- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट लेकर….
- टोक्यो पैरालंपिक खेलों का शानदार समारोह के साथ समापन हुआ टोक्यो पैरालंपिक खेलों के आखिरी दिन भारत ने बैडमिंटन में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।भारत 19 पदक जीतकर 24वें स्थान पर रहा अगले पैरालंपिक पेरिस में होंगे कोरोना प्रोटोकॉल के साथ आज समापन समारोह बड़ी सादगी से हुआ समारोह में देश की ओर से 11 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया इन खेलों में 163 देशों के लगभग 4500 खिलाड़ियों ने 22 किलो और 540 स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश की बैडमिंटन को पहली बार पैरालंपिक में शामिल किया गया भारत के 7 खिलाड़ियों ने अलग-अलग वर्गों में भाग लिया और 4 पदक अपने नाम किए इन खेलों में भारत में 5 स्वर्ण 8 रजत और 6 कांस्य पदक सहित कुल 19 पदक जीते।
- महामहिम राष्ट्रपति ने आज शिक्षक दिवस के मौके पर 44 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया इस अवसर पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने शिक्षक के रूप में अमिट छाप छोड़ी है श्रेष्ठ शिक्षकों को इस दौरान वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया पुरस्कार प्राप्त करने वाले हर शिक्षक के बारे में लघु चित्र भी दिखाया गया पुरस्कृत होने वाले शिक्षक प्रसन्न नजर आए।
- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दर्जनों महिलाओं ने काम करने के अपने अधिकार भावी सरकार में अपनी भूमिका और तालिबान के साथ बातचीत में शामिल होने की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
- देश में टीकाकरण अभियान जारी है अब तक 68 करोड लोगों को टीका लग चुका है तो ऐसे में जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें रिस्क है इसलिए अधिक से अधिक लोग जो पात्र हैं वैक्सीन लगवाएं।
- कई देशों के पोस्ट कोविड-19 सिंड्रोम आठ 9 महीने तक देखने को मिला लोगों की अलग-अलग समस्याएं रखें इसलिए कोविड-19 से ठीक होने के बाद बहुत ध्यान रखना है पहले की तरह सामान्य जिंदगी जिले में वक्त लगेगा खाने पीने का ध्यान रखें और तुरंत हैवी एक्सरसाइज ना शुरू करें।
- चित्तौड़ जिले के मंगलवार थाना क्षेत्र में आज एक तालाब में नहाने के दौरान 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई यह 8 से 12 वर्ष की उम्र के थे अचानक पैर फिसलने से वे गहरे पानी में चले गए यह 6 बच्चे थे जिनमें से एक बच्चा बाहर आने में सफल हो गया बच्चों को बचाने के लिए ग्रामीण हुए तालाब में कूदे और उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
- पर्यटन आजीविका का आधार है पर शुद्ध जल की उपलब्धता जीने का अधिकार है इसलिए जल स्त्रोतों को अतिक्रमण करने वाले कार्य नहीं किए जाने चाहिए यह विचार झील संरक्षण समिति के रविवार को आयोजित संवाद में रखे थे इससे पूर्व श्रमदान कर क्षेत्र से कचरा निकाला गया।
- udaipur.
Total Positive- 00
Total Sample- 894
Total positive till now…….56389
Cured ……..55634
Discharged…..55634
Home isolation…….01
Total active are……..01
Death————754 - मनोरंजन जगत से…..
- सायरा बानो पिछले दिनों तबीयत खराब होने के चलते आईसीयू में भर्ती हुई थी वे अब आईसीयू से बाहर आ गई है।
- देश भर में आज शिक्षक दिवस मनाया गया शिक्षकों को समर्पित इस दिन हम अपने शिक्षकों को याद करते है शिक्षकों का हमारे जीवन में बड़ा ही महत्वपूर्ण स्थान होता है।
इस मौके पर ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर मां हेमा मालिनी को विश करते हुए अपने बचपन की एक तस्वीर साझा की और स्पेशल नोट साझा किया मैंने नॉलेज एथिक्स और डिसिप्लिन आप से सीखा है आप हमेशा एक आशीर्वाद के रूप में है मेरी मां मेरी पहली टीचर फैंस इसे बहुत पसंद कर रहे हैं और कई अच्छे कमेंट कर रहे हैं। - हिंदी फिल्मों में टीचर की खास भूमिका वाली फिल्म में भी काफी लोकप्रिय रही है इनमें शामिल है फिल्म चुपके चुपके परिचय इम्तिहान 3 ईडियट्स सुपर थर्टी आदि।
- मौसम
आज शहर में मौसम शुष्क रहा और तापमान में बढ़ोतरी रही
पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ……
Udaipur Latest News Udaipur Latest News 05 SEPTEMBER 2021| उदयपुर की ताजा खबर News 05 SEPTEMBER 2021 | उदयपुर की ताजा खबर News 05 SEPTEMBER 2021
