- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने उन फर्जी खबरों को खारिज कर दिया है जिसमें दावा किया गया है कि विभिन्न इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के खिलाफ अदालती आदेश जारी किया गया था। मंत्रालय ने कहा कि अनुचित वेबसाइटों तक पहुंचने के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो के खिलाफ अदालत के आदेश के बारे में उपयोगकर्ताओं को गुमराह करने के लिए एक फर्जी ई–मेल का इस्तेमाल किया गया था। इसके अलावा, उपयोगकर्ताओं को 24 घंटे के भीतर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया था। मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से सभी दावों का खंडन किया है और लोगों से राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर ऐसी किसी भी साइबर अपराध की शिकायत दर्ज करने का आग्रह किया है।
- मौसमी फल ताजे होते हैं और मौसम के अनुसार वो हेल्थ को फायदा पहुंचाते हैं। विटामिन, खनिज, और एंटीऑक्सीडेंट, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत फायदेमंद होता है वो इन मौसमी फल में मिलते हैं। मौसमी फल खाने से इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद मिलती हैं। मौसमी फलों को कैसे लंबे समय तक फ्रेश रख सकते हैं….
- अधिकतर मौसमी फलों को ठंडे और सूखे स्थान पर स्टोर करें, जैसे कि रेफ्रिजरेटर का फ्रूट ड्रॉअर। इससे फल जल्दी खराब नहीं होते और उनकी ताजगी बरकरार रहती है।
- फलों को धोने से पहले स्टोर न करें, क्योंकि नमी उनके जल्दी खराब होने का कारण बन सकती है। इस्तेमाल से ठीक पहले ही फल धोएं।
- कुछ फल, जैसे कि सेब और केले, एथिलीन गैस छोड़ते हैं जो अन्य फलों को जल्दी पकने या खराब होने का कारण बन सकती है। इन्हें अन्य फलों से अलग रखें।
- प्लास्टिक की जगह पेपर या जालीदार बैग का उपयोग करें, ताकि फलों में हवा का संचार बना रहे और वे लंबे समय तक ताजगी बनाए रखें।
- अगर फल कट गए हैं, तो उन्हें एयरटाइट कंटेनर में रखें और तुरंत फ्रिज में स्टोर करें। इससे फलों का रंग और स्वाद दोनों बने रहेंगे।
- कटे हुए सेब, नाशपाती, या केले पर नींबू का रस लगाने से उनका रंग बदलने से बचाया जा सकता है और उनकी ताजगी भी बनी रहती है।
- जिन फलों को कमरे के तापमान पर रखा जाता है, उन्हें हवादार स्थान पर रखें ताकि वे पसीजने और सड़ने से बचें। इन टिप्स को अपनाकर मौसमी फलों को लंबे समय तक ताजा और सुरक्षित रख सकते हैं।
- मेटा के पॉपुलर ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो यह परेशानी आती है कि काम का डॉक्युमेंट किसी चैट में शेयर होने के बाद भी जरूरत के समय यह मिल नहीं पाता। अगर हां तो आपको वॉट्सऐप के एक खास फीचर पिन का इस्तेमाल करना चाहिए।इस फीचर को कंपनी ने बीते साल दिसंबर में ही रिलीज कर दिया था।
- वॉट्सऐप मैसेज पिन फीचर इनेबल होने के साथ आप अपने अपने जरूरी डॉक्युमेंट को कम से कम 30 दिन के लिए सुरक्षित रूप से सेव रख सकते हैं। मैसेज पिन फीचर के साथ यूजर्स अपने जरूरी मैसेज को लंबे समय तक चैट में हाइलाइट कर चैट में टॉप पर रख सकते हैं। मैसेज पिन कर लेते हैं तो इसे 24 hours, 7 days या 30 days तक संभाले रख सकते हैं। अच्छी बात ये है कि कंपनी का यह फीचर जरूरी मैसेज ही नहीं, फोटो और डॉक्युमेंट्स के लिए भी काम करता है।इस फीचर के साथ किसी भी चैट में एक ही समय पर तीन जरूरी मैसेज को संभाले रख सकते हैं। एक बार मैसेज को पिन कर लेते हैं तो हर बार चैट ओपन करने पर आपका जरूरी मैसेज आपको टॉप पर नजर आएगा। इस पर क्लिक करने के साथ ही यह ओपन भी हो जाएगा।
- वॉट्सऐप पर किसी जरूरी मैसेज को पिन करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- अब किसी कॉन्टैक्ट की चैट पर आना होगा।
- यहां जिस मैसेज को पिन करना चाहते हैं, उस पर लॉन्ग प्रेस करना होगा।
- अब तीन डॉट ऑप्शन से पिन पर क्लिक करना होगा।
- अब 24 Hours, 7 Days, 30 Days में से एक ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
- अब पिन पर टैप करना होगा।
- । सनातन धर्म में एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। इस शुभ तिथि पर लक्ष्मी नारायण जी की पूजा की जाती है। साथ ही एकादशी का व्रत रखा जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, 29 अगस्त को भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अजा एकादशी है। धार्मिक मत है कि अजा एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक को सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में मंगल का आगमन होता है।
