• Fri. Apr 26th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 17 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 17 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 17 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Jul 17, 2022
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर……
  • राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण के तहत देश ने आज 200 करोड़ के टीके लगाने का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है देश में 16 जनवरी 2021 को राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था 18 माह की अवधि में देश के पात्र लाभार्थियों को 200 करोड़ रुपए कोविड-19 रोधी टीके लगाने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की जा चुकी है।
  • इस वर्ष की वायु सेना दिवस परेड चंडीगढ़ में आयोजित होगी उल्लेखनीय है कि भारतीय वायुसेना की ताकत दिखाने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि वायुसेना की प्रत्येक वर्ष परेड स्थान पर होगी।
  • केरल में आज से रामायण मसम शुरू हो रहा है मलयालम कैलेंडर के अनुसार ये वर्ष के अंतिम माह की शुरुआत का प्रतीक है इस दौरान केरल के हिंदू घरों में पूरे महीने गोधूलि बेला में रामायण के श्लोकों का पाठ किया जाता है मंदिरों में भी रामायण पाठ का आयोजन होता है यह महीना आयुर्वेदिक उपचार और तीर्थ यात्राओं के अनुकूल माना जाता है इसका समापन 16 अगस्त को होगा।
  • संसद के मानसून सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति पद का चुनाव कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना गुरुवार 21 जुलाई को होगी।
    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रविवार को जयपुर मे विधानसभा परिसर स्थित मतदान स्थल का दौरा करने पहुंचे और मतदान प्रक्रिया से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए राष्ट्रपति चुनाव की पूरी मतदान प्रक्रिया को गोपनीय और सुरक्षित करने की सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं और एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है सुरक्षा के लिए मतदान परिसर में विधानसभा मार्शल द्वारा भवन के अंदर और बाहर पुलिस पर की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है इस दौरान कोविड-19 इनकी भी पूरी पालना की जाएगी।
  • दक्षिण पश्चिम यूरोप में लू का प्रकोप जारी है जंगलों में आग लगने से स्थिति और खराब हो गई है हजारों अग्निशमन दस्ते आग बुझाने के कार्य में लगे हुए हैं पिछले 1 सप्ताह में गर्मी की वजह से 238 लोगों की मृत्यु हो गई है ब्रिटेन में सरकारी मौसम एजेंसी द्वारा अत्यधिक गर्मी के कारण पहली बार रेड अलर्ट जारी किया गया है दक्षिण पश्चिम यूरोप के कुछ हिस्सों में कई सप्ताह से गर्म हवाएं चल रही हैं इसकी वजह जलवायु परिवर्तन मानी जा रही है अगले कुछ दिनों तापमान और बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई है।
  • नीट परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर एनालिसिस जारी है कई लोगों को पेपर आसान लगा तो कई को मुश्किल ऐसे में कटऑफ ऊपर जा सकती है नीट परीक्षा 2022 का आयोजन आज दोपहर 2:00 से शाम 5:20 तक किया गया जिसमें 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया जल्द ही एनटीए प्रश्न पत्र की आंसर की जारी करेगा।
    राजस्थान के श्रीगंगानगर में नीट की परीक्षा के दौरान एक परीक्षा केंद्र पर हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को अंग्रेजी का पेपर दे दिया गया जो उसे तुरंत ही ले लिया गया केंद्र प्रभारी हिंदी प्रश्न पत्र मंगवाने का प्रयास करते रहे लेकिन उपलब्ध नहीं हो पाया केंद्र से विद्यार्थियों को शाम 5:30 बजे परीक्षा का समय समाप्त होने के बाद भी काफी देर तक बाहर नहीं निकलने दिया परीक्षा करवाने के लिए लगाए गए स्टाफ की नाराजगी पर इन विद्यार्थियों को केंद्र से बाहर आने दिया गया।
  • आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा देश के विभिन्न राज्यों की 75 परियोजना कार्यान्वयन इकाइयों के तहत चल रही परियोजना क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण किया गया इसके तहत उदयपुर के क्षेत्राधिकार की राष्ट्रीय राजमार्ग 6 परियोजनाओं में 5000 से अधिक पौधे और वृक्ष लगाए गए।
