- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर..
- वित्त मंत्रालय ने नियमित बैंकिंग व्यवस्था के बाहर अवैध रूप से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए एक बैठक की और अवैध ऋण एप के बढ़ते मामलों पर ध्यान आकृष्ट करते हुए विशेष रूप से कमज़ोर और निम्न आय वर्ग के लोगों को अत्यधिक उच्च ब्याज दरों पर ऋण की पेशकश और भयदोहन आपराधिक धमकी से युक्त वसूली प्रथाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक सभी कानूनी एप्स की श्वेत सूची जा तैयार करेगा आईटी मंत्रालय यह सुनिश्चित करेगा कि केवल इन श्वेत सूची वाले एप्स को ही ऐप स्टोर पर उपलब्ध किया जाए और भुगतान एग्रीगेटर्स का पंजीकरण एक समय सीमा के मध्य पूरा हो उसके बाद किसी भी अपंजीकृत भुगतान एग्रीगेटर को काम करने की अनुमति ना दी जाए सभी मंत्रालय और एजेंसियां ऐसे अवैध ऐप के संचालन को रोकने के लिए हर संभव कार्रवाई करेंगे।
- ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद महाराजा चार्ल्स तृतीय आज रात राष्ट्र को संबोधित करेंगे वही साथ दशक से अधिक समय तक शासन करने वाली महारानी के राजकीय अंतिम संस्कार तक राष्ट्रीय शोक जारी रहेगा। बर्किंघम पैलेस के अनुसार शोक की 1 सप्ताह की अवधि के बाद राजकीय अंतिम संस्कार शाही परिवार और घर के सदस्यों द्वारा होगा जिसे लगभग 10 दिनों में होने की संभावना है शनिवार को एक आधिकारिक समारोह में चार्ल्स को महाराजा घोषित किया जाएगा।
- ‘अगले बरस तू जल्दी आ’ जैसी शुभकामनाओं के साथ आज अनंत चतुर्दशी पर सिद्धिविनायक गणपति को विदाई दी गई प्रथम पूज्य गणपति पिछले 10 दिनों तक अपने श्रद्धालुओं का आथित्य ग्रहण करने के बाद आज जलाशयों में विसर्जित हुए श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक मंगलमूर्ति गजानन को विदाई दी।
- उदयपुर जिला प्रशासन ने जिले में भारतीय झंडा संहिता के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी करते हुए कहा है कि हर घर तिरंगा के तहत घरों पर लगाए गए झंडे अभी तक लगे हुए हैं तो उन्हें सम्मान पूर्वक हटाना सुनिश्चित करें इस संबंध में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों खंड विकास अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है।
- शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का प्रदेश की सभी नगर निकायों में शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर जरूरतमंद शहरी परिवारों को रोजगार की सौगात दी और पात्र आवेदकों को जॉब कार्ड वितरित किए गए कोरोना के बाद आई आर्थिक मंदी से उबरने और रोजगार की उपलब्धता होने की गारंटी मिलने से लाभार्थियों के चेहरे खिल गए।
- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन अजमेर भरतपुर बीकानेर जयपुर जोधपुर कोटा उदयपुर अलवर और श्रीगंगानगर जिला मुख्यालयों पर होगा इस संबंध में आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया 26 विभिन्न विषयों के लिए कुल 6000 पदों के लिए 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 तक परीक्षा आयोजित होगी।
- राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों और आयोजन शोभायात्रा प्रदर्शन रैली आदि की सूचना आयोजन करता को 7 दिन पहले एसएसओ पोर्टल के माध्यम से दिया जाना अनिवार्य किया गया है ताकि प्रशासन आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर सकें इनके संबंध में आयोजक द्वारा आज्ञा प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल 21 जुलाई से लाइव किया गया है इस प्रक्रिया के विस्तृत प्रशिक्षण के लिए शनिवार सुबह 11:00 बजे जिला परिषद सभागार में पुलिस और प्रशासन के तकनीकी सहायक सूचना सहायक आदि का प्रशिक्षण आयोजित होगा जिसमें इस नई सुविधा के बखूबी उपयोग की ट्रेनिंग दी जाएगी।
- आज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी बोर्ड की वेबसाइट में खामी होने से जिला आदि के चयन में परेशानी आई वही सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में नेट के अभाव से काम धीमे होता रहा कई जगह फॉर्म भरने और लोड करने में समस्या आई जिससे कई लोग फॉर्म नहीं भर पाए इससे अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की जा रही है ।
- प्रदेश में अनंत चतुर्दशी का पर्व रीति रिवाज से मनाया गया।
- अनंत चतुर्दशी के मौके पर डूंगरपुर के मेवड़ा गांव में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के लिए बच्चे ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर शोभायात्रा निकाल रहे थे ट्रैक्टर ट्रॉली में एक पेट्रोल जनरेटर रखा हुआ था जिससे डीजे बजाया जा रहा था अचानक जनरेटर के पेट्रोल टंकी ढक्कन खुल जाने से जनरेटर में विस्फोट के साथ आग लग गई जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे 6 बच्चों सहित आठ लोग झुलस गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची घटना की जानकारी ली और झुलसे बच्चों को लोगों को तत्काल सागवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार शुरू किया गया 4 बच्चों सहित छह लोगों की हालत गंभीर होने से उन्हें उदयपुर रेफर किया गया वहीं 2 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है इससे दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है ।
- स्विट्जरलैंड में ज्यूरिख डायमंड लीग फाइनल 2022 मे नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग ट्रॉफी जीत ली है ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय हैं। उन्होंने दूसरे थ्रो में 88.44 मीटर भला फेंका।
- एशिया कप 2022 के सुपर 4 के आखिरी मैच में पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका के साथ दुबई में हो रहा श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 121 रन बनाए और ऑल आउट हो गई।
- सेंसेक्स
- बीएसई सूचकांक आज 105 अंक बढ़कर 59794 पर बंद हुआ।
- निफ्टी 35 अंक चढ़कर 17833 पर बंद हुआ।
- सर्राफा
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रखें
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4751 - सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4989
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा 60300 रुपए - मौसम
- प्रदेश के 4 जिलों चूरू बीकानेर जैसलमेर और फलोदी में पारा 40 डिग्री के पार हो गया शेष शहरों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा मौसम विभाग के अनुसार 10 सितंबर को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा 11 और 12 सितंबर को उदयपुर सिरोही राजसमंद प्रतापगढ़ चित्तौड़गढ़ बांसवाड़ा में बारिश हो सकती है
- दिनभर तेज गर्मी में परेशान किया पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24.7 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….