-
आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में अब अधिकृत स्क्रैप सेंटर पर स्क्रैप किए गए पुराने वाहन का पंजीयन क्रमांक (रजिस्ट्रेशन नंबर) नए वाहन को आवंटित किया जा सकेगा। राज्य सरकार द्वारा परिवर्तित बजट घोषणा वर्ष 2024-25 में वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर रिटेंशन की सुविधा को वाहन स्क्रैप करवाए जाने पर प्रदान किए जाने की घोषणा की गई थी। राजस्थान मोटरयान नियम, 1990 के तहत अब वाहन स्वामी अपने पूर्व के पंजीकृत वाहन पंजीयन क्रमांक को नए खरीदे गए वाहन पर रिटेन कर सकते हैं। इस संबंध में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।कोई भी आवेदक vscrap पोर्टल पर निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर आवेदन कर सकता है। वाहन स्वामी द्वारा वाहन को अधिकृत स्क्रैप सेंटर को देकर पोर्टल पर निर्धारित प्रारूप में सर्टिफिकेट ऑफ डिपाजिट दिया जाएगा। स्क्रैप केंद्र द्वारा वाहन को स्क्रैप कर सर्टिफिकेट आफ व्हीकल स्क्रेपिंग जारी किया जाएगा। इसके बाद वाहन स्वामी संबंधित पंजीयन अधिकारी को पंजीयन क्रमांक रिटेंशन की निर्धारित फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं। पंजीयन अधिकारी द्वारा स्क्रैप हुए वाहन के पंजीयन क्रमांक को नए क्रय किए जाने वाले वाहन पर लेने के लिए पोर्टल पर अनुमत किए जाने की सूचना वाहन स्वामी को एसएमएस या सिटिजन पोर्टल के माध्यम से मिलेगी।ऐसे वाहन जिनका क्रय एवं पंजीयन राज्य में स्थापित अधिकृत वाहन डीलर द्वारा किया गया है, वे आवेदक नए क्रय किए गए वाहन के पंजीयन के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन के साथ नंबर रिटेंशन की फीस की रसीद वाहन डीलर को देंगे। डीलर वाहन पोर्टल पर रिटेंशन पंजीयन विकल्प का चयन कर नए वाहन के पंजीयन का इनवार्ड करेगा और निर्धारित पंजीयन फीस और टैक्स का भुगतान करेगा। वाहन डीलर को यह सुनिश्चित करना होगा कि स्क्रैप किए गए वाहन का स्वामी और नए क्रय किए गए वाहन का स्वामी एक ही व्यक्ति है। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज वाहन पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। शेष प्रक्रिया सामान्य पंजीयन की भांति ही पूरी कर पंजीयन क्रमांक आवंटित करने के कार्यवाही की जाएगी।ऐसे वाहन जिनका नियमानुसार अस्थाई पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किया गया है, उनका पंजीयन संबंधित जिला परिवहन अधिकारी द्वारा किया जाएगा। आवेदक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन के साथ नंबर रिटेंशन की फीस की रसीद संबंधित पंजीयन अधिकारी या जिला परिवहन अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। वाहन पोर्टल पर रिटेंशन पंजीयन विकल्प का चयन कर नए वाहन के पंजीयन का इनवार्ड कर निर्धारित पंजीयन एवं टैक्स का भुगतान किया जाएगा। इनवार्ड के समय यह सुनिश्चित किया जाएगा कि स्क्रैप किए गए वाहन एवं नए क्रय किए गए वाहन का स्वामी एक ही व्यक्ति है। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज वाहन पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। जिला परिवहन अधिकारी पंजीयन की शेष प्रक्रिया सामान्य पंजीयन की भांति पूर्ण कर पंजीयन क्रमांक आवंटित करने के कार्यवाही करेंगे।स्क्रैप किए गए वाहन की हिस्ट्री देखने के लिए स्क्रैप किए गए वाहन को वाहन पोर्टल पर डमी पंजीयन क्रमांक आवंटित किया जाएगा।
-
भारत में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। यह दिवस हॉकी के महान खिलाडी मेजर ध्यानचन्द के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए उनकी जयंती के अवसर पर मनाया जाता है।भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 का थीम ‘शांतिपूर्ण और समावेशी समाजों के संवर्धन के लिए खेल’ है। सरल वाक्य में इस थीम का अर्थ है कि कैसे खेल, लोगों को एक साथ ला सकते हैं और समझ को बढ़ावा दे सकते हैं। खेल टीम वर्क, सम्मान और एकता को प्रोत्साहित करते हैं। इससे सामाजिक बाधाओं को तोड़ने में मदद मिलती है।
-
सीएम की अध्यक्षता में बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित की गई राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में कर्मचारी कल्याण, कृषक हित, विद्युत तंत्र के सुदृढ़ीकरण, रेल परिवहन के विकास सहित कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए।
