपने देश की विविधता को ध्यान में रख कर फ़्रंट ऑफ़ पैक लेबलिंग का चयन करना होगा.”

    ”पीछे की गई लेबलिंग को बहुत कम लोग पढ़ते हैं. दूसरा, कंपनी आपको सही जानकारी नहीं देती है. वो ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करती है, जो आम लोगों की समझ से बाहर है. इसे  कहते हैं ‘हाइडिंग इन प्लेन साइट’ यानी सीधे-सीधे चीज़ों को छिपा देना.”

    “दरअसल, दिक़्क़त इसमें नहीं कि खाने की चीज़ों में क्या है, दिक़्क़त इसमें है कि इन लोगों ने खाने की इन चीज़ों के साथ क्या किया है. कोई भी पैकेट खरीदें या अपना खाना चुनें तो तीन चीज़ों को ध्यान में रखें-

    • खाद्य पदार्थ ऐसा हो जो गट यानी आंतों का ख़्याल रखे. आपके लिवर यानी कलेजे की रक्षा करे और आपके दिमाग़ को ताक़त दे.
    • गट या आंतों को ठीक रखने के लिए खाद्य पदार्थ में रफ़ेज की मात्रा पर्याप्त हो.
    • लिवर को चीनी और कैडमियम से बचाएं. जिन चीज़ों में चीनी होती है, वो आपके लिवर पर असर डालती हैं और इसलिए आप देखेंगे कि अब बहुत से लोगों में फ़ैटी लिवर की समस्या रहती है.
    • दिमाग़ के लिए ओमेगा 3 फ़ैटी एसिड की बहुत ज़रूरत है, ये उन चीज़ों में होना चाहिए.

    सलाह ये रहेगी कि जिनमें इन तीनों में से कुछ भी नहीं है, उसे बिलकुल ना खरीदें.”

    अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को आयोजित राम मंदिर उद्घाटन समारोह की भव्य तैयारियां की जा रही है. रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री सहित लगभग 6,000 से अधिक वीआईपी मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (16-22 जनवरी) का पूरा कार्यक्रम साझा किया है. 16 जनवरी को पूजा का पहला दिन होगा. इस दिन रामलला के विग्रह अधिवास का अनुष्ठान होगा. वहीं 17 जनवरी को रामलला का अयोध्या में नगर भ्रमण कराया जाएगा. हालांकि सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर मंदिर ट्रस्ट ने ये कार्यक्रम रद्द कर दिया है. नगर भ्रमण के बजाय अब राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के अंदर ही प्रतिमा के भ्रमण की व्यवस्था की जाएगी.

    वहीं 18 जनवरी यानी तीसरे दिन मंडप प्रवेश पूजन, वास्तु पूजन और गणेश पूजन कराया जाएगा. 19 जनवरी को अग्निकुंड स्थापना और नवग्रह पूजन कराया जाएगा. जबकि 20 जनवरी को 81 कलशों के जल से गर्भ गृह का शुद्धिकरण होगा. 21 जनवरी को 121 कलशों से रामलला का स्नान और विशेष पूजन होगा. वहीं आख़िरी दिन यानी 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी.

    मंदिर ट्रस्ट द्वारा आमंत्रित किए जाने वाले लोगों की सूची में 6,000 से अधिक लोग हैं, जिनमें जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों को आमंत्रित किया है. अंतरिक्ष अन्वेषण से लेकर कला तक और कुछ भूले-बिसरे आदिवासियों से लेकर वास्तुकारों तक. इसके अलावा, आमंत्रित लोगों में से कुछ प्रमुख नाम हैं. कई अन्य लोग भी हैं, जिन्होंने अपने जीवन में छाप छोड़ी है.”

    22 जनवरी को राम मंदिर में भव्य ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए अयोध्या को सजाया जा रहा है. ट्रस्ट ने देश भर से 4,000 संतों और विदेश से 50 मेहमानों को भी आमंत्रित किया है.

    प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम और देवी सीता की भूमिका निभाने वाले कलाकारों  को भी समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है.राम मंदिर आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 50 कारसेवकों के परिवार के सदस्यों को भी समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है.

