• Wed. May 8th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 19 May 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 19 May 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 19 May 2021

Byadmin

May 19, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर…
  • प्रदेश में कोरोना को देखते हुए सभी जिलों में धारा 144 की अवधि 21 जून तक बढ़ा दी गई है यह अवधि 21 मई को खत्म हो रही थी प्रदेश में 20 अप्रैल को 22 अप्रैल से 21 मई तक के लिए सभी कलेक्टरों को धारा 144 लगाने के अधिकार दिए गए थे अब इसकी अवधि बढ़ा दी गई है प्रदेश में 24 मई तक लॉकडाउन के प्रावधान पहले से ही लागू हैं धारा 144 लागू होने के बाद 5 या इससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक रहेगी।
  • इस प्रतिबंध से निर्वाचन प्रक्रिया, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, चिकित्सा संस्थान, राजकीय एवं सार्वजनिक कार्यालय तथा विद्यालय एवं महाविद्यालय में प्रयुक्त हाने वाले परीक्षा कक्ष स्थानों को अपवाद स्वरूप मुक्त रखा गया है।
  • मंगलवार को अरब सागर से उठा तूफान ताउते झीलों के शहर उदयपुर को पार कर राजसमंद के रास्ते जयपुर की ओर आगे बढ़ गया इस दौरान शहर में अच्छी बरसात हुई जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया वहीं तेज आंधी के चलते हरे भरे पेड़ गिर गए और किसानों की फसल को नुकसान का अनुमान है तूफान के मद्देनजर शहर में पहली बार पूरी रात सरकारी दफ्तर खुले रहे जहां जिला कलेक्टर समेत आला अधिकारी सतर्क बने रहे। जिला प्रशासन द्वारा तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं ताकि समय रहते किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके वही झीलों में पानी की आवक बढ़ने से स्वरूप सागर झील के दरवाजों से पानी छोड़ा गया वहीं शहर में आज हवाएं चलती रही और छुटपुट बारिश का दौर रहा। 20 मई के बाद चक्रवात के असर खत्म होने की संभावना है।
  • लगातार तीन दिन की बारिश से शहर और आसपास की नदियां बहने लगी तो लॉकडाउन में भी आसपास रहने वाले लोगों ने बहते पानी का आनंद लिया। और कुछ लोग मछली पकड़ने भी पहुंच गए । गर्मी के महीनों में शहर में ऐसा पहली बार देखने को मिला।
  • देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 86.23% हुई।
  • पिछले 24 घंटे में 3,89,000 से अधिक मरीज ठीक हुए।
  • चक्रवात के प्रभाव से दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बरसात हुई शहर में भी दिनभर हवाएं चलती रही और हल्की बरसात हुई ।
  • राजस्थान में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया गया।
    प्रदेश में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि और कोरोना के साइड इफेक्ट्स के रूप में सामने आने और ब्लैक फंगस और कोविड-19 का एकीकृत और समन्वित उपचार किए जाने के चलते पूर्व में घोषित महावारी कॉविड के अंतर्गत ही ब्लैक फंगस को पूरे राज्य में महामारी और नोटिफाइड बीमारी घोषित कर दिया है।
  • क्वेरी
    अणु तेल कितना प्रभावी है?
    विशेषज्ञ बताते हैं जिस तरह से हम वायरस से बचने के लिए मास्क का उपयोग करते हैं उसी तरह अणु तेल नाक में लगाने से बाहरी वायरस जीवाणु नहीं पहुंच पाते। यह तेल नाक में एक आवरण बना देता है। जिससे वायरस अंदर नहीं जा पाता इसके लिए अणु तेल की दो-दो बूंद नाक में डालनी चाहिए लेकिन अगर नहीं डाल पाते हैं तो उसे लगा भी सकते हैं।
  • कुछ लोग आयुष 64 को इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर ले रहे हैं यह कितना सही है?
    विशेषज्ञ बताते हैं यह इम्यूनिटी बूस्टर नहीं है आयुष 64 चार चीजों से बना है सपत परण कुटकी चिरायता और कुबेराक्ष। यह दवा प्रिवेशन से ज्यादा ट्रीटमेंट के काम आती है। इसे स्टोर करके घर में रखने की जरूरत नहीं है।
  • कोरोना मरीजों द्वारा आयुष 64 कब ली जा सकती है और यह कितनी प्रभावी है?
