- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- देश लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की146 वी जयंती पर उन्हें नमन कर रहा है एकता दिवस पर विभिन्न आयोजन हुए।
- अमेरिका ने 5 से 11 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए एक कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दी है अमेरिका में बच्चों को दी जाने वाली यह पहली कोरोना वैक्सीन होगी
- पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि है।
- प्रदेश के 32 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया जयपुर में 2 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई।
- वही त्यौहार के दौरान बाजार में भारी भीड़ जुट रही है और कोरोनावायरस की चिंता किए बगैर बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना घूम रहे हैं भूले नहीं हमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अभी भी करते रहना है।
- दीपावली के मद्देनजर प्रदेश में मिठाई सूखे मेवे बेकरी उत्पाद मिठाई के वजन के साथ डिब्बा तोड़ने बाट माप के सत्यापन मुद्राओं कन्या पैकेट नियमों के प्रावधानों के उल्लंघन करने के विरुद्ध उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है अधिनियम के प्रावधानों के तहत किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर विभाग के कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0141 220 9745 उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं और उपभोक्ता द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1800 180 6030 और ईमेल आईडी stateconsumerhelpline.raj@gmail.com पर भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है
- मनोरंजन जगत से…
पूरी दुनिया में 31 अक्टूबर को हैलोवीन दिवस मनाया जाता है इस त्यौहार को हिंदी सिनेमा के सितारों ने भी धूमधाम से मनाया सोहा अली खान और सैफ अली खान ने अपने पूरे परिवार के साथ इसे मनाया। सोहा ने इसकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा -डरो बहुत डरो हेलोवीन 2021 ये फोटो उनके फैंस और अन्य सेलेब्स को बहुत पसंद आ रहे है और वे प्यारे-प्यारे कमेंट कर रहे हैं। - वही वीकेंड पर दुबई में क्रिकेटर्स और उनकी फैमिली मेंबर्स ने भी हेलोवीन पार्टी का आयोजन किया जिसके फोटोस और वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।।
- 1 नवंबर को अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का जन्मदिन है। कर्नाटक के बेंगलुरु में जन्मी ऐश्वर्या राय ने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था तमिल फिल्म इरुवर से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की साल 1997 में और प्यार हो गया से अपना हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया उसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म की फिल्म हम दिल दे चुके सनम और देवदास के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब भी मिल चुका है वे हिंदी अंग्रेजी मराठी कन्नड़ तमिल और तुलु भाषा बोल लेती है।
- 1 नवंबर 1965 को जन्मी पद्मिनी कोल्हापुरी ऐसे कलाकार रही जो कम उम्र से ही काफी प्रसिद्ध रही राज कपूर की सत्यम शिवम सुंदरम से लेकर बाद की कई फिल्मों तक उन्होंने कई तरह के रोल निभाए 15 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म इंसाफ का तराजू के लिए वेलफेयर से बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब जीत लिया था 17 साल की उम्र में प्रेम रोग फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का मन फिल्म फेयर अवार्ड भी जीता उन्होंने अपना करियर बाल कलाकार के साथ-साथ एक गायिका के तौर पर भी शुरू किया और बाद में वे अभिनय में आ गई।
- 20-20 विश्व कप क्रिकेट में आज भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो रहा है।इस मैच में जीतने वाली टीम की उम्मीद सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बरकरार रहेगी वहीं हारने वाली टीम लगभग अंतिम चार की रेस से बाहर हो जाएगी दोनों टीमों ने सुपर 12 मे अभी तक मैच नहीं जीता है ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक होना है।
- मौसम
- शहर में ठंड का असर दिनों दिन बढ़ रहा हैवही मौसमी बीमारियों ने भी असर दिखाना शुरू कर दिया है महाराणा भोपाल चिकित्सालय के आउटडोर में मरीजों की संख्या बढ़ रही है वायरल और सर्दी जुकाम जैसी शिकायतें बढ़ रही है इस मौसम में वायरल इन्फेक्शन से बचाव की जरूरत है। पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 29 डिग्री इस सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….
Udaipur Latest News Udaipur Latest News 31 OCTOBER 2021 उदयपुर की ताजा खबर News 31 OCTOBER 2021 | उदयपुर की ताजा खबर News 31 OCTOBER 2021
