• Sat. May 11th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 13 March 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र news 13 March 2021 | उदयपुर की ताजा खबर उ द यपु र की ता जा news 13 March 2021 | उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Mar 13, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स, हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर…..
  • बीएमसी ने आवासीय सोसायटियों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए।
  • नागर विमानन महानिदेशालय ने विमान यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन के लिए परिपत्र जारी किया
  • दिल्ली देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में आज आग लग गई। रेलवे के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित हैं और कुल 35 यात्रियों को अन्य कोच से भेजा गया। आग से प्रभावित डिब्बे को अलग करने के बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो गई।
  • श्री अमरनाथ जी की इस साल वार्षिक तीर्थयात्रा 56 दिन तक चलेगी । पवित्र गुफा श्री अमरनाथ जी की यात्रा 28 जून से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेगी।
  • यात्रा के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से शुरू होगा जिसमें देशभर में मौजूद बैंकों की 446 शाखाओं से रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा ।सुरक्षा के चलते इस बार यात्रा 56 दिन तक चलेगी ।इस बार यात्रासिर्फ बालटाल रूट से कराई जा सकती है। हालांकि पारंपरिक रास्ता पहलगाम चंदनबाड़ी शेषनाग पंचतरणी होकर जाता है। यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले वर्ष कोरोना के कारण यात्रा रद्द कर दी गई थी।
  • क्वेरी
    नए मामले पुराने वायरस के ही आ रहे हैं या म्युटेंट के केस आ रहे हैं?
    विशेषज्ञ बताते हैं जब वायरस के जीनोम सिक्वेंस का पता करते हैं तभी जान पाते हैं कि केस केस वृद्धि म्यूटेशन की वजह से है या पहले वाले वायरस से ही है। हालांकि इसमें वक्त लगता है और यह काफी कठिन होता है। लेकिन वायरस हमेशा म्यूटेट होता रहता है इसीलिए सभी को अभी सतर्क रहना होगा।
  • अमेरिका में वैक्सीन लगाने के बाद मास्क लगाने की जरूरत नहीं है लेकिन भारत में है ऐसा क्यों ?
    विशेषज्ञ कहते हैं अलग-अलग वैक्सीन के बनने की अलग-अलग तकनीक होती है लेकिन उनका काम एक ही होता है कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी बनाना। अब अमेरिका में वैक्सीन लगने के बाद मास्क पहनने की जरूरत नहीं है ऐसा इसलिए है क्योंकि जब देश या स्थान की आधे से अधिक जनता को वैक्सीन लग जाती है तो वहां की हर्ड इम्यूनिटी बन जाती है। हमारे देश में अभी इतने लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है कि हम हर्ड इम्यूनिटी की ओर बढ़े। हां, इसी रफ्तार से वैक्सीनेशन होगा तो कुछ समय बाद भारत हर्ड इम्यूनिटी तक पहुंच सकता है। लेकिन तब तक मास्क लगाकर रखें इससे वायरस, अन्य प्रदूषण और संक्रामक बीमारियों से बचे रहेंगे।
  • Corona update Rajasthan today
    New cases:201
    Cumulative positive:3,22,719
    Active cases:2,329
  • Corona update udaipur today
    New cases:39
    Cumulative positive:12,291
    Cumulative discharged:11,956
    Active cases:212
    Home isolated:159
  • स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता व सह प्रवेश परीक्षा नीट का आयोजन 1 अगस्त को होगा। एमबीबीएस, बीडीएस ,बी ए एम एस, बी एस एम एस, बीएमएस, बीएचएमएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट 2021 का आयोजन संबंधित मानदंडों दिशानिर्देशों और नियमों के अनुसार होगा। नीट यूजी 11 भाषाओं में पेन और पेपर मोड के माध्यम से आयोजित होगी। पाठ्यक्रम अनुसार इस नीट परीक्षा सिलेबस और आवेदन संबंधित जानकारी और परीक्षा केंद्र की जानकारी एनडीए द्वारा जल्द ही दी जाएगी।
  • मेवाड़ समारोह की तैयारियों और व्यवस्थाओं संबंधी बैठक जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में 17 मार्च सुबह कलेक्ट्रेट में आयोजित होगी। मेवाड़ समारोह 15 से 17 अप्रैल तक आयोजित होगा।
  • विश्व उपभोक्ता दिवस पर जिला स्तर पर 15 मार्च को सुबह संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी के अनुसार भारत सरकार द्वारा आयोजन थीम टैकलिंग प्लास्टिक पॉल्यूशन रखी गई है।
  • पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में आयोजित शास्त्रीय और उप शास्त्रीय कलाओं पर आधारित कार्यक्रम ऋतु बसंत में पद्म सम्मान से सम्मानित तीन विभूतियां अपनी प्रस्तुतियां देंगी। शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित उत्सव के पहले 2 दिन जयपुर घराने के उस्ताद मोइनुद्दीन खान की शास्त्रीय सारंगी और लोक कलाकार पद्मश्री लाखा की सिंधी सारंगी के सुरों के साथ के अलावा भजन गायक अनूप जलोटा अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उत्सव के आखिरी दिन प्रतिष्ठित नृत्यांगना मोहिनीअट्टम नृत्य की प्रस्तुति देंगी‌ तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में दर्शकों के लिए प्रवेश निशुल्क होगा। वही पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीमित संख्या में दर्शकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ प्रवेश दिया जाएगा।
  • लाइटस सॉफ्टवेयर में दर्ज प्रविष्टियों के संबंध में प्रगति की समीक्षा हेतु 12 मार्च को आयोजित होने वाली बैठक 15 मार्च शाम 4:00 बजे जिला नोडल अधिकारी और अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन की अध्यक्षता में होगी।
  • डब्ल्यूएचओ की ओर से अमरीकी दवा कंपनी की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी अप्रूवल को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही अब इसे कैंपेन के तहत अन्य देशों को सप्लाई किया जा सकता है। इस टीके की खास बात यह है कि इसको सिर्फ एक बार ही लगवाना होगा। दूसरा डोज लेने की जरूरत नहीं होगी।
  • सर्राफा
    उदयपुर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4323 रुपए
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 4539 रुपए
    वहीं चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹71,400
  • मौसम
    आज उदयपुर का तापमान रहा अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थी अब तक की अपडेट्स ,हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published.