    विशेषज्ञ बताते हैं आयुष 64 का पिछले 1 साल से 120 स्थानों पर परीक्षण हुआ है जिसमें देखा गया है कि कोरोना के हल्के लक्षण जैसे बुखार शरीर में दर्द भूख न लगना यानी माइल्ड से मॉडरेट के बीच, काफी लाभकारी होता है इसके लिए आयुष मंत्रालय ने एक मिशन लॉन्च किया है और 84 जगह पर इसका अभियान शुरू किया है यह सीनियरिटी भी कम करती है।
  • सितोपलादि चूर्ण को लेने का सही तरीका क्या है ?
    विशेषज्ञ बताते हैं यह एक आयुर्वेदिक औषधि है इसे सुबह दोपहर शाम आधे से एक चम्मच शहद के साथ लेना चाहिए इससे खासी के वेग कम हो जाते हैं और आराम आता है इसके अलावा प्राणायाम करते हैं तो भी फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है।
  • पिछले साल से, इस साल के कोरोना वायरस का बर्ताव अलग है इसी कारण लक्षण भी अलग है। कारण बदली हुई परिस्थितियां हैं ।कोरोना का ग्राफ बताता है कि पिछले कुछ समय मरीजों की संख्या में तेजी आई और लोगों को बुखार ज्यादा दिन तक रहता है ऐसा तब होता है जब शरीर में एंटीबॉडी होती है और एंटीजन भी होता है तो रिएक्शन ज्यादा होता है इस कारण बुखार रहता है इन मरीजों के साथ राहत की बात यह है कि उन्हें निमोनिया नहीं होगा सवाल यह है कि इस बार कोरोनावायरस बच्चों और नौजवानों को ज्यादा संक्रमित क्यों कर रहा है इसके पीछे वैज्ञानिक आधार है कि जब वायरस म्यूटेट होगा तो उस पापुलेशन पर ज्यादा अटैक करेगा जहां प्रायमरी वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है देश में 45 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन दी जा रही है तो वायरस निश्चित तौर पर कम उम्र वालों पर अटैक करेगा बच्चों में इम्यूनिटी लेवल बड़ों के मुकाबले ज्यादा बेहतर इसलिए होती है इसलिए इतना घबराने की जरूरत नहीं होती वायरस परिस्थिति के अनुसार बदल रहा है ताकि वह जीवित रह सके वही पोस्ट वैक्सीन कोरोना संक्रमितो में अलग तरह के लक्षण देखने को मिल रहे हैं हालांकि ऐसे लोगों की संख्या कम है वैक्सीन की पहली डोऊ लेने के बाद शरीर में कुछ एंटीबॉडी बन जाती है जो दूसरी डोज के मुकाबले कम होती है ऐसी सूरत में कोरोना होता है तो नोन पलमोनरी सिस्टमिक इन्फ्लेमेशन लक्षण देखने को मिलते हैं यानी कि लंग्स पर इतना असर नहीं होता बुखार उससे तेज होता है ऐसे मामलों में शरीर में वायरस भी है और वैक्सीन भी। तो वह वायरस अपना इंफेक्शन लंग्स में ना कर शरीर के दूसरे हिस्से में करने लगते हैं।
  • कोरोना संक्रमण के बीच म्यूकार्माइकोसिस के मामले बढ़ रहे हैं जो एक बेहद दुर्लभ संक्रमण है फफूंद के कारण होता है जो आमतौर पर मिट्टी पौधों खाद सड़े हुए फल और सब्जियों में पनपता है। ये साइनस मस्तिष्क और फेफड़ों को प्रभावित करता है और डायबिटीज वाले लोगों या जिनकी इम्यूनिटी कम है उनके लिए काफी खतरनाक हो सकता है इस से पीड़ित मरीजों को एंफोटेरेसिन बी, एमफो बी इंजेक्शन 8 सप्ताह तक हर दिन देना होता है यह दवा दो रूपों में उपलब्ध है स्टैंडर्ड और डीऑक्सी को लेट और लिपोसोमल एमफोट़ेरेसीन। फिलहाल इन दवाओं की मांग तेजी से बढ़ रही है।
  • महिला और बाल विकास मंत्रालय की अपील – काउंसलिंग या किसी अन्य सहायता की जरूरत वाले बच्चों की जानकारी 1098 पर दें।