  • प्रदेश में सुख समृद्धि की मंगल कामना के लिए देवस्थान विभाग श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को प्रदेश के 44 मंदिरों में रुद्राभिषेक करवाएंगा 18 जुलाई 25 जुलाई 1 अगस्त और 8 अगस्त को श्रद्धा और विधि विधान के साथ यह अभिषेक होगा जयपुर के 3 शिवालयों के साथ ही प्रदेश भर में यह आयोजन होगा साथ ही 4 मंदिर उत्तर प्रदेश के भी शामिल किए गए हैं रुद्राभिषेक जन सहयोग और प्रयास सहयोग से करवाया जाएगा इस अवसर पर मंदिरों में विशेष सजावट भी की जाएगी देवस्थान विभाग मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए व्यापक स्तर पर कार्य कर रहा है साथ ही तीर्थ यात्रा योजना के तहत 20000 लोगों को धार्मिक यात्रा के लिए 10 जुलाई तक आवेदन मांगे गए थे जिसमेंअब तक 100000 से अधिक लोग आवेदन कर चुके हैं यात्रा सितंबर माह में प्रस्तावित है ।
  • शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार हिंदी माध्यम से अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित होने पर उस विद्यालय में पहले से अध्ययनरत सभी विद्यार्थी जो अंग्रेजी माध्यम के लिए विकल्प करते हैं उन सभी को उसी स्कूल में नियमित रखा जाएगा इस बारे में समुचित आदेश जारी कर दिए गए हैं।
  • आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का गाना केसरिया रिलीज हो गया है इसे वाराणसी के गंगा घाट पर खूबसूरती से फिल्माया गया है फैस को यह बेहद पसंद आ रहा है इसे अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और प्रीतम ने कंपोज किया है अरिजीत सिंह ने इसे गाया है यह फिल्म 9 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
  • भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों सीरीज के निर्णायक वनडे मैच में मैनचेस्टर मे भारत इंग्लैंड से जीत के लिए मिले 261 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा है भारत के 3 विकेट रोहित धवन और विराट तीनों ही आउट हो गए हैं ताजा जानकारी मिलने तक टीम इंडिया का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट पर 95 रन बना हुआ है।
  • पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है उन्होंने चीन की खिलाड़ी को पराजित किया इस वर्ष पीवी सिंधु ने कोरिया ओपन स्विस ओपन के साथ ही यह तीसरा खिताब अपने नाम किया है।
    अग्नीपथ भर्ती योजना में अब तक साढे 7 लाख आवेदन किए जा चुके हैं।
  • प्रदेश में श्रावण मास के पहले दिन जहां मॉनसून जमकर बरसा और कई जिलों में झमाझम बारिश हुई गंगानगर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ उदयपुर चित्तौड़ बांसवाड़ा डूंगरपुर सहित तेज बारिश का दौर हुआ वही इस मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस बार बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी वाली हवाएं पश्चिम की ओर आने से प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है सोमवार से इन गतिविधियों में कमी आने के आसार हैं 1 जून से 15 जुलाई तक सामान्य से 50 फिसदी ज्यादा बारिश प्रदेश में हो चुकी है।
  • प्रदेश की झीलों और बांधों में पानी की आवक जारी है बीकानेर के खाजूवाला में रविवार को बरसात से बाढ़ के हालात बदल गए घरों में पानी भर गया और तापमान में भी गिरावट आई है पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक सीकर में 43 एमएम बारिश हुई मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी भाग में मानसून सक्रिय है वही अजमेर झालावाड़ कोटा राजसमंद सीकर भरतपुर बीकानेर जैसलमेर उदयपुर जालौर सहित कई जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है उदयपुर इमेज 5.2 मिलीमीटर बारिश हुई।
    उदयपुर में आज का दिन सुखा रहा बीते दिनों हुई बारिश से टीडी डैम ओवरफ्लो हो गया है केचमेंट से सटे मदार तालाब पर बड़ा मजार पर चादर तेज होने से पानी फतेहसागर में पहुंच रहा है वही जावर माइंस के टीवी डैम पर पर्यटकों की आवाजाही रही कैचमेंट इलाकों में अच्छी बारिश से टीडी डैम बीती रात लबालब हो गया और रविवार सुबह इस पर ज्यादा चलने लगी इधर गोगुंदा ईसवाल इलाके में कैचमेंट में पानी की आवक से मदार बड़ा तालाब पर चादर तेज हो गई इससे पानी का बहाव तेजी से फतेहसागर झील में पहुंच रहा है इस झील का जल स्तर 13 फीट है हालांकि सीसारमा से पिछोला में अभी पानी की आवक नहीं हुई है।
  • पिछले 24 घंटे के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थी अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…..

Leave a Reply

Your email address will not be published.