• Thu. Mar 28th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News Udaipur Latest News 30 SEPTEMBER 2021| उदयपुर की ताजा खबर News 30 SEPTEMBER 2021 | उदयपुर की ताजा खबर News 30 SEPTEMBER 2021

Byadmin

Sep 30, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • सरकार ने आने वाले त्योहारों के मद्देनजर लोगों से भीड़ से दूर रहने उचित दूरी बनाए रखने मास्क का उपयोग करने की अपील की है साथी अनावश्यक यात्रा से बचने और सचेत रहकर त्यौहार मनाने की अपील की है कहा गया है कि डेंगू टीका एक महत्वपूर्ण एजेंडा है जिसके लिए देश में कुछ कंपनियों को लाइसेंस दिए गए हैं और विदेशों में पहले चरण का परीक्षण कर लिया गया है सधन परीक्षण सरकार की योजना है और समय की आवश्यकता है कि सभी वयस्कों को टीका लगाया जाए।
    उल्लेखनीय है कि इस समय 18 वर्ष से ऊपर उम्र की 69% आबादी को कोविड-19 रोधी पहला टीका लगाया जा चुका है और 25% आबादी को दोनों डोज लगाए जा चुकी हैं।
  • अगले साल फरवरी में होने वाले बीजिंग 2022 विंटर ओलंपिक और पैरालंपिक के लिए अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को कोविड-19 महामारी के कारण स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली है कोविड-19 मानकों की पालना करते हुए सिर्फ चीन के दर्शक ही स्टेडियम में जा सकेंगे वही शामिल होने वाले सभी खिलाड़ी जिनका टीकाकरण हो गया है उन्हें कॉविड मानको के तहत रहना होगा जिन खिलाड़ियों और अधिकारियों को टीका नहीं लगा है उन्हें बीजिंग में 21 दिन के क्वॉरेंटाइन का पालन करना होगा सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का रोज कोविड-19 परीक्षण किया जाएगा।
  • असम में विश्व धरोहर स्थल काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान को 1 अक्टूबर से आगंतुकों के लिए खोल दिया जाएगा इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा।
  • माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म जो भारतीयों को अपनी भाषाओं में जुड़ने और बात करने में सक्षम बनाता है ने इस विश्व अनुवाद दिवस पर यूजर्स को एक तोहफा दिया है इसके तहत अब यूजर्स 8 भाषाओं में रियल टाइम अनुवाद कर सकेंगे। अब हिंदी मराठी कन्नड़ तमिल असमिया बंगाली तेलुगु अंग्रेजी में स्वचालित अनुवाद हो सकेंगे इससे यूजरस खुद को बेहतर तरीके से जाहिर कर पाएंगे । ऐसा करने वाला दुनिया का ये पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।
  • 1 अक्टूबर को विश्व भर में विश्व शाकाहारी दिवस मनाया जाता है दुनिया में हुई शोध के बाद यह पता चल चुका है कि सेहत के लिए शाकाहार मांसाहार से बेहतर है अतः शाकाहार अपनाकर कई घातक बीमारियों से बचा जा सकता है। इस दिन को मनाने का मकसद अधिक से अधिक लोगों को शाकाहारी भोजन को लेकर जागरूक करना है मांसाहार के लिए दुनिया में रोजाना कई पशुओं की हत्या होती है जो ठीक नहीं है वर्ष 1977 से यह दिवस मनाया जाता रहा है अध्ययनों के अनुसार शाकाहार हमारे दिल की सेहत में सुधार करता है और कैंसर के खतरे को कम करता है मधुमेह टाइप टू से भी दूर रखता है और रक्तचाप पर भी नियंत्रण रखता है।
  • उदयपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा शहर के पर्यटन विकास पर एक परिचर्चा त्मक बैठक का आयोजन हुआ।
  • जिले में आज आठवें दिन भी कोई कोरो ना पॉजिटिव केस नहीं मिला अब एक्टिव केस की संख्या 3 है जो होम आइसोलेशन में है।
  • गृह विभाग ने 1 अक्टूबर से 31 जनवरी तक किसी भी तरह की आतिशबाजी करने पर पाबंदी लगा दी है वही अस्थाई लाइसेंस जारी करने पर भी रोक लगा दी है कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते यह प्रतिबंध लगाया गया है कोरोना संक्रमित लोगों को आतिशबाजी के धुए से सांस लेने में तकलीफ को देखते हुए पिछले साल आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया गया था इसलिए इस साल भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है।
  • 01 अक्टूबर 2021 को उदयपुर शहर में इन म्सस्थानों पर COVISHIELD और COVAXIN लगाई जाएगी ।
  • आरएनटी मेडिकल कॉलेज, सैटेलाइट से. 6 और जिला अस्पताल चांदपोल के अतिरिक्त सभी संस्थानों पर onspot registration करके 1st और 2nd dose लगाई जाएगी ।
  • Online Slots 30 सितम्बर को साँय 4 बजे खोले जाएंगे ।
  • ? COVISHIELD के सेशन
  • 1. न्यू ओपीडी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज कैंपस साइट 1
