• Thu. Apr 18th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

UdaipurLatest New Udaipur LatesNews 01 December 2021 उदयपुर की ताजा खबर News 01 December 2021 | उदयपुर की ताजा खबर News 01 December2021

Byadmin

Dec 1, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • नागर विमानन महानिदेशालय ने कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय उड़ान फिर शुरू करने की तिथि के निर्णय पर यथोचित समय अधिसूचना जारी करेगा कोविड-19 के नए वेरिएंट के मद्देनजर स्थिति का आकलन किया जा रहा है।
  • मलेशिया ने ऐसे देशों के यात्रियों के आगमन पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया है जहां कोरोना के नए वेरिएंट के संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
    ओमी क्रोन वैरीअंट के लक्षणों के बारे में जानकारी के अनुसार यह सामान्य ही हैं बहुत खराब लक्षण नहीं है कि कोई अस्पताल में भर्ती हो परंतु हर स्थिति में हमें सावचेत रहना है वायरस नया है तो उसके लिए उतनी इम्यूनिटी नहीं होगी।
  • कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर दुनिया सतर्क है कई जगह यात्रा प्रतिबंध लगा दिए गए हैं वहीं डब्ल्यूएचओ के अनुसार व्यापक यात्रा प्रतिबंध भी इसके प्रसार को नहीं रोक पाएंगे इसलिए 60 से अधिक उम्र के लोगों को अपनी यात्रा स्थगित कर देनी चाहिए जिन्हें पहले ही कोरोना संक्रमण हो चुका है उन्हें ज्यादा बचाव की जरूरत है क्योंकि यह वैरीअंट तेजी से म्यूटेशन कर रहा है और पूर्व में संक्रमित हो चुके व्यक्तियों में तेजी से फैल सकता है इस संभावित खतरे के बीच एहतियात ही सबसे बड़ा हथियार है वैक्सीनेशन के तहत दोनों खुराक लगवाना बेहद जरूरी है विशेषज्ञ कह रहे हैं कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि मौजूदा टीके ओमी क्रोन से होने वाली गंभीर बीमारी से नहीं बचाएंगे हालांकि टीके का एक नया वर्जन विकसित किया जा रहा है फिलहाल यूरोपीय संघ के 10 देशों में 42ओमी क्रोन संक्रमितों की पुष्टि हुई है जबकि 6 संभावित है ब्रिटेन में 14 मामलों की जानकारी है।
  • लगातार चौथे दिन आज शहर में कोरोना का नया मामला सामने आया अब एक्टिव रोगियों की संख्या 9 हो गई है पिछले 4 दिन से लगातार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं।
  • 3 दिसंबर को वर्चुअल कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें राज्य के 43 सर्वश्रेष्ठ विशिष्ट योग्यजन व्यक्तियों और संस्थाओं को ₹10000 की नकद राशि स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा जिला स्तर पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समारोह आयोजित किए जाएंगे जिनमें स्थानीय जनप्रतिनिधि गाण और जिला कलेक्टर लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान करेंगे।
  • आज विश्व एड्स दिवस है इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो गए और एड्स से जुड़ी भ्रांतियों और इलाज को लेकर चर्चा की गई। इस वर्ष की थीम- असमानताओं को समाप्त करना और एड्स का खात्मा है। वर्ष 1988 से 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता आ रहा है पहली बार 1959 में कांगो में एड्स का पहला मामला पाया गया था।
  • आज बीएसएफ का स्थापना दिवस है 1 दिसंबर 1965 को बीएसएफ की स्थापना हुई बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स देश के 12 अर्धसैनिक बलों में से एक है और दुनिया का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है देश में शांति के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर निगरानी रखने के उद्देश्य से इसकी स्थापना की गई।
  • उदयपुर जिले में अब तक 991512 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगी है जिले में 76 फ़ीसदी लोगों को केवल पहली खुराक लग चुकी है दोनों खुराक लेने वाले लोग 43 फ़ीसदी ही हैं जबकि 545152 यानी 24 फ़ीसदी लोगों ने वैक्सीन की कोई खुराक नहीं ली है ऐसे में आमजन से अपील की जा रही है कि लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करे और टीके की दोनों खुराक अवश्य लगवाए।