- 1. राज्य कार्मिकों के हित में उनकी ग्रेच्युटी एवं डेथ ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा 20 लाख रुपए से बढ़ाते हुए 25 लाख करने को मंजूरी दी गई है।
- 2. अब पुरुष एवं महिला कार्मिकों को सीजीएचएस की तर्ज पर अब आरजीएचएस में भी चिकित्सा सुविधा के लिए माता-पिता या अपने सास-ससुर में से किसी एक को सम्मिलित करने का विकल्प मिलेगा, बशर्ते माता-पिता या सास-ससुर आश्रित होने के साथ पुरुष अथवा महिला कार्मिक के साथ निवास करते हों।
- 3. इस संबंध में बजट वर्ष 2024-25 की घोषणा की क्रियान्विति करते हुए राजस्थान सिविल सेवा (चिकित्सा परिचर्या) नियम, 2013 के नियम 3(9) में संशोधन किया जाएगा।
- कार्मिक की सेवा में रहते हुए मृत्यु होने पर अब आश्रित को केंद्रीय कार्मिकों की तरह ही 10 वर्षों तक बढ़ी हुई दर से पारिवारिक पेंशन का लाभ मिल सकेगा। इन प्रावधानों के लिए राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1996 के नियम 55 एवं 62 में संशोधन की अधिसूचना 1 अप्रेल, 2024 से प्रभावी होगी।
- 2. एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राजस्थान जिला न्यायालय लिपिक वर्गीय स्थापन नियम 1986 के नियम 14 ए एवं 20 के उपनियम 4 और राजस्थान अधीनस्थ न्यायालय (चालक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) सेवा नियम, 2017 के नियम 18 के उपनियम 4 एवं नियम 30 में संशोधन का अनुमोदन किया गया है। इन संशोधनों से न्यायालयों के उन लिपिकवर्गीय कार्मिकों, चालकों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को राहत मिलेगी जो दो से अधिक संतान होने के कारण पदोन्नति से वंचित हो गए थे।
- 3. अब उनकी पदोन्नति के लिए उस तारीख से विचार किया जा सकेगा, जिससे उनकी पदोन्नति देय हो गई थी और उन्हें नोशनल वेतनवृद्धि दी जा सकेगी।
- जिला चिकित्सालय में सीढ़ी पर महिला का प्रसव और नवजात की मौत के मामले में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
- उदयपुर और दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन के बीच प्रतिदिन चलने वाली मेवाड़ सुपरफास्ट ट्रेन 5 से 17 सितंबर के बीच रद्द रहेगी।
- मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारत के प्रमुख घरेलू सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। निफ्टी 35 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,052 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 74 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 81,785 पर सत्र बंद हुआ।
- मौसम
- उदयपुर का टीडी डेम छलका,एक इंच की चादर चली ,!
उदयपुर शहर में आज सुबह से रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है। कैचमेंट एरिया में हुई बारिश से पिछोला झील में पानी बढ़ने लगा है। पीछोला झील का जलस्तर 8.3 फीट पीछोला पौने तीन फीट खाली,पूर्णभराव क्षमता 11 फीट से अब यह 2.9 फीट खाली है। सीसारमा नदी 4 फीट के वेग से बह रही है। आवक यही रही तो तीन दिन में पिछोला झील भरेगी,
- लगातार बारिश से बुधवार को शहर की प्रमुख फतहसागर झील में भी आवक शुरू हो गई है। फतहसागर झील को भरने वाली मदार नहर आज सुबह बहने लगी हालांकि इसमें मदार बड़ा तालाब का पानी आता है लेकिन उसके खाली होने से पहाड़ों से आने वाला पानी शहर की थूर की पाल होते हुए मदार नहर के जरिए फतहसागर में आ रहा है।
एक जून से अब तक सबसे ज्यादा बारिश उदयपुर जिले में 26 इंच भींडर में तो सबसे कम 13 इंच बारापाल तहसील मुख्यालय पर हुई।
–उदयपुर शहर में पांचवे दिन भी सूरज दिखाई नहीं दिया और बूंदाबांदी का क्रम दिन-रात जारी है। इधर, शहर की लाइफलाइन फतहसागर झील में जलस्तर 6 फीट हो गया है। इसकी भराव क्षमता 13 फीट है। यह पांच फीट खाली है। केचमेंट में बारिश ही यही स्थिति दो दिन और बनी रही तो झील में दोनों ओर से आवक शुरू हो सकती है। वहीं उदयसागर झील का जलस्तर 21 फीट 1 इंच हो गया है। इसकी क्षमता 24 फीट है।
सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक उदयपुर शहर में 3 मिमी, नाई 5 मिमी, उदयसागर 12 मिमी बारिश हुई है।एक जून से अब तक सबसे ज्यादा बारिश उदयपुर जिले में 26 इंच भींडर में तो सबसे कम 13 इंच बारापाल तहसील मुख्यालय पर हुई। इधर, मौसम विभाग डबोक के अनुसार शहर का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…