• Tue. May 14th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 09 october 2020 | उदयपुर की ताजा खबर | Udaipur Latest News 09 october 2020 | उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Oct 9, 2020
  • हेलो फ्रेंड्स, हम हाजिर है आज की अपडेटस लेकर….
  • तो ये थीं हमारी आज की अपडेट्स, हम फिर हाजिर होंगे और अपडेट्स लेकर, बने रहिए हमारे साथ
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक परामर्श जारी कर निजी टेलीविजन चैनलों को केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम 1995 के अंतर्गत प्रोग्राम कोड का पालन करने की सलाह दी है। इसके अंतर्गत किसी भी कार्यक्रम में झूठ‍ आधा अधूरा सच, अश्लील और अपमानजनक सामग्री नहीं प्रसारित की जानी चाहिए। किसी व्यक्ति या उसके सामाजिक सार्वजनिक और नैतिक जीवन की आलोचना नहीं होनी चाहिए।
  • रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन डीआरडीओ ने आज स्वदेश में विकसित एंटी रेडिएशन मिसाइल रुद्रम का सफल परीक्षण किया।
  • इस वर्ष का नोबेल शांति पुरस्कार विश्व खाद्य कार्यक्रम को दिए जाने की घोषणा की गई है यह पुरस्कार इस संस्था को भुखमरी का मुकाबला करने और विश्व में खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है।
  • भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक संपन्न हुई ।केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में बदलाव नहीं किया है ।यह 4 फ़ीसदी पर बरकरार है, जबकि ग्राहकों को यह emi या लोन की ब्याज दरों पर नई राहत की उम्मीद थी।
  • देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 85.52% हुई। पिछले 24 घंटों के दौरान 78000 रोगी इस संक्रमण से ठीक हो गए हैं। अब तक कुल 59 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं ।वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की संख्या 10लाख से भी कम है। देश में मृत्यु दर 1.54% है। कुल संक्रमित लोगों की संख्या 69 लाख06 हजार152 है।
  • Corona update Rajasthan
    Cumulative positive: 1,54785
    Active cases:21398
  • प्रदेश में आज 2180 नए कोरोना मरीज चिन्हित हुए‌।
    उदयपुर में कोरोना मरीजो की संख्या हुई 5446
  • राजस्थान हाई कोर्ट ने शुक्रवार को स्कूल फीस मामले में एकल पीठ के निजी स्कूलों की 70 फ़ीसदी ट्यूशन फीस वसूली के आदेश पर डिविजनल बेंच का स्टे जारी रखा है ।और मामले की अगली सुनवाई 12 अक्टूबर तक टाल दी है डिविजनल बेंच के आदेश के अनुसार कोई भी स्कूल कोर्ट के आदेश के बिना छात्रों को विरुद्ध फीस को लेकर कार्रवाई नहीं कर सकते हैं ।कोई भी स्कूल इस दौरान फीस नहीं वसूल सकेगा।
  • महिला सशक्तिकरण के तहत महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने और उन्हें व्यावसायिक कौशल को विकसित कर आर्थिक संबल देने के प्रयोजन से विगत कुछ वर्षों से उड़ान प्रदर्शनी का आयोजन नाथद्वारा, राजसमंद ,उदयपुर में किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न उत्पादों के साथ स्वास्थ्य, सौंदर्य कला संबंधित सेवाओं को शामिल किया जाता है। इस वर्ष इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी ‘उडान ‘का शुभारंभ राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने गुरुवार को किया।
  • जन आंदोलन के तहत से क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा उदयपुर शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना जागरूकता के बैनर लगाए गए।
  • आईपीएल के तेरहवे सीजन में शुक्रवार को राजस्थान वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला है। यह टूर्नामेंट का 23 वां मैच है जो शारजाह में है।
  • दुनिया भर में आज विश्व डाक दिवस मनाया गया। क्योंकि आज के दिन स्विट्जरलैंड के बाद में 18 74 में यूनियन पोस्टल यूनियन यू पी यू की स्थापना हुई थी ।संचार की सबसे पुरानी विधि डाक सेवा आज आधुनिक जमाने के साथ भी कदमताल कर रही है ।हालांकि चिट्ठी , अंतर्देशीय का जमाना अब कम हो गया है ।लेकिन कई नई व्यवस्थाएं डाक विभाग ने अपने यहां शुरू कर दी है। इस साल ये दिवस वरचूअली मनाया गया‌ विश्व डाक दिवस पर भी विशेष कोरोनाकाल में डटे रहे डाकिया और लोगों तक पहुंचाई सेवाए। कोरोना संक्रमण के दौर शुरू होने पर डाक विभाग ने अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह निभाई और 200000 से अधिक विभिन्न प्रकार की पेंशन लेने वालों को घर-घर जाकर आधार कार्ड से बैंक खाते से नकदी निकालने मे मदद की। लॉकडाउन के बावजूद डाक विभाग की सेवाएं जारी रहीं ।जिनमें डाक रजिस्ट्री ,पार्सल ,मनी ट्रांसफर की सेवाएं लोगों कोमुहैया कराई गई। साथ ही विभिन्न सेवाओं में लगे डाक कर्मियों ने पूरी निष्ठा से सेवा दी।
  • प्रेरणादाई व्यक्तित्व रविंद्र जैन अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से संगीत जगत में स्वर्णिम अक्षरों में अपना नाम लिखा गए‌ वे संगीतकार जिन्होंने अपनी मधुर आवाज से टीवी पर प्रसारित होने वाले रामानंद सागर की रामायण में चौपाईया गाई। इनकी संगीत को आज भी हम गुनगुनाते हैं ।28 फरवरी 1944 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जन्मे रविंद्र जैन। पिता संस्कृत के प्रखर विद्यान मां किरण जैन। वे जन्मजात नेत्रहीन थे लेकिन माता पिता ने कभी उन्हें हीन भावना से नहीं देखा
    । पिताजी ने बचपन से ही भजन गाना सिखाया और थोड़े बड़े होने के बाद पिताजी ने उन्हें प्रखर संगीतकारों से शिक्षा दिलाई। वर्ष 1960 में प्रति भूषण भट्टाचार्य उन्हें मुंबई लेकर आए और फिल्मों में काम दिलाया उनके संगीत से सजी कई प्रसिद्ध फिल्में है- सौदागर ‌चोर मचाए शोर, गीत गाता चल, चित्तचोर, दुल्हन वही जो पिया मन भाए आदि। संगीत के साथ-साथ के गानों के लिए गीत भी उन्होंने लिखे हैं ।उन्होंने मोहम्मद रफी, किशोर कुमार यशूदास जैसे महान गायकों के साथ काम किया। 80 के दशक से लेकर 3 दशकों तक टीवी जगत के लिए संगीत भी दिया और गाने भी गाए रामानंद सागर के रामायण से सबसे पहले उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत की। जहां संगीत भी दिया और रामायण का शीर्षक गीत और चौपाइयां भी गए . 9 अक्टूबर 2015 को 71 वर्ष की उम्र में उनका देहांत हो गया।
  • आज 326.82 अंकों की बढ़त लेकर बीएसई सूचकांक 40509.49 पर बंद हुआ ।
    वहीं निफ्टी भी 79.60 अंकों की बढ़त लेकर 11914.22 पर बंद हुआ।
  • सर्राफा
    शहर दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4942
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5189
  • उदयपुर का तापमान रहा आज 33 डिग्री सेल्सियस

Leave a Reply

Your email address will not be published.