  • 2 दिसंबर 21 को शहर में इन स्थानों पर कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी
  •   केवल COVISHIELD के सेशन (इन वैक्सीनेशन केंद्रों पर केवल COVISHIELD वैक्सीन लगेगी)
  • 1. न्यू ओपीडी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज कैंपस साइट 1
    2. न्यू ओपीडी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज कैंपस साइट 2
    3. सैटेलाइट हॉस्पिटल से. 6 हिरण मगरी
    4. जिला अस्पताल चांदपोल
  •  यहाँ COVISHIELD और COVAXIN दोनों उपलब्ध है
  • 1. यूपीएचसी फतेहपुरा
    2. यूपीएचसी धानमंडी
    3. यूपीएचसी जगदीश चौक
    4. यूपीएचसी माँछला मगरा
    5.सिटी डिस्पेंसरी सूरजपोल
    6. एग्रो ट्रेड टॉवर, यूपीएचसी कृषि मंडी के सामने
    7. यूपीएचसी आयड
    8. यूपीएचसी प्रतापनगर
    9. यूपीएचसी भोपालपुरा
    10. यूपीएचसी पुलिस लाइन
    11. यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 14 गोवर्धन विलास
    12. यूपीएचसी चित्रकूट नगर
    13.यूसीएचसी भुवाना
    14.यूपीएचसी मादड़ी
    15. अटल सभागार हिरण मगरी से. 4
    16. मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी
  • नोट- किसी ONLINE BOOKING की आवश्यकता नही है, किसी भी सत्र पर आप ONSPOT REGISTRATION द्वारा भी वैक्सीन लगवा सकते है ।
  • मनोरंजन जगत से
  • ओटीटी पर इस हफ्ते कई शानदार फिल्में और कंटेंट देखने को मिलेगा- स्पेनिश सीरीज मनी हीस्ट के दर्शकों की नजर अब इसके अंत पर है। वही इंसाइड एज 3के पार्ट 3 का इंतजार किया जा रहा है। डीकपल्ड आर माधवन और सुरवीन चावला कि यह फिल्म भी रिलीज हो रही हैऔर बॉब विश्वास क्राइम थ्रीलर फिल्म भी रिलीज हो रही है।
  • बहुप्रतीक्षित फिल्म आर आर आर का ट्रेलर 3 दिसंबर 21 को रिलीज नहीं होगा कुछ समस्याओं के चलते फिल्म का ट्रेलर किसी और दिन रिलीज होगा जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी यह फिल्म भारत की आजादी के लिए लड़ने वाले दो रियल लाइफ हीरोज के जीवन पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है।
  • सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा का सीक्वेल गदर 2 की शूटिंग आज से शुरू हो गई इस फिल्म को अंकित शर्मा निर्देशित करेंगे सनी देओल अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिकाओं में होंगे।
  • भारत पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा 3 दिसंबर को यह मुकाबला भारत और फ्रांस के बीच होगा।
  • बैडमिंटन विश्व टूर फाइनल्स पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने जीत के साथ शुरुआत की।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 620 अंकों की गिरावट लेकर 57684 पर रहा
    वहीं निफ्टी 184 अंकों की गिरावट के साथ 17166 पर बंद हुआ।
  • सर्राफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4699
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम₹4924
    वहीं चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹66300
  • मौसम
    दिसंबर की शुरुआत होते ही तेज सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है आज मौसम का मिजाज बदला दिनभर बादल छाए रहे और तापमान में गिरावट हुई जिससे ठंड बढ़ गई लोग अपने घरों में दुबके रहे वहीं शादी वाले घरों में लोगों की आवाजाही रही लोग ठंड से बचाव के जतन करते रहे कामकाजी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं ठंड से बचाव के लिए लोग हीटर अलाव और चाय की चुस्कियो का सहारा ले रहे इस बदलते मौसम में अस्थमा के रोगी, बच्चों और बुजुर्गों को समस्या हो सकती है ऐसे में सावधानी रखें मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते समय भी सावधान रहें। मौसम विभाग में अगले 3 दिनों मावठ की तेज बरसात के की चेतावनी दी है जिससे ठंड और बढ़ेगी  ये अरब सागर में सक्रिय हो गए पश्चिमी विक्षोभ के कारण है।हालांकि उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में आज बरसात हुई शहर में कुछ स्थानों पर छिटपुट रिमझिम हुई पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.