    गर्भगृह के बांयी ओर व परकोटे के बगल में कुल मिलाकर दो कपाट लगाए गए। एक सप्ताह के भीतर भूतल के सभी 14 स्वर्ण जड़ित कपाट लगा दिए जाएंगे। 15 जनवरी तक हरहाल में भूतल की तैयारी को अंतिम स्पर्श दिया जाना है। राम मंदिर के तीनों तल को मिलाकर कुल 44 कपाट लगाए जाने हैं। इसमें भूतल पर 18 कपाट हैं लेकिन 14 कपाट स्वर्ण मंडित होंगे।

    रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के बीच मंगलवार को बहुप्रतिक्षित पल आ गया और मंदिर के भूतल में स्वर्ण मंडित कपाट लगाने का क्रम प्रारंभ हो गया। शाम तक दो कपाट लगाए जा सके हैं। हालांकि अभी गर्भगृह के मुख्य द्वार पर स्वर्ण मंडित कपाट नहीं लगाया जा सका।

    गर्भगृह के बांयी ओर व परकोटे के बगल में कुल मिलाकर दो कपाट लगाए गए। एक सप्ताह के भीतर भूतल के सभी 14 स्वर्ण जड़ित कपाट लगा दिए जाएंगे। 15 जनवरी तक हरहाल में भूतल की तैयारी को अंतिम स्पर्श दिया जाना है।

    राम मंदिर के तीनों तल को मिलाकर कुल 44 कपाट लगाए जाने हैं। इसमें भूतल पर 18 कपाट हैं, लेकिन 14 कपाट स्वर्ण मंडित होंगे। महाराष्ट्र की सागौन की लकड़ी से ये कपाट तैयार किए गए।

    बाद में इन पर चढाने के लिए सोने की पत्तल तैयार की गई। कारीगरों का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर कपाट लगा दिया जाएगा। एलएंडटी के निदेशक बीके मेहता ने बताया कि स्वर्ण मंडित कपाट लगाना शुरू हो गया है।

    हाल ही में प्रधानमंत्री ने लक्षद्वीप का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने लक्षद्वीप यात्रा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.  उन्होंने देशवासियों से लक्षद्वीप की यात्रा करने का आग्रह किया. हालांकि, इस बीच मालदीव के कुछ नेताओं की टिप्पणी के चलते मालदीव और लक्षद्वीप को लेकर विवाद बढ़ गया. सोशल मीडिया पर एक तरफ बॉयकॉट मालदीव ट्रेंड  करने लगा. तो वहीं, दूसरी ओर लोग लक्षद्वीप की तस्वीरें शेयर करते हुए इसकी खूबसूरत और सुंदरता की जमकर तारीफ करने लग गए.

    हालांकि,  इस सब के बीच मालदीव टूरिज्म को तगड़ा झटका लगने वाला है, क्योंकि इस विवाद के चलते लगातार लोग अपनी मालदीव ट्रिप को कैंसिल कर रहे हैं. ऐसे में लोग मालदीव की बजाय लक्षद्वीप   Trip) को तरहीज दे रहे हैं. भारतीयों ने अब तक मालदीव के लिए 10,500 होटल बुकिंग और 5,520 फ्लाइट टिकट कैंसिल  कर दिए हैं.

    सोशल मीडिया पर भी लोग मालदीव के इस बयान के बाद लगातार अपनी ट्रिप कैंसिल करने को लेकर पोस्ट शेयर कर रहे हैं..  मालदीव में सबसे अधिक भारत से ही टूरिस्ट पहुंचते हैं. अगर भारतीय पर्यटकों ने मालदीव जाना छोड़ दिया तो इससे मालदीव टूरिज्म पर गहरा असर पड़ेगा.ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग प्लेटफ़ॉर्म ईजमाईट्रिप ने भी इस विवाद के बाद सख्त रुख अपनाया है. भारत-मालदीव में विवाद के बीच ‘ईजमाईट्रिप’ ने  कहा कि भारत के साथ ‘एकजुटता’ दिखाने करने के लिए उसकी वेबसाइट ने मालदीव के लिए सभी फ्लाइट बुकिंग पर रोक लगा दी है.

