• Sun. Sep 8th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News wednesday 21 august 2024 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur latest News wednesday 21 august 2024 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News wednesday 21 august 2024

Byadmin

Aug 21, 2024
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • संघ लोक सेवा आयोग-यूपीएससी ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग से निर्देश मिलने के बाद नौकरशाही में लेटरल एंट्री संबंधी विज्ञापन रद्द कर दिया है।
  • इससे पहले कल सरकार ने आयोग से ब्‍यूरोक्रेसी में लेटरल एंट्री से संबंधित विज्ञापन रद्द करने को कहा था। कुछ दिन पहले यूपीएससी ने केंद्रीय मंत्रालयों में 45 संयुक्‍त सचिव, निदेशक और उपसचिवों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया था, जिसका विपक्षी दलों ने विरोध किया था। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के मंत्री    ने संघ लोक सेवा आयोग की अध्‍यक्ष को पत्र लिखकर कहा था कि प्रधानमंत्री  का मानना है कि लेटरल एंट्री की प्रक्रिया संविधान में वर्णित समानता और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों, विशेष रूप से आरक्षण के प्रावधानों के अनुरूप होनी चाहिए।यह महत्‍वपूर्ण है सामाजिक न्‍याय के प्रति संविधान के इस आदेश का पालन किया जाए कि सरकारी सेवाओं में वंचित समुदायों को उचित प्रतिनिधित्‍व मिले। उन्‍होंने कहा कि लेटरल एंट्री से भरे जाने वाले पद विशेषज्ञता और एकल संवर्ग वाले समझे जाते हैं, इसलिए उनमें आरक्षण का प्रावधान नहीं रहा है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री   ने इस मुद्दे पर ध्‍यान केंद्रित किया है कि सामाजिक न्‍याय सुनिश्चित करने के लिए इस पहलू की समीक्षा की जाए।
  • अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के विरोध में दलित और आदिवासी संगठनों ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है.
  • इस बंद का असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. बिहार और झारखंड में कई सेवाएं प्रभावित हुई हैं. झारखंड में बस सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं.. राजस्थान के कई शहरों में दुकाने बंद हैं. बंद का असर कई राज्यों में  दिख रहा है.हालांकि उत्तर प्रदेश में बंद का बहुत असर देखने को नहीं मिल रहा हैउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और प्रशासन को बंद के दौरान किसी प्रकार की हिंसा न होने की हिदायत दी गई है.. .दलित संगठनों के अलावा अलग-अलग राज्यों में कई राजनीतिक दलों ने भी इसका समर्थन किया है.उधर बंद को देखते हुए राजस्थान के कई ज़िलों में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. प्रदेश के कई ज़िलों में शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.मध्य प्रदेश में प्रशासन ने भारत बंद के दौरान विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं.

  • ग़ौरतलब है कि इससे पहले दो अप्रैल 2018 को दलित संगठनों की ओर से बुलाए गए भारत बंद में कई जगह हिंसा हुई थी और मध्य प्रदेश में छह लोगों की मौत हो गई थी.

    भारत बंद का राजस्थान में व्यापक रूप से असर देखने को मिल सकता है.इस आशंका से पुलिस-प्रशासन ने भी एससी-एसटी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील की है.अधिकतर ज़िला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों ने मंगलवार को बैठक कर पुख़्ता सुरक्षा व्यवस्था के आदेश जारी किए हैं.भीलवाड़ा ज़िले में बंद के दौरान अस्त्र-शस्त्र, लाठी-डंडे लेकर चलने पर पाबंदी रहेगी. डीजे पर भावनाएं आहत करने वाले गाने बजाने की मनाही है. बूंदी ज़िले में सुबह से लेकर दिन के बारह बजे तक प्रतिष्ठान बंद करने पर सहमति बनी है.जैसलमेर, भरतपुर और उदयपुर में भारत बंद को देखते हुए इंटरनेट भी बंद रहेगा. झुंझुनू, धौलपुर समेत कई ज़िलों में शराब की दुकानें बंद रखने की अनुशंसा की गई है.भारत बंद को अनुसूचित जाति/जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति ने भी अपना समर्थन दिया है. राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और वीर तेजा सेना ने भी समर्थन किया है.वाल्मीकि समाज विकास संस्थान के अध्यक्ष ने भारत बंद के खिलाफ़ आवाज़ उठाई है. उन्होंने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के साथ हैं.इधर, करौली में समता आंदोलन समिति ने भी भारत बंद को लेकर उपद्रव करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.

