• Thu. Sep 12th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News Tuesday 27 August 2024 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur latest News Tuesday 27 August 2024 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News Tuesday 27 August 2024

Byadmin

Aug 27, 2024
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरणएफएसएसएआई ने हाल ही में जारी अपना परामर्श वापस लिया हैजिसमें खाद्य व्यवसायों को पैकेजिंग पर से -1 और -2 प्रकार के दूध और उससे बने उत्पादों के दावों को हटाने का निर्देश दिया गया था। अब खाद्य व्यवसायों के संचालक -1 और -2 प्रकार के दूध के दावों के साथ अपने उत्पादों को बेचना और विपणन करना जारी रख सकते हैं
  • पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार को 2 अलग-अलग हमलों में हथियारबंद हमलावरों ने कम से कम 40 लोगों की हत्या कर दी थी। पहली घटना में बलूचिस्तान के मूसाखेल जिले में बंदूकधारियों ने बसों से यात्रियों को उतारकर और उनके पहचान पत्र देखने के बाद पंजाब प्रांत के कम से कम 23 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। एक अन्य हमले में बलूचिस्तान के कलात जिले में बंदूकधारियों ने चार पुलिस अधिकारियों समेत कम से कम 11 लोगों की हत्या कर दी गयी। कलात राजधानी क्वेटा से करीब 150 किलोमीटर दक्षिण में स्थिति है और बलूच कबीलों का इलाके में दबदबा है। बलूचिस्तान, पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है लेकिन अन्य प्रांतों से अधिक संसाधन होने के बावजूद यह सबसे कम विकसित है। बीएलए और अन्य बलूच अलगाववादियों ने क्षेत्र में काम कर रहे पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांत के लोगों पर हमले तेज कर दिए हैं।
  •  आयकर विभाग ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख 31 जुलाई 2024 तय की गई थी।  लेकिन, अभी भी कई करदाताओं ने आईटीआर फाइल नहीं किया है। करदाता पेनल्टी का भुगतान करके रिटर्न फाइल कर सकते हैं।  लेट से रिटर्न फाइल करने पर पेनल्टी के साथ ब्याज भी लगता है। अगर 31 जुलाई 2024 तक रिटर्न फाइल नहीं किया है तो आप 31 दिसंबर 2024 तक रिटर्न फाइल कर सकते हैं।इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 234एफ के तहत करदाता को पेनल्टी देनी होती है। जिन टैक्सपेयर की इनकम 5 लाख रुपये से कम हैं उन्हें 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा। वहीं 5 लाख से ज्यादा सालाना इनकम वाले करदाता को 5,000 रुपये की पेनल्टी देनी होती है। इसके अलावा आयकर अधिनियम की धारा 234ए के तहत टैक्सपेयर को टैक्स पर इंटरेस्ट भी देना होता है।
  • मुंबई में ‘दही हांडी’ उत्सव के दौरान बहुमंजिला पिरामिड बनाने वाले कुल 41 ‘गोविंदा’ घायल हो गए हैंं। ये सभी गोविंदा मटकी फोड़ने के लिए ऊपर चढ़े थे, इस दौरान ये तेजी से नीचे गिरे और घायल हो गए। घायल गोविंदाओं को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी और निजी अस्पतालों में ले जाया गया है। 41 घायल गोविंदाओं में से आठ अस्पताल में भर्ती हैं, 26 का इलाज ओपीडी में चल रहा है और सात गोविंदाओं को आवश्यक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है
  • भर्ती कार्यालय (मुख्यालय), जयपुर  द्वारा जिला स्टेडियम, सीकर, सांवली मार्ग, सीकर में 02 सितम्बर से 11 सितम्बर 2024  तक वर्ष 2024-25 के लिए मुख्यालय भर्ती क्षेत्र राजस्थान की तीसरी सेना भर्ती रैली आयोजित की जायेगी |  यह रैली जयपुर, जयपुर ग्रामीण, सीकर, दुदू और नीम का थाना  जिलों के लियें होगी |
  •  इस रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंस/एसकेटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वी पास और 10वी पास) श्रेणियों के लिये कॉमन एंट्रेन्स एग्जाम 2024 में शामिल हुए पांच हजार से अधिक अभ्यर्थियों को कोल अप जारी किया गया है |  इसके अलावा,  सिपाही फार्म, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायता की क्षेत्रीय श्रेणी की भर्ती  रैली 10 सितम्बर 2024 को और धार्मिक शिक्षक जे सि ओ की केन्द्रीय श्रेणी की भर्ती रैली 11 सितम्बर 2024  को निर्धारित है | इन श्रेणियों के लिए दो सौ से अधिक अभ्यर्थियों को काल अप जारी किया गया है तदनुसार, उम्मीदवारों को सलाह दी गयी है कि वह दलाली गतिविधियों का शिकार न बनें या फर्जी प्रवेश का सहारा न लें | यह भी सलाह दी जाती है कि उम्मीदवारों को अपनी योग्यता दस्तावेज सिविल प्रशिक्षण अकादमियों या दलालों को नहीं  सौंपने चाहिए  और केवल मांगे जाने पर ही भर्ती कर्मचारियों को दस्तावेज सौंपने चाहिए |  विस्तृत  जानकारी और सहायता के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की वे ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट देखे  या भर्ती कार्यालय (मुख्यालय), जयपुर से संपर्क करें |

    भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के दूसरे दिन भी कई आयोजन होंगे। उदयपुर शहर के जगदीश मंदिर में नंद महोत्सव की तैयारियां चल रही है। शाम को अस्थल मंदिर में जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इससे पहले देर रात तक जगदीश मंदिर में भक्तों ने भगवान के दर्शन कर जयकारा लगाया

    दूसरी बार महीला गोविंदाओ की टीम,जगदीश चौक में पुरुषों को टक्कर देगी
  • उदयपुर केंद्रीय कारागार में  जन्माष्टमी कार्यक्रम हुआ
  • पति पत्नी के बिच हँसी मजाक में   पति ने चलाई ब्लेड  गुस्से में हुआ हादसा अस्पताल में भर्ती
  • खेरवाड़ा के बावलवाड़ा गांव में तेज बारिश के चलते केलुपोश मकान गिरने  से एक व्यक्ति की मौत
  • राजसमंद के देवगढ़ लसानी  में दाता का देव एनिकट में तीन बच्च डूबे एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम कल से  रेस्क्यू कर रही थी,रेस्क्यू टीम ने डूबे तीनों बच्चों को  बाहर निकाला ,डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित किया ,
  • उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी ने स्थगित की गई परीक्षाओं की नई तिथि घोषित कर दी गई है। इसमें बीबीए, बीकॉम और बीए एलएलबी की परीक्षाएं 28 अगस्त से शुरू होंगी। वहीं, एम.ए. और बीएड की परीक्षाएं 3 सितंबर से होंगी।
  • गोगा_नवमी’ की शुभकामनाएं।
  •  भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का सत्र मिलाजुला रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी हुई जबकि लार्जकैप सपाट बंद हुए।कारोबार के अंत में सेंसेक्स 13.65 अंक की मामूली बढ़त के साथ 81,711 अंक और निफ्टी सात अंक चढ़कर 25,017 अंक पर बंद हुआ।
  • मौसम
  • मौसम विभाग ने आज दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तरी गुजरात और दक्षिणी राजस्थान के कुछ स्थानों पर मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है। विभाग ने कल तक कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, झारखंड और बिहार में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा का भी अनुमान व्‍यक्‍त किया है। इस बीच, मौसम विभाग ने इस महीने की 30 तारीख तक गुजरात, उत्तरी महाराष्ट्र के तटों और पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी मध्य अरब सागर में समुद्र की स्थिति खराब होने का अनुमान लगाया है, मछुआरों को इस दौरान समुद्र में जाने से बचने की सलाह दी गयी है।
  • उदयपुर में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट
  • :घर ढहने से 1 की मौत,
  • सांडोल माता एनीकट लबालब,
  • उदयपुर में  बारिश का दौर जारी हैं।। लगातार बारिश का दौर जारी रहने के बाद झीलों में पानी की आवक   हैं। उदयपुर शहर से लेकर गांवों तक रात-दिन रिमझिम और बीच—बीच में तेज बारिश का दौर जारी रहा इससे तापमान में गिरावट आ गई
  •  लगातार हो रही बारिश के बाद सीसारमा 5 फिट चल रही
  • उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  22  डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.