    मालदीव के पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में 2.03 लाख से अधिक भारतीयों ने इस द्वीपीय देश की यात्रा की.साल 2022 में यह संख्या 2.4 लाख से अधिक थी और 2021 में 2.11 लाख से अधिक भारतीयों ने मालदीव की यात्रा की.वहीं,  प्रधानमंत्री  के केंद्र शासित प्रदेश का दौरा  करने के बाद लक्षद्वीप भारतीयों का पसंदीदा डेस्टिनेशन बनकर उभरा है. मेकमाईट्रिप ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के लक्षद्वीप जाने के बाद से उसके प्लेटफ़ॉर्म  पर लक्ष्यद्वीप के बारे में सर्च  3,400 प्रतिशत बढ़ गई है.

    मंगलवार को उदयपुर के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री  ने कहा कि उनकी सरकार पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच करवाएगी और दोषियों को सजा दिलावाएगी.

    प्रधानमंत्री  ने अटल सेतु का एक वीडियो शेयर किया है. देश का सबसे लंबा समुद्र से गुजरने वाला ब्रिज मुंबई में तैयार है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री  12 जनवरी 2024 को करेंगे

    विश्व हिन्दी दिवस 10 जनवरी पर बधाई और शुभकामनाए …..

    कोटड़ा के बेकरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाइवे पर खोखरिया नाल सुरंग के समीप मंगलवार अपराह्न एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।राजसमंद जिले के निवासी तीन युवक कार से पिंडवाड़ा की तरफ जा रहे थे। अचानक खोखरिया नाल सुरंग के समीप कार की रफ्तार तेज होने की वजह से कार अनियंत्रित हो गई और रोड के बीच बने डिवाइडर से जाकर टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कार की फाटक टूट जाने से दोनों युवक 50 फीट गहरी खाई में गिर गए। हादसे में  निवासी सेमा, राजसमंद एवं    निवासी कुंभलगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके नाम-पते की जानकारी नहीं मिल पाई ।हादसे के बाद पिंडवाड़ा-उदयपुर हाइवे पर आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलते ही थानाधिकारी, हाइवे पेट्रोलिंग टीम , 108 एंबुलेंस व हाइवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए उदयपुर रेफर कर दिया।पुलिस ने दोनों शवों को 108 की मदद से बेकरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

     नए साल के पहले दिन से ही उदयपुर शहर में लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।  नगर निगम के अतिक्रमण के खिलाफ यह मुहिम मंगलवार को भी जारी रही। उदयपुर शहर के टाउन हॉल के सामने नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से सरकारी रोड पर बनाई गई सीढ़ियों को तोडा वहीं सड़क किनारे अवैध रूप से चाय के ठेले लगाए हुए हैं। ठेलो को ज़ब्त करते हुए दुकानदारों को हिदायत दी है। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस जाब्ता भी मौके पर तैनात रहा

     थाईलैंड के फूलों से उदयपुर का  होटल सजा,  सोशल मीडिया पर आमिर खान के दामाद नूपुर शिखरे के लुंगी डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में पजामा पार्टी हो रही है जिसमें आयरा खान नाइट सूट पहने नजर आईं तो वहीं नुपुर शिखरे ने लुंगी पहनी और अपने दोस्तों के साथ डांस किया। आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने बॉयफ्रेंड नूपुर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज कर चुकी हैं और अभी शादी के फंक्शन उदयपुर में जारी हैं और 10 जनवरी को हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करेंगे।
  • बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 31 अंक बढ़कर 71,386 पर बंद हुआ। उधर, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 32 अंक चढ़कर 21,545 दर्ज हुआ।
  • ।उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
  • सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5884 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6168
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 78000
  • मौसम
  • हरियाणा, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान शीत लहर जारी रह सकती है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान व्यक्त किया है। चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तरी मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार, सिक्किम, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले तीन दिनों के दौरान घना कोहरा छाए रहने की आशंका है।

    मौसम कार्यालय ने अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में हल्की से मध्यम बारिश तथा तमिलनाडु और केरल में कुछ स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना व्यक्त की है।

  • दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश से उत्तरी गुजरात और पश्चिम मध्य प्रदेश तक बनी ट्रफ रेखा के कारण छिटपुट बारिश हुई है। पूर्वी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। समान तीव्रता और फैलाव के साथ और अधिक बारिश होने की संभावना है। शीतकालीन वर्षा का दायरा भी बढ़ सकता है और यह महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों को भी कवर कर सकता है।