  • प्रदेश के चिकित्सा मंत्री ने कोविड-19 संक्रमण की कड़ी को तोड़ने संक्रमित मरीजों को समुचित उपचार देने मृत्यु दर को न्यूनतम करने घर-घर सर्वे और दवाई वितरण के कार्य को गति देने के लिए जिला स्तर पर कोविड-19 हेल्थ कंसलटेंट और कोविड-19 स्वास्थ्य सहायकों को 31 जुलाई 2021 तक नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा मनोनयन करने के निर्देश दिए हैं इनका चयन उसी तरह होगा जैसे नागरिक सुरक्षा विभाग जिला स्तर पर स्वयंसेवकों का करता है इनकी संख्या प्रदेश में 1000 होगी।कोविड-19 कंसलटेंट के लिए लिए न्यूनतम योग्यता एमबीबीएस और राजस्थान मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना आवश्यक होगा और कोविड-19 स्वास्थ्य सहायक के लिए न्यूनतम योग्यता नर्स ग्रेड द्वितीय जीएनएम और आरएनसी में पंजीकृत होना आवश्यक होगा। हेल्थ कंसलटेंट को मानसिक मासिक देय ₹39300 और को स्वास्थ्य सहायक को मासिक देय ₹7900 प्रति माह होगा।
  • कोविड-19 सहायक और हेल्थ कंसलटेंट के नियोजन के लिए प्रतिनिधि जिला ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में स्थानीय निवासी को प्राथमिकता दी जाएगी
  • मौसम कल रात भर आई बारिश और सुबह तक जारी बारिश के बाद पिछोला तालाब को भरने वाली सीसारमा नदी और उबेश्वर और पहाड़ी एरिया में बारिश होने से जल स्तर बढ़ गया और कई खेतों में पानी भर गया कई पेड़ गिर गए और कच्चे रास्ते प्रभावित हुए हैं।
  • देश में पिछले 24 घंटे में 389000 से अधिक लोग करुणा से ठीक हुए हैं इस दौरान 13.12 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की दोस्ती गई और 20.08 लाख लोगों के सैंपल की जांच की गई।
  • Corona update udaipur today
    New cases 550
    Cumulative positive:52724
    Cumulative discharged:42695
    active cases 9475
    home isolated: 8191
  • आपात स्थिति में पेट्रोल पंप संचालकों को पेट्रोल डीजल आरक्षित रखने के निर्देश दिएक् ग ए है।
  • उदयपुर में पेट्रोल की कीमत ₹100. 12 पैसे प्रति लीटर हुई।।
  • बोर्ड ने सर्कुलर जारी किया है कि सीबीएसई का 10वीं का रिजल्ट जुलाई में आएगा ।
  • चक्रवाती तूफान ताकते कमजोर होकर डिप्रेशन के रूप में 18 मई मध्य रात्रि को दक्षिणी राजस्थान में प्रवेश किया अगले 12 घंटों में यह और कमजोर होकर एक वेलमार्क लो प्रेशर में बदल जाएगा और उत्तर पूर्वी राजस्थान की और बढ़ेगा।
    आगामी 24 घंटों में अजमेर जयपुर भरतपुर में अधिकांश स्थानों पर मध्यम बारिश या एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है वहीं 20 मई को भरतपुर में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 290.69 अंकों की गिरावट के साथ उन 49,902.64पर बंद हुआ।
    वहीं निफ्टी 77.95 अंकों की गिरावट के साथ 15030.15 पर बंद हुआ।
  • सराफा
    उदयपुर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4662 रुपए
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 4889 रुपए
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹76910
  • मौसम
    चक्रवाती तूफान तोकते के फल स्वरुप हुई बरसात के बाद पिछोला का जलस्तर 8.4 फीट हुआ।
    फतेहसागर का 7.10 फीट जलस्तर हुआ शहर के तापमान में कमी आई है उदयपुर और जोधपुर संभाग में 21 मई तक हो सकती है बारिश
  • अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा‌।
  • ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.