• Fri. Mar 29th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News Udaipur Latest News 16 OCTOBER उदयपुर की ताजा खबर News 16 OCTOBER 2021 | उदयपुर की ताजा खबर News 16 OCTOBER 2021

Byadmin

Oct 16, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • अमेरिका पूर्ण टीकाकरण करा चुके विदेशी नागरिकों के लिए 8 नवंबर से यात्रा प्रतिबंध हटा लेगा 8 नवंबर से भारत सहित यूरोप के 26 देशों से हवाई मार्ग से आने वाले और कोविड-19 वैक्सीन की पूरी डोज ले चुके यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सीमा मार्ग से गैर जरूरी यात्रियों के प्रवेश पर मार्च 2020 से प्रतिबंध जारी है।
  • हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा शुरू होने के साथ ही 1 सप्ताह के पर्व पर दशहरा मेला की शुरुआत हो गई है पूरी कुल्लू घाटी अगले 7 दिनों तक ढोल नगाड़ों और आध्यात्मिक संगीत से गूंजती रहेगी श्रद्धालु इस दौरान शिविरों में रहेंगे कुल्लू दशहरे को 1972 में अंतरराष्ट्रीय महोत्सव घोषित किया गया था श्रद्धालुओं की 200 से अधिक पालकी और हजारों अनुयायी इस महोत्सव में भाग ले रहे हैं।
  • पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह पिछले 3 दिनों से दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती हैं उन्हें डेंगू होने की पुष्टि हुई है। उनके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है ।।
  • सरकार ने चार्टर्ड विमानों से विदेशी पर्यटकों को देश में आने की अनुमति दी है 15 अक्टूबर से गृह मंत्रालय ने ऐसे विदेशियों को नया पर्यटक वीजा देना शुरू कर दिया है मंत्रालय के अनुसार विमानों और लैंडिंग केंद्रों पर पर्यटकों को स्वास्थ्य मंत्रालय से अधिसूचित कोविड-19 मानकों का पालन करना होगा।
  • आज विश्व खाद्य दिवस है 1945 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन की स्थापना हुई थी 1981 से यह दिवस विभिन्न विषयों के साथ मनाया जाता है ताकि खाद्य सुरक्षा के महत्व को लेकर हम जागरूक हो सके इस वर्ष की थीम है- हमारे भविष्य के लिए हमारी कार्रवाई बेहतर उत्पादन बेहतर पोषण बेहतर पर्यावरण और बेहतर जीवन ।
  • भारत में कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित एक गीत आज जारी किया गया जिसे कैलाश खेर ने गाया है।
  • मालदीव के माले में दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ चैंपियनशिप के फाइनल में आज भारत का मुकाबला नेपाल से है।
  • लद्दाख में लगातार आज दूसरे दिन न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज हुआ मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में लेह मनाली राजमार्ग दर्रे पर मध्यम वर्षा या हिमपात की आशंका जताई है और ऊंचाई वाले इलाकों में भी हल्की बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है।
  • राज्य में नियोजित किए गए कोविड-19 हेल्थ कंसलटेंट और कोविड-19 स्वास्थ्य सहायकों की सेवाएं डेंगू मलेरिया और अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम में भी ली जाएगी इस बारे में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं इन सहायकों को मौसमी और असंचारी रोगों से संबंधित सर्वे और डोर टू डोर दवा वितरण के लिए भी कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
  • भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार वल्लभनगर उपचुनाव के दौरान 80 वर्ष के वरिष्ठ पीडब्ल्यूडी वोटर्स और कोविड-19 पॉजिटिव मतदाता घर से ही वोट दे सकेंगे इस संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से संबंधित कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया ताकि कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित ना रहे। जानकारी के अनुसार 80 वर्ष के बुजुर्ग पीडब्ल्यूडी वोटर्स और कोविड-19 पॉजिटिव मतदाताओं को पोस्टल बैलट से मतदान करवाने के संबंध में 1 से 6 अक्टूबर तक आवेदन प्राप्त किए गए इस दौरान प्राप्त लगभग 12:00 सौ आवेदनों में से 1060 आवेदन पात्र पाए गए जो पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