    राजस्थान से राज्य सभा की एक सीट के लिये हो रहे उप निर्वाचन के लिए बुधवार को उम्मीदवार  ने  नामांकन पत्र दाखिल किया।  रिटर्निंग ऑफिसर को नामांकन पत्र के चार सैट प्रस्तुत किये।  नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर  ने उम्मीदवार को शपथ दिलायी।उल्लेखनीय है कि राज्य में राज्य सभा की एक सीट के लिये हो रहे उप निर्वाचन में नामांकन पत्र दाखिल करने की बुधवार को अंतिम दिनांक तक तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। शनिवार 17 अगस्त को निर्दलीय ने भी राज्य सभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था। गुरुवार 22 अगस्त को मध्यान्ह पश्चात 1.30 बजे विधान सभा भवन स्थित कक्ष संख्या 751 में नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेंगी।

    राज्य सरकार द्वारा छात्र हित को ध्यान में रखते हुए सत्र 2024-25 में कक्षा दसवीं और बारहवीं के स्ट्रीम 1 एवं स्ट्रीम 2 के लिए पंजीकरण तिथियों में संशोधन किया गया है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा सत्र 2024 – 25 में कक्षा दसवीं और बारहवीं के स्ट्रीम 1 एवं स्ट्रीम 2 के लिए पंजीकरण 01 जुलाई 2024 से ऑनलाइन प्रारंभ हो चुके हैं। इस वर्ष, SSO ID के माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया पहली बार शुरू की गई है।

    स्ट्रीम 2 के लिए पंजीकरण तिथियां बिना विलम्ब शुल्क 01 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक तथा 250 रु. विलंब शुल्क सहित पहले 01 अगस्त 2024 से 16 अगस्त 2024 तक निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 31 अगस्त 2024 तक कर दिया गया है।

    इसी प्रकार स्ट्रीम 1 के लिए पंजीकरण तिथियां बिना विलंब शुल्क 01 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक रखी गई हैं।

    अभ्यर्थी संशोधित तिथियों के अनुसार अपने ऑनलाइन पंजीकरण के संदर्भ में संबन्धित संदर्भ केन्द्रों से संपर्क कर सकते हैं।

    आज 21 अगस्त को वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे है। सरकार द्वारा सीनियर सिटीजन के लिए कई तरह की इन्वेस्टमेंट स्कीम चलाई जा रही हैं, इन्हीं में से एक है पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम। इस स्कीम में अभी 8.20% सालाना ब्याज दिया जा रहा है।पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम के तहत सिर्फ 1000 रुपए में अकाउंट खोला जा सकता है। इस स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 30 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम पर 8.2% सालाना ब्याज मिल रहा है। वहीं देश के सबसे बड़े बैंक SBI 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर सीनियर सिटीजन्स को 7.50% ब्याज दे रहा है। यानी इस स्कीम में FD से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है।इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का रहता है। यानी इस स्कीम में  5 साल के लिए निवेश करना होता। हालांकि 5 साल से पहले भी अकाउंट बंद कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने पर आपको पेनल्टी देनी होती है60 साल या उससे अधिक आयु के बाद अकाउंट पोस्ट ऑफिस जाकर खुलवाया जा सकता है। हालांकि VRS लेने वाला व्यक्ति जो 55 वर्ष से अधिक लेकिन 60 वर्ष से कम है वो भी इस अकाउंट को खोल सकता है।इसके अलावा डिफेंस (रक्षा विभाग) से रिटायर्ड हुए हो वो 50 साल से अधिक और 60 वर्ष से कम उम्र के लोग भी इस योजना में निवेश कर सकते हैं। हालांकि इस स्थिती में रिटायर होने के 1 महीने के भीतर निवेश करना होता है।
     झीलों के नाम से मशहूर लेकसिटी  शहर में हुई चाकूबाजी से छात्र की मौत के बाद तनाव की स्थिती से राहत है, लेकिन टूरिस्ट इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। इस घटना के बाद पर्यटकों ने अपनी एडवांस बुकिंग को रद्द कर दिया है। जिस दिन यह घटना हुई उसी दिन कई पर्यटकों ने डर के कारण होटल्स खाली कर दिए थे।
    उदयपुर में अगस्त माह में अच्छी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं, लेकिन इस वीकेंड पर यह घटना होने के कारण अब होटल्स में सन्नाटा पसरा हुआ है।