    मध्य क्षेत्र के ऊपर बने प्रतिचक्रवात और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों से ढलानों पर आने वाली उत्तरी धारा के कारण और हवाओं के अभिसरण के कारण कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश हुई है। जबकि कोटा और ग्वालियर जैसी जगहों पर 20 मिमी और 23 मिमी बारिश के साथ मध्यम बारिश दर्ज की गई।

    जयपुर, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, अलीगढ़, बरेली, हरदोई और कानपुर में हल्की बारिश दर्ज की गई। कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश देखी गई। रत्नागिरी, महाबलेश्वर, पुणे, शोलापुर और सतारा में हल्की बारिश हुई।

    परिणामी ट्रफ रेखा दक्षिण की ओर थोड़ी सी शिफ्ट के साथ वर्षा बेल्ट को खींचती हुई बनी रहेगी। दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बेमौसम बारिश होने की संभावना है। मध्य प्रदेश से, ये बौछारें पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिक घुसपैठ करेंगी, जिससे बड़े पैमाने पर बारिश होगी।

    उज्जैन, इंदौर, धार, खरगोन क्षेत्र में बारिश होने की उम्मीद है और आगरा, मथुरा, अलीगढ़, एटा, बदांयू, हाथरस, फिरोजाबाद और बरेली को कवर करते हुए उत्तर प्रदेश तक पहुंच जाएगी। कल इन भागों में बारिश रुक जाएगी और मौसम की स्थिति में सुधार होगा।

    हालाँकि, महाराष्ट्र में बारिश एक दिन और रुकेगी और एक दिन बाद ही कम होगी। महाराष्ट्र में संभावित स्थानों पर बेमौसम लेकिन स्वागत योग्य बारिश होगी।  दहानू, रत्नागिरी, महाबलेश्वर, जलगांव, नासिक, पुणे, अहमदनगर, धुले, अकोला, अमरावती, बुलढाणा, कोल्हापुर, शोलापुर, सांगली, सतारा और आसपास।

    11 जनवरी से पूरे क्षेत्र में व्यापक और सामान्य मंजूरी मिलने की उम्मीद है। अगले एक सप्ताह या उससे भी अधिक समय तक आसमान साफ ​​रहने और अच्छी-खासी धूप निकलने की संभावना है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से देर रात और सुबह के समय कोहरे के कारण संवेदनशील रहेंगे। बारिश का दौर थमने के बाद क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है।

  • तमिलनाडु के तटीय हिस्सों जो लगातार भारी बारिश से जूझ रहे थे, उन हिस्सों में कल से बारिश में राहत मिली है।

    श्रीलंका से उत्तरी तमिलनाडु तक बनी एक ट्रफ रेखा के सहयोग से मौसमी गतिविधि शुरू हुई। इसके अलावा भूमध्यरेखीय क्षेत्र में एक चक्रवाती परिसंचरण था, जो इस ट्रफ को सक्रिय कर रहा था। इस सिस्टम के पश्चिम की ओर खिसकने औरकमजोर पड़ने के कारण पिछले 24 घंटों में स्थितियों में अपेक्षाकृत सुधार हुआ है।

    इस क्षेत्र में बारिश और गरज के साथ बौछारें ज्यादातर 11 जनवरी को और उसके बाद सप्ताह के बाकी दिनों में या उससे भी आगे तक जारी रहेंगी। 11 से 18 जनवरी 2024 के बीच तमिलनाडु और केरल में सबसे कम मौसम गतिविधि होने की उम्मीद है।

    राष्ट्रीय राजधानी  Delhi  में मंगलवार की सुबह न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि शहर के कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा छाया रहा. . मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण दिल्ली आने वाली या शहर से गुजरने वाली 16 ट्रेनें मंगलवार को देरी से चल रही हैं.

     

    राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच बीते चौबीस घंटे में अनेक इलाकों में बारिश हुई. राज्य के कई हिस्सों में घने कोहरे व शीत लहर का दौर भी जारी है.

  • उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  12  डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.