    2. न्यू ओपीडी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज कैंपस साइट 2
    3. न्यू ओपीडी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज कैंपस साइट 3
    4. सैटेलाइट हॉस्पिटल से. 6 हिरण मगरी
    5. जिला अस्पताल चांदपोल
    6. यूपीएचसी फतेहपुरा
    7. यूपीएचसी धानमंडी
    8. यूपीएचसी जगदीश चौक
    9. यूपीएचसी माँछला मगरा
    10.सिटी डिस्पेंसरी सूरजपोल
    11. यूपीएचसी कृषिमंडी
    12. यूपीएचसी आयड
    13. यूपीएचसी प्रतापनगर
    14. यूपीएचसी भोपालपुरा
    15. यूपीएचसी पुलिस लाइन
    16. यूपीएचसी …
  • जिला मजिस्ट्रेट ने एक आदेश जारी कर विधानसभा उप चुनाव 2021 के तहत जिले में शांतिपूर्वक, स्वतंत्र व निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर धारा 144 लागू कर दी है।
    आदेश में बताा गया है कि मतदाता बिना किसी डर एवं भय के अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग कर सके इसके लिए असामाजिक, अवांछित एवं बाधक तत्वों की गतिविधियों को नियंत्रित करने एवं कानून व्यवस्था व लोकशांति बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले की राजस्व सीमाओं के भीतर निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
  • वन विभाग की योजनाओं, गतिविधियों और कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा को लेकर दो दिवसीय संभाग स्तरीय बैठक गुरुवार को संपन्न हुई।
    उप वन संरक्षक (उत्तर) ने बताया कि प्रथम दिन बुधवार को विभाग के समस्त योजना वन सुरक्षा, घर-घर औषधि पौध वितरण की प्रगति के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा संभाग के वन क्षेत्रों में हरितिमा बढ़ाने हेतु विभागीय योजनाओं में अच्छे पौधे तैयार करने के निर्देश दिए। दूसरे दिन गुरुवार समस्त अधिकारियों ने उदयपुर उŸार डिवीजन में केम्पा योजना में गैर वन भूमि में कराये गये वृक्षारोपण में रोपित पौधों व जल संरक्षण के कार्यों एवं ईको टूरिज्म योजना में वन क्षेत्रों में एडवेंचर गतिविधियों व टोल प्लान्ट्स का अवलोकन किया।
    मुख्य वन संरक्षक ने वन विकास को बढ़ावा देने, पर्यावरण संरक्षण एवं वनों की सुरक्षा के लिए प्रेरित किया तथा स्थानीय व्यक्तियो को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु प्रयास करने की बात कही।
  • मनोरंजन जगत से…
  • अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री पूजा हेगड़े की आगामी फिल्म राधेश्याम का नया पोस्टर जारी हुआ जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। यह फिल्म 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
    जरीन खान को फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले के लिए शोबिज अवार्ड से नवाजा गया है।
    कोरोना के बाद से ओटीपी इंटरटेनमेंट का बड़ा जरिया बन गया है बड़े बजट की कई फिल्में इस महीने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होंगी जिनका लोग घर बैठे आनंद ले सकेंगे जिनमें सरदार उधम सिंह 16 अक्टूबर को भ्रम 7 अक्टूबर को रिलीज होगी डायना द म्यूजिकल यह फिल्म 1 अक्टूबर को रिलीज होगी द गिल्टी यह फिल्म भी 1 अक्टूबर को रिलीज होगी।
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में आईपीएल क्रिकेट में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया रॉयल चैलेंजर्स की सीजन की यह सातवीं जीत रही।
  • सेंसेक्स
  • बीएसई सूचकांक आज 287 अंकों की गिरावट के साथ 59126 पर बंद हुआ।
    वहीं निफ्टी 93 अंकों की गिरावट के साथ 17618 पर बंद हुआ।
  • सर्राफा
  • उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4419
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 4640
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹63000
  • मौसम
  • शहर में 3 अक्टूबर तक मानसून बरसात की संभावना है उम्मीद की जा रही है कि तब तक अच्छी बरसात हो जाए और फतेह सागर की पाल पीछे लगने लगे हालांकि अब तक हुई बरसात से सामान्य मानसून की पुष्टि हो गई है शहर में अब तक 501 एमएम बरसात हुई है जहां पिछोला लबालब है तो तेरा फोटो क्षमता वाली फतेहसागर अभी 11 फुट 5 इंच पर है यह अभी भी डेढ़ फिट खाली है उदयसागर भी ढाई फीट से ज्यादा खा ली है छोटा मदार एक पद खाली है।
    शहर में आज दिन भर धूप खिली रही तापमान रहा अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.