    भारत बंद को लेकर उदयपुर के बाजारों में सन्नाटा नजर आया।, सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध:उदयपुर में आज स्कूलें खुली स्कूलों मेंबच्चे कम संख्या में पहुंचे   कई जगह परिजन आज परिजनों ने अपने बच्चों को स्कूल ही नहीं भेजा,   बापू बाजार, शक्ति नगर, देहली गेट सहित के आसपास के बाजारों में दुकानें बंद है। ।। हालांकि, बंद से आवश्यक सेवाओं एम्बुलेंस, अस्पताल, मेडिकल स्टोर, डेयरी और पेट्रोल पंप को बाहर रखा है। बंद के चलते शहरभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है।पुलिस तैनात है

    उदयपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भटियानी चौहट्टा की प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है। इस आशय का आदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने  जारी किया था।

     

    राजस्थान में भारत बंद के बीच उदयपुर जिले के मोचीवाड़ा इलाके में तनाव के बीच पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के मुताबिक उदयपुर के मोचीवाड़ा इलाके में देर रात अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर के पास मांस के टुकड़े फेंक दिए थे। आज सुबह जब लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तभी घटना से गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दयिा और नारेबाजी की।पुलिस ने CCTV खंगाले, कुत्ते ने उल्टीकी थी  इस पर पुलिस अधिकारियों ने लोगों से समझाइश की और मामला शांत कराया। फिलहाल, मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

    दुनिया भर में अपनी शहनाई की सुरीली मधुर धुन के लिए विख्यात बनारस के मूल निवासी भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की 18वीं पुण्यतिथि पर उनकी कब्र पर शहनाई बजाई गई। आज ही के दिन यानी आज 21 अगस्त 2006 को बनारस में उन्होंने अंतिम सांस ली थी।उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार 21 अगस्त को दुनिया भर में अपनी शहनाई की सुरीली व मधुर धुन के लिए मशहूर भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की बरसी मनाई गई। इस दौरान उनके परिजनों और शुभचिंतकों ने दरगाह ए फातमान में उस्ताद के मकबरे पर दुआख्वानी की। साथ ही उनकी कब्र पर खिराज ए अकीदत पेश की। इसके तहत दरगाह- ए- फातमान में उनकी कब्र पर खिराज ए अकीदत पेश किया गया। इस मौके पर उनके परिवारजनों के अलावा उनके शुभचिंतक भी जुटे और उनकी कब्र पर खिराज-ए-अकीदत पेश किया। उनकी कब्र पर शहनाई की धुन भी गूंजी।

  • शेयर बाजार में आज यानी 21 अगस्त को फ्लैट कारोबार हुआ। कारोबार के अंत में Sensex 102 अंक की तेजी के साथ 80,905 के स्तर पर तो वहीं Nifty में भी 71 अंक की तेजी रही। ये 24,770 के स्तर पर बंद हुआ।
  • सोने-चांदी की कीमतों में आज यानी 21 अगस्त को गिरावट है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, बुधवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 61 रुपए गिरकर 71,884 रुपए पर आ गया है। मंगलवार को इसके दाम 71,945 रुपए प्रति दस ग्राम थे।
  • वहीं चांदी 431 रुपए गिरकर 84,890 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले बुधवार को चांदी 85,321 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल सोना मई में 74,222 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है। वहीं, चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।IBJA के अनुसार, इस साल अब तक सोने के दाम 8,532 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए पर था, जो अब 71,884 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं एक किलो चांदी के दाम 73,395 रुपए से बढ़कर 81,655 रुपए पर पहुंच गए हैं। आने वाले दिनों में सोने-चांदी में और बढ़त देखने को मिल सकती है। इस साल में सोना के 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।
  • ।उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
  • सोना 22 कैरेट 10 ग्राम₹  71599 सोना 24 कैरेट 10 ग्राम ₹ 78108
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 88500
  • मौसम
  • उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  24  डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.