  • 17 अक्टूबर 2021 को उदयपुर शहर में   इन संस्थानों पर COVISHIELD और COVAXIN लगाई जाएगी ।
  • सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर online booking और onspot registration द्वारा वैक्सीन लगाई जाएगी ।
  • ? केवल COVISHIELD के सेशन (इन वैक्सीनेशन केंद्रों पर केवल COVISHIELD वैक्सीन लगेगी)
  • 1. न्यू ओपीडी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज कैंपस साइट 1
    2. न्यू ओपीडी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज कैंपस साइट 2
    3. न्यू ओपीडी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज कैंपस साइट 3
    4. सैटेलाइट हॉस्पिटल से. 6 हिरण मगरी
    5. जिला अस्पताल चांदपोल
  • ? यहाँ COVISHIELD और COVAXIN दोनों उपलब्ध है
  • 1. यूपीएचसी फतेहपुरा
    2. यूपीएचसी धानमंडी
    3. यूपीएचसी जगदीश चौक
    4. यूपीएचसी माँछला मगरा
    5.सिटी डिस्पेंसरी सूरजपोल
    6. एग्रो ट्रेड टॉवर, यूपीएचसी कृषि मंडी के सामने
    7. यूपीएचसी आयड
    8. यूपीएचसी प्रतापनगर
    9. यूपीएचसी भोपालपुरा
    10. यूपीएचसी पुलिस लाइन
    11. यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 14 गोवर्धन विलास
    12. यूपीएचसी चित्रकूट नगर
    13.यूसीएचसी भुवाना
    14.यूपीएचसी मादड़ी
    15. अटल सभागार हिरण मगरी से. 4
    16. मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी
    17. अरवाना मॉल, हाथीपोल
  • नोट- ONLINE BOOKING की आवश्यकता नही है, किसी भी सत्र पर आप ONSPOT REGISTRATION द्वारा भी वैक्सीन लगवा सकते है ।
  • मनोरंजन जगत से….
  • पंजाबी फिल्म हौसला रख ने रिलीज होते ही पंजाबी फिल्म की ओपनिंग के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं और पहले दिन बंपर ओपनिंग करते हुए शानदार कमाई दी फिल्म में शहनाज गिल और दिलजीत दोसांज मुख्य भूमिकाओं में है।
  • बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए बनी फिल्मे अब ओटीटी पर रिलीज हो रही है इन्हीं में शामिल हुई है बतौर निर्देशक सुजीत सरकार की सरदार उधम पर बनाई फिल्म। इस फिल्म में रिसर्च आर्ट डायरेक्शन सिनेमैटोग्राफी उम्दा है लेकिन पटकथा और बुनावट में बड़ी समस्या है विकी कौशल ने अपनी तरफ से मेहनत पूरी की है लेकिन निर्देशक शायद कमर्शियल सिनेमा की कहानियां आर्ट सिनेमा की तरह बनाना चाह रहे है और यही चूक हो रही है अल्प अवधि में सिमट सकने वाली कहानियों पर लंबी फिल्में बनानी है तो इसके लिए फिल्म का ग्राफ सही रखना होता है ।
  • 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु में हेमा मालिनी का जन्म हुआ उन्होंने बचपन से नृत्य का प्रशिक्षण लिया
    उनकी मां एक फिल्म निर्माता थी इसके बावजूद उन्हें अपने शुरुआती दौर में कई बार निराशा हाथ लगी उन्हें पहली सफलता 1971 में रिलीज फिल्म जॉनी मेरा नाम से हासिल हुई जिसमें उनके साथ देवानंद थे इस जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया फिल्म शोले में हेमा मालिनी के निभाए किरदार को दर्शक आज भी नहीं भूल पाए हैं।उन्हें फिल्म सीता और गीता में दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से भी नवाजा गया ।
  • मौसम
    शहर में दिन औ रात के तापमान में अंतर आ रहा है शाम होते-होते हवाओं में ठंडक घुलने लगी है और मौसम का बदलाव स्पष्ट नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…..

Leave a Reply

Your email address will not be published.