- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- आज महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा-सुमन …
- बलिदान, लोगों की सेवा करने और राष्ट्र के प्रति उनके सपनों को पूरा करने के लिए सभी को प्रेरित करता है।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 2 मिनट का सामूहिक मौन रखा गया। जिला कलक्ट्रेट परिसर में सुबह 11 बजे से 11 बजकर 02 मिनट तक अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
- दो फरवरी से हरियाणा के फरीदाबाद जिले में लगने वाले 37वां सूरजकुंड शिल्प मेला की तैयारियां पूरी हो गई है। इस बार मेले का थीम राज्य गुजरात होगा, और सांस्कृतिक भागीदार पूर्वोत्तर (अष्ट लक्ष्मी) होगा। राष्ट्रपति मेला उद्घाटन करेंगी। यह मेला 2 फरवरी से शुरू होकर 18 फरवरी तक चलेगा। इस साल मेले में देश-विदेश की कला और संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा। इसके साथ ही कलाकार लोकनृत्य और गायन से दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि मेले में 50 देशों के लगभग 800 लोगों ने हस्तशिल्प और लोक कलाओं का प्रदर्शन करने के लिए पंजीकरण कराया है।
- पाकिस्तान में गोपनीय सूचना के उल्लंघन के मामले में विशेष अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री को आज 10 साल जेल की सजा सुनाई। इस मामले में पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के उपाध्यक्ष को भी 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है।यह मामला एक गुप्त राजनयिक दस्तावेज़ से संबंधित है। स्थानीय मीडिया के अनुसार यह सज़ा उस समय सुनाई गई है जब पाकिस्तान में 8 फरवरी को होने वाले चुनाव नजदीक आ रहे हैं।
-
‘द फ़ेसबुक’. ये 20 साल पुरानी बात है जब मार्क ज़करबर्ग ने अपने चंद दोस्तों के साथ इसे लॉन्च किया था.
दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्क प्लेटफ़ॉर्म को तब से दर्जनों बार रिडिजाइन किया जा चुका है.
लेकिन, इसका मक़सद वही है, लोगों को ऑनलाइन कनेक्ट करना यानी उनके बीच संपर्क बनाना और विज्ञापन के जरिए पैसों का पहाड़ खड़ा करना.
फ़ेसबुक की शुरुआत को 20 साल हो गए हैं. .फ़ेसबुक की शुरुआत के पहले ‘माइस्पेस’ जैसे सोशल नेटवर्क मौजूद थे लेकिन मार्क ज़करबर्ग की साइट ने साल 2004 में लॉन्च होने के साथ ही रफ़्तार पकड़ ली और साबित किया कि इस किस्म की ऑनलाइन साइट किस तरह दबदबा बना सकती है.
एक साल से कम वक़्त में फ़ेसबुक के 10 लाख यूजर्स थे. चार साल के अंदर इसने माइस्पेस को पीछे छोड़ दिया. इस तरक्की के पीछे, फ़ेसबुक की कई ख़ूबियों की भूमिका थी, जैसे कि फ़ोटो में लोगों का ‘टैग’ करने का विकल्प देना.
नाइट आउट के वक़्त डिजिटल कैमरा का साथ होना, तमाम तस्वीरों में अपने दोस्तों को ‘टैग करना’, 2000 के दशक के आखिरी सालों में टीनएज़र्स के ज़िंदगी का हिस्सा था. शुरुआती यूजर्स को लगातार फीड बदलना भी लुभाता था.
साल 2012 आते आते फ़ेसबुक के एक अरब से ज़्यादा यूजर्स हो चुके थे. साल 2021 के आखिरी महीनों में पहली बार फ़ेसबुक के एक्टिव यूजर्स की संख्या 1.92 अरब तक गिर गई. अगर इसे छोड़ दें तो बाकी वक़्त ये प्लेटफ़ॉर्म लगातार बढ़ता ही रहा है.
ये दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्क साइट है और इसने ऑनलाइन सोशल एक्टिविटी के नए युग का दरवाज़ा खोला है.फ़ेसबुक ने साबित किया कि हमारी पसंद और नापसंद की जानकारी जुटाना, बहुत फ़ायदे की बात है.
फ़ेसबुक की बेशुमार कामयाबी के जरिए सोशल नेटवर्क बनाया और तकनीकी साम्राज्य खड़ा कर लिया. यूजर्स की संख्या और इसके जरिए मिली ताक़त अतुलनीय है.
ये देखना दिलचस्प होगा कि दुनिया भर में मौजूद इस सोशल नेटवर्क साइट का भविष्य कैसा रहता है.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा शनिवार, 03 फरवरी को संविदा नर्स सीधी भर्ती परीक्षा एवं संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सीधी भर्ती परीक्षा एवं रविवार, 04 फरवरी को कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित होगी।बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र की दोहिती और सनी-बॉबी देओल की भांजी डॉ. निकिता चौधरी की आज रात संगीत सेरेमनी है । सेरेमनी को लेकर होटल में लाइटिंग और साउंड सिस्टम लगाया गया है। सेरेमनी में देओल फैमिली की स्पेशल परफोर्मेंस रहेगी। दोपहर में हल्दी की रस्म पूरी हुई। देओल फैमिली ने इस पल को खुशी से सेलिब्रेट किया। इससे पहले सोमवार को मेहंदी की रस्म हुई थी।होटल की फूलों और लाइटिंग से डेकोरेट किया गया है।
- बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 802 अंक घटकर 71,140 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 216 अंक गिरकर 21,522 दर्ज हुआ।
- ।उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
- सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5904 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6199
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 78000 - मौसम
- भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले एक सप्ताह में तीन पश्चिमी-विक्षोभ तेजी से पश्चिमोत्तर भारत को प्रभावित कर सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार इनके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले सात दिनों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
विभाग ने यह भी कहा गया है कि कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों में कहीं कहीं भारी वर्षा और हिमपात की संभावना है। वहीं, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिम बंगाल, हिमालय के तराई क्षेत्रों और सिक्किम में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है।
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि उत्तर भारत में अगले दो से तीन दिनों तक घने कोहरे की स्थित बनी रहेगी। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमोत्तर राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार और ओडिशा में कु्छ जगहों पर आज भी तड़के घना कोहरा छाया रहा। अमृतसर, पटियाला, अंबाला, गंगानगर और वाराणसी में दृश्यता 25 मीटर और दिल्ली में 50 मीटर दर्ज की गयी।
उत्तराखंड और ओडिशा में भी घने कोहरे की स्थित कल तक बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ क्षेत्रों में आज और कल कड़ाके की ठंड जारी रह सकती है। यह भी बताया गया है कि देश के बहुत से भागों में अगले चार से पांच दिनों तक धुंध और कोहरे की स्थित बनी रहेगी, लेकिन शीतलहर का प्रकोप नहीं होने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमोत्तर, मध्य और पूर्वी भारत के बहुत से भागों में अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है।
- उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…