• Wed. May 8th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 20 March 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र news 20 March 2021 | उदयपुर की ताजा खबर उ द यपु र की ता जा news 20 March 2021 | उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Mar 20, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • कोरोना को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने दिशा निर्देश दिए हैं कि रविवार को पूर्व निर्धारित प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होंगी और संबंधित अभ्यर्थियों को ,परीक्षा कार्य में लगे लोगों को निकलने की छूट होगी।ये दिशा निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
  • आज विश्व गौरैया दिवस है।
  • आज अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस मनाया जा रहा है। इसका मकसद नकारात्मकता छोड़ने और प्रसन्न रहने के प्रयास करने से हैं।
  • क्वेरी
    सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के बाद खाना खा सकते हैं?
    विशेषज्ञ कहते हैं जो सैनिटाइजर अच्छा होता है यानी जिस में मिलावट नहीं होती वह हाथ में लगाने के बाद तुरंत उड़ जाता है। इसके सूखने के बाद आप खाना खा सकते हैं। इसमें बहुत ज्यादा कोई हानिकारक केमिकल नहीं होता है लेकिन अगर आपके पास साबुन पानी संभव है तो उससे ही हाथ साफ करें ।
  • क्या दूसरी डोज के लिए भी मैसेज आएगा या खुद से जाना होगा? विशेषज्ञ कहते हैं कोविड-19 की पहली डोज के बाद दूसरी डोज लेनी है। पहली बार वैक्सीन लगवाने के बाद ही दूसरी डोज के लिए तारीख और दिन बताया जाता है इसके लिए मैसेज भी आता है लेकिन अगर मैसेज नहीं आता है तो 28 से 42 दिन के बीच जाकर दूसरी डोज लगवा सकते हैं क्योंकि इतने बड़े स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन हो रहा है ऐसे में कई बार तकनीकी समस्या भी हो सकती है।
  • जिस तरह से कोरोना के केस बढ रहे हैं क्या इसे कोरोना की दूसरी लहर कह सकते हैं?
    विशेषज्ञ बताते हैं देश के पश्चिमी भागों विशेषकर केरल महाराष्ट्र गुजरात के कुछ भाग और कर्नाटक मध्य प्रदेश और उत्तर में पंजाब में केस बढ़ रहे हैं गुरुवार तक 8.7% संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ गई। जनवरी में केस कम होने के बाद लापरवाही से अभी केस बढ़ रहे हैं ऐसे में नहीं संभले तो एक बार फिर स्थिति दोहरा सकती है।
  • क्या देश में दूसरे स्ट्रेन का भी असर है ?
    विशेषज्ञ कहते हैं अभी देश में दूसरे स्टैंन की संख्या कम है लेकिन कुछ देशों में दूसरा स्ट्रेन आया है जो ज्यादा परेशान कर रहा है इसलिए हमें सतर्क रहना होगा कि जो केस दोबारा बढ़ रहे हैं वह ज्यादा गंभीर ना हो।
  • भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में उस क्लिनिकल ट्रायल के लिए मदद दी है जिसमें यह पता किया जा रहा है कि क्या गायत्री मंत्र के उच्चारण और प्राणायाम करने से कोरोना मरीज तेजी से स्वस्थ होते हैं इसमें ठीक-ठाक लक्षण वाले कोरोना संक्रमण के 20 मरीजों को रिक्रूट करते हुए दो समूहों में बांटा जाएगा एक समूह को मानक उपचार और दूसरे को मानक उपचार के साथ 14 दिन तक गायत्री मंत्र का उच्चारण और योग निरीक्षक की निगरानी में सांस संबंधी व्यायाम कराया जाएगा। इसके बाद दोनों समूहों के मरीजों की हालत में होने वाले सुधार की तुलना की जाएगी। हालांकि यह परीक्षण कोरोना संक्रमण से गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों पर नहीं किया जाएगा।
  • शुरुआती मूल्यांकन से पता चला है कि लोगों की हाल की लापरवाही और शादी जैसे आयोजनों की वजह से देश में संक्रमण तेजी से फैला है जबकि हमें यह समझना चाहिए और भीड़ जुटने वाले आयोजनों से बचना चाहिए।
  • देश में कोविड-19 के 40953 नए मामले सामने आए ।यह आंकड़ा इस वर्ष 1 दिन में सामने आए मरीजों की सर्वाधिक संख्या है।
  • विश्व जल दिवस पर 22 मार्च को अपने-अपने जल स्रोत का सम्मान और पूजन के आह्वान पर देश के कई बड़े शहरों में अपने जल स्त्रोतों का सम्मान और पूजन होगा। प्रदेश और उदयपुर संभाग के स्कूलों और छात्रावासों में यह कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें जल स्रोतों के प्रति सम्मान का भाव जागृत कर उन्हें रिचार्ज करने की प्रेरणा मिलेगी।
  • चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग उदयपुर के राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की ओर से निजी मेडिकल कॉलेज उमरडा में टीबी जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें डॉक्टर ने राष्ट्रीय शाय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निजी चिकित्सकों की सहभागिता और वर्ष 2021 में निजी उपचारित क्षय रोगियों को आवश्यक सूचनाओं को निक्षय पोर्टल में अपडेट करने और क्षय रोगियों को योजना से लाभान्वित करने की बात कही और निजी क्षेत्र में उपचारित क्षय रोगियों की समस्त सूचना ऑनलाइन करने निक्षय पोषण योजना के तहत क्षय रोगी को ₹500 प्रति माह लाभान्वित करने और प्राइवेट प्रोवाइडर योजना के तहत निजी चिकित्सक और चिकित्सालय को हजार रुपए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में और निशुल्क जांच सीबीनात निशुल्क दवाइयां आदि के बारे में चर्चा की गई।
  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा की तारीख को लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि रीट परीक्षा 25 अप्रैल को ही ली जाएगी। इसकी तैयारियां जारी हैं और केंद्र फाइनल कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए 1640319 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा 25 अप्रैल को दो पारियों में होगी ।
  • शहर के बेदला गांव से शमशान को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित पुलिया का निर्माण इसी साल किया जाएगा इस हेतु उदयपुर विकास प्रन्यास के अधिकारियों ने आज बेदला गांव का निरीक्षण किया और पुलिया बनाने की संभावनाएं जाने। गौरतलब है कि पुलिया निर्माण को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पिछले दिनों कलेक्ट्री पर विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन की चेतावनी दी थी यह समस्या बरसों पुरानी है और बरसात के मौसम में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे में समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की जा रही है।
  • Corona update Rajasthan today
    New cases. 445
    Cumulative positive:3,24,948
    Active cases:3,310
  • Corona update udaipur today
    New cases:48
    Cumulative positive:12,552
    Cumulative discharged:11,995
    Active cases:432
    Home isolated:311
  • मौसम
    आज उदयपुर का तापमान रहा अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस
  • ये थीं तक की अपडेट्स हां फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.