• Wed. May 1st, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 15 september 2020 | उदयपुर की ताजा खबर | Udaipur Top News Today | 15 september 2020

Byadmin

Sep 15, 2020
  • जाको राखे साइयां ,मार सके ना कोई। बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय।। अर्थात जिस पर प्रभु की कृपा होती है उसकी रक्षा वे स्वयं करते हैं…
    हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट से लेकर
  • कोविड-19 कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा योजना 6 महीनों के लिए बढी। इस योजना के तहत प्रदान किया गया बीमा लाभार्थी द्वारा प्राप्त किसी अन्य बीमा कवर के अलावा है।
  • सांसदों के वेतन भत्तों और पेंशन संबंधी संशोधन विधेयक को आज लोकसभा में पारित कर दिया गया। इस विधेयक में सांसदों और मंत्रियों के वेतन और भत्तों में 30% की कटौती का प्रावधान है।
  • सड़क परिवहन पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं ।इनके लिए अंतिम तारीख 19 सितंबर है ।यह पुरस्कार हर वर्ष परियोजना प्रबंधन संचालन और रखरखाव, हरित राजमार्ग ,नवाचार राजमार्ग सुरक्षा, टोल टैक्स के प्रबंधन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिए जाते हैं ।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में अब तक 38 लाख 50 हजार रोगी कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर में निरंतर सुधार आ रहा है। सरकार ने कहा है कि लोकडाउन की अवधि में देश को अपनी कई स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने में मदद मिली है। आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी गई। सरकार ने कहा है कि देश में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कोई कमी नहीं है ।
  • देश भर में आज इंजिनियर्स डे मनाया गया।
  • प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए पीटीईटी 2020 परीक्षा कल होगी।
    राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर द्वारा प्रदेश में आयोजित पीटीईटी परीक्षा कल आयोजित होगी। इसके लिए उदयपुर जिले में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ।जिले में 19878 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। जिनमें 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए 11,996 और 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 7।882 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर कोविड-19 मानकों के अनुसार सरकारी एडवाइजरी का पालन करना अनिवार्य होगा ।सभी परीक्षार्थी मास्क पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे ।कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में पानी की बोतल,प्रवेश पत्र, फोटो आईडी और पैन के अलावा कोई अन्य सामग्री लाने की अनुमति नहीं होगी। सुबह की पारी में नौ से 12:00 बजे तक में 4 वर्षीय पाठ्यक्रम की और दूसरी पारी में 2 वर्षीय पाठ्यक्रम की 3:00 से 6:00 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी ।परीक्षार्थी पीटीईटी की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। और एक अतिरिक्त फोटोयुक्त मूल आईडी साथ लेकर आनी होगी।

    यूजीसी नेट परीक्षा 2020, 24 सितंबर को होनी है ।

  • राज्य में पंचायत चुनावों के पहले चरण की अधिसूचना कल जारी होगी ।इस चरण में 1003 सरपंचों और 9355 वार्ड पंचों के चुनाव होने हैं।
  • राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर आज से प्रदेश की सभी निजी लैब में कोरोना की rt-pcr जांच के लिए 1200 ₹ निर्धारित किए हैं प।हले ये दर ₹2200 निर्धारित थी ।
  • प्रदेश में कोरोना संक्रमण की सिथति को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के विख्यात चिकित्सकों के साथ संवाद किया ।प्रदेश में आज कोरोना के 799 नए मरीज मिले।उदयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 3445
  • Corona update Rajasthan
    Cumulative positive:.1,05898.
    Active cases :. 16,761
  • राजस्थान लेखा सेवा में बड़ी संख्या में तबादले हुए। वित्त विभाग ने आदेश जारी किए
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 287.72 अंकों की बढ़त लेकर 39044.35 पर बंद हुआ
    वहीं निफ्टी 81.75 अंकों की बढ़त लेकर 11521.80 पर बंद हुआ
  • सर्राफा
    शहर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4982
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 5231 रुपए
    वहीं चांदी 1 किलो बार का भाव रहा आज ₹69500
  • मौसम की जानकारी शहर में आज दिनभर उमस बनी रही और पारि लगभग 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा लेकिन शाम होते-होते घटाएं घिर आई और छिटपुट बूंदाबांदी का दौर चलता रहा वहीं कहीं थोड़ी मध्यम बारिश भी हुई।
  • ईश्वर हम सब पर कृपा करें
    तो यह भी हमारी आज की अपडेट्स, हम फिर लौटेंगे और अपडेट्स लेकर बने रहे हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published.