• Fri. Apr 19th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 26 May 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 26 May 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 26 May 2021

Byadmin

May 26, 2021
  •  हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • देश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या में लगातार 13वें दिन गिरावट। कल 208000 से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई ।
  • चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव से बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों में मध्यम से भारी बरसात, समुद्र तट पर उठ रही है ऊंची लहरें ।
  • क्वेरी
    क्या युवाओं में ज्यादा संक्रमण हो रहा है?
    विशेषज्ञ बताते हैं दूसरी लहर में युवा ज्यादा संक्रमित हो रहे थे हालांकि प्रतिशत के हिसाब से अभी भी अधिक उम्र और कोमोरबिडिटी वाले हाय रिस्क पर हैं क्योंकि हमारे यहां केस इतने ज्यादा हो गए हैं उनमें युवा भी संक्रमित हुए चूकि युवाओं को लगा कि उन्हें गंभीर संक्रमण नहीं होगा या वह घर में ही रहकर इलाज कर रहे थे। लक्ष्ण बढ़ने पर इन्होंने ध्यान नहीं दिया इसी लापरवाही से उनमें संक्रमण गंभीर हो गया इसलिए वायरस को हल्के में ना लें लक्षण बढ़ने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें ।
  • मास्क के गीला होने यह बार-बार वही मास्क लगाने से भी क्या म्यूकार्माइकोसिस हो सकता है ?
    विशेषज्ञ बताते हैं आप कॉटन मास्क लगा रहे हैं तो साफ करके धूप में सुखा कर ही उसका प्रयोग करें इससे मयