• Sun. Oct 20th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 19 August 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 19 August 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 19 August 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Aug 19, 2022
  •  हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • जन्माष्टमी का पर्व आज देश भर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है सभी प्रमुख श्री कृष्ण मंदिरों में विशेष सजावट की गई है ठाकुर जी का आकर्षक श्रंगार किया गया है जिन के दर्शनों के लिए दिनभर श्रद्धालु पहुंच रहे हैं मथुरा में बांके बिहारी मंदिर सहित अनेक मंदिरों पर विविध धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं।
  •  जन्माष्टमी मनाने के लिए कई विदेशी पर्यटक वृंदावन मथुरा पहुंचे हैं।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने और उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं वृंदावन में जहां श्री कृष्ण जन्म लीला का आयोजन किया गया वहीं मथुरा में में विभिन्न झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई दिन भर विभिन्न धार्मिक संगठनों की ओर से भंडारे लगाए गए
  •  जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में दिनभर जन्माष्टमी उत्सव की धूम रही वहां जन्म अभिषेक रात 12:00 बजे होगा।
  • शहर के जगदीश मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव की धूम मची हुई है वहीं श्याम को मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित हो रही है अस्थल मंदिर में आज देर रात जन्माष्टमी मनाई जाएगी और कल धड़ाधड़ इनके गायन होंगे इस बीच सुबह से घरों में जन्माष्टमी पर्व को लेकर विविध आयोजन हो रहे हैं कई जगह छोटे बच्चों को बाल कृष्ण का स्वरूप दिया गया।
  • आज विश्व मानवतावादी दिवस दुनिया भर में मनाया गया विश्व में माननीय सहायता की आवश्यकता के बारे में जागरूकता फैलाना इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है।
  • सितंबर के महीने में लेह घूमने की एक बेहतरीन जगह है इसके लिए आईआरसीटीसी एक शानदार पैकेज लेकर आया है जिसमें ₹41360 में आना-जाना रहना खाना पीने का पूरा इंतजाम होगा यह पैकेज 6:00 रात और 7 दिन का है इसके लिए हैदराबाद से फ्लाइट लेनी होगी पैकेज में श्याम घाटी लेह नुब्रा टरटुक पैंगोंग घूमने का मौका मिलेगा प्रस्थान की तारीख 25 अगस्त 8 सितंबर और 23 सितंबर रहेगी अकेले जा रहे लोगों के लिए इस ट्रिप की कीमत ₹46910 होगी इसकी बुकिंग कराने के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन करें और आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र अंचल कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों से भी बुकिंग की जा सकती है साथ ही पैकेज की अधिक जानकारी आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट से ली जा सकती है।
  • प्रदेश के मुख्यमंत्री शनिवार को सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से संचालित राजीव गांधी सेंटर ऑफ़ टेक्नोलॉजी का उद्घाटन कर उन्नत प्रौद्योगिकी में करिअर बनाने की कोशिश में जुटे प्रदेश के युवाओं को एक बड़ा तोहफा देंगे।
  • राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर महाविद्यालय में 5 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी के आठ दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया।
  • उदयपुर की कल्याणपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोने चांदी की दुकानों में चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।।
  • राजू श्रीवास्तव की स्थिति को लेकर आई एक अपडेट में कहा गया कि इस समय चीजें बेहतर लग रही है भगवान सभी की प्रार्थनाएं सुन रहे हैं।
  •  सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 652 अंक की गिरावट के साथ 59646 पर बंद हुआ।
    निफ्टी 198 अंक की गिरावट के साथ 17759 पर आ गया।
  • सराफ
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
  • सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4864
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 5107
  • चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹ 62000
  • मौसम
  • मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में पूर्वी और मध्य भारत के कई हिस्सों में अच्छी बारिश की भविष्यवाणी की है वही 20 से 22 अगस्त 2022 को पूर्वी राजस्थान में तेज बरसात हो सकती है।
    पिछले दिनों से जारी बारिश का दौर आज थम गया सुबह से आसमान साफ रहा और हल्की उमस बनी रहे इस बीच सीसारमा नदी से पिछोला झील में पानी की आवक बरकरार है हालांकि इसका वेग घटकर साढे 3 फिट हो गया है बारिश कम पड़ने के साथ ही स्वरूप सागर के दो गेट एक 1 फीट खुले हैं और दो गेट बंद कर दिए गए हैं उदयसागर झील के गेट आज भी छह छह फिट खुले रहे वल्लभनगर बांध पर 6 इंच की चादर चल रही है फतेहसागर झील में हल्की आवक अभी बरकरार हैं झील के चारों गेट रात 10:00 बजे बंद कर दिए जाते हैं और सुबह 9:30 बजे खोल दिए जाने जाते हैं इसके चारों गेट 3- 3 इंच खुले हुए हैं।
  • पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published.