• Thu. Apr 18th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News Udaipur Latest News 20 OCTOBER उदयपुर की ताजा खबर News 20 OCTOBER 2021 | उदयपुर की ताजा खबर News 20 OCTOBER 2021

Byadmin

Oct 20, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • शहर में शरद पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया शहर के दो प्रमुख कृष्ण मंदिरों में मंगलवार को ठाकुर जी को जन्मा की चांदनी में विराजित कर खीर चोपड़ा सहित कई तरह के भोजन कराए गए ठाकुर जी को सफेद जरी का श्रंगार और मुकुट धारण कराया गया शहर के प्रमुख जगदीश मंदिर में इस अवसर पर 201 किलो दूध की खीर बनाई गई और ठाकुर जी को विशेष भजनों के बीच भोग धराया गया।
  • प्रदेश में पिछले वर्ष मार्च के बाद पहली बार कल कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। वर्तमान में केवल 38 रोगियों का इलाज चल रहा है। 33 में से 23 जिले कोविड-19 मुक्त है। पिछले 70 दिनों में प्रदेश में कोविड-19 से एक भी मृत्यु नहीं हुई है।
  • उत्तराखंड में वर्षा से संबंधित घटनाओं में मृतकों की संख्या 47 हो गई है 5 लोग अभी भी लापता हैं कुमायूं में बारिश का बहुत बुरा असर पड़ा है मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को ₹400000 मुआवजा देने की घोषणा की है प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव अभियान जारी है राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 15 टीमें तैनात की गई है वायुसेना के 3 हेलीकॉप्टर राहत अभियान में लगे हैं वही यमुनोत्री गंगोत्री और केदारनाथ को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। इधर केरल में बारिश में कमी आई है।
  • सी आई एस सी ई की 10वीं और 12वीं की पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है भारतीय विद्यालय प्रमाण पत्र परीक्षा परिषद ने महामारी के कारण अपरिहार्य स्थिति को देखते हुए 2021 और 22 के लिए 10वीं और 12वीं के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित की हैं सूचना में कहा गया है कि सभी हित धारकों को परीक्षा के परिवर्तित कार्यक्रम की सूचना समय पर दे दी जाएगी उल्लेखनीय है कि पहले यह परीक्षाएं 15 नवंबर से शुरू होनी थी
  • संघ लोक सेवा आयोग ने अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग जनों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है यह है 80011 87 11
    इसका उद्देश्य इन वर्गों के उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए फॉर्म भरने और बहाली से संबंधित किसी भी तरह की पूछताछ और सूचना प्राप्त करना है यह नंबर सभी कार्य दिवसों में कार्यालय की समय अवधि में चालू रहेगा।
  • नई दिल्ली में आज सैन्य अभियंता सेवाओं एम ई एस के लिए परियोजना निगरानी पोर्टल का शुभारंभ हुआ‌ यह पोर्टल परियोजनाओं की शुरुआत से लेकर उनके पूरा होने तक की निगरानी करेगा।
  • 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित होने वाले 52 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए मीडिया पंजीकरण की शुरुआत हो चुकी है इसके लिए इच्छुक मीडिया कर्मी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं लिंक है-
    http://my.iffigoa.org/extranet/media/
    इस महोत्सव में विश्व की श्रेष्ठ समकालीन और क्लासिक फिल्मों के एक कोलाज का प्रदर्शन होगा।
  • प्रदेश में 23 और 24 अक्टूबर को चार चरणों में पटवारी भर्ती परीक्षा होगी इसे लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड पूरी तरह तैयार है पिछले दिनों हुई परीक्षाओं को देखते हुए बोर्ड के सामने नकल और भ्रष्टाचार रोकना सबसे बड़ी चुनौती होगी।वही सबधित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर यकीन ना करें और ना लोगों के बहकावे में ना आए। परीक्षा में करीब 1563000 परीक्षार्थी पंजीकृत है।
  • प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिस तरह से कोविड-19 महामारी के बचाव का कुशल प्रबंधन किया गया उसी तत्परता के साथ डेंगू और अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम उपचार और बचाव सुनिश्चित किया जाए किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं हो मुख्यमंत्री कार्यालय से आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए यह बात कही उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 3 नवंबर तक डेंगू मुक्त राजस्थान अभियान चलाया जा रहा है मौसमी बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है सभी जिलों में 24 घंटे कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं मौसमी बीमारियों को लेकर जिला स्तर पर प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है।
  • चुरू जिले के सालासर बालाजी धाम में शरद पूर्णिमा पर लगने वाला लक्खी मेला इस बार नहीं लगा यह निर्णय कोविड-19 गाइडलाइन की पालना के तहत किया गया
  • आज से कार्तिक माह की शुरुआत हो गई है इसी के तहत पवित्र नदियों में कार्तिक स्नान, विभिन्न पूजा अनुष्ठान भी शुरू हो गए हैं जो करीब 1 माह तक चलेंगे।
  • निजी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड डेट का ऐलान हो गया है 10 नवंबर से दिए टेस्ट राइड शुरू की जा रही है जो देश के बड़े शहरों में होगी ताकि खरीदार रकम चुकाने से पहले उसे खरीद कर देख ले जिन ग्राहकों ने इस कंपनी का स्कूटर बुक कराया है उन्हें टेस्ट राइड का कोई पैसा देना नहीं होगा वही टेस्ट ड्राइव के लिए ड्राइविंग लाइसेंस साथ लाना होगा वह अन्य नियम व शर्तें लागू होंगी।
  • शहर में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ पेट्रोल 75 पैसे और डीजल ₹38 महंगा हुआ उदयपुर में पेट्रोल की कीमत रुपए प्रति लीटर होगी
  • पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी भी प्रदेश भर में बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे परीक्षा से 2 दिन पहले और 1 दिन बाद तक रोडवेज बसों में यह सुविधा उन्हें मिल सकेगी सभी जिलों में स्थित बस डिपों के चीफ मैनेजरों को ये आदेश दिए गए हैं वही बसों के फेरे भी बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं फ्री सफर के साथ अभ्यर्थी को अपना प्रवेश पत्र और मूल दस्तावेज दिखाने होंगे।
  • पावर कट सूचना
    21 अक्टूबर 2021 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चित्रकूट नगर राडाजी बावजी भूजल विभाग पीएफ ऑफिस चित्रकूट नगर बी ब्लॉक इंद्रपुरी सहेलियों की बाड़ी आकाशवाणी पहाड़ी बस स्टैंड दैत्य मगरी मोती मगरी यूआईटी और निकटवर्ती क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
  •       भारत ने t 20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया है भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 153 रन के लक्ष्य को 13 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर दिया
  • मनोरंजन जगत से….
  • हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे के 26 साल पूरे होने पर अभिनेत्री काजोल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्लाइमैक्स का एक सीन साझा किया और लिखा 26 साल पहले सिमरन ने ट्रेन पकड़ी थी और हम आज तक हर किसी को इस प्यार के लिए धन्यवाद दे रहे हैं इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल की आईकॉनिक जोड़ी थी जिससे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था मुंबई के एक थिएटर में यह फिल्म कई सालों तक चलती रही इस फिल्म के गाने से लेकर डायलॉग तक आज भी बेहद मशहूर हैं और इस फिल्म के लिए काजोल और शाहरुख को बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ी का अवार्ड भी मिल चुका है।
  • फिल्म अब वाइट टाइगर ने अपने बेहतरीन अभिनय से तारीफ पाने वाले आदर्श गौरव जल्द ही हॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं 8 एपिसोड वाली इस सीरीज की कहानी में दिखाया जाएगा कि किस तरह दुनिया में हो रहे बड़े बदलावों से आम इंसानों की सिद्धियां प्रभावित होने वाली हैं इसमें आदर्श गौरव के अलावा कई बड़े और नामी हॉलीवुड स्टार्स नजर आएंगे।
  • अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी इस दिवाली सिनेमाघरों में आने वाली है इस फिल्म के पहले गाने आईला रे को आज रिलीज किया गया जिसमें उनके साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह भी नजर आ रहे हैं बता दें कि इस फिल्म की रिलीज को कई बार बदला जा चुका है अब सब कुछ सामान्य होने पर मेकर्स ने इसे रिलीज करने का फैसला किया है फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य किरदार में है जबकि अजय देवगन रणवीर सिंह गैस्ट रोल में है फिल्म 5 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।
  • t20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो गई है इसके अंतर्गत भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को खेलना है लेकिन इस मैच पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच को रद्द किए जाने की मांग तो रही है मैच को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट जारी किया है और कहा है कि इस हाई वोल्टेज मैच को रद्द नहीं किया जा सकता।
  • सेंसेक्स
  • बीएसई सूचकांक आज456 अंकों की गिरावट के साथ 61260 पर बंद हुआ।
    वहीं निफ्टी 152 अंकों की गिरावट लेकर 182 67 पर रहा।
  • सर्राफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹ 4559
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 4787 रुपए
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा 68700
  • मौसम
    पिछले दिनों हुई बरसात के बाद तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। दिन में पंखे चल रहे हैं वही रात में ठंड का एहसास हो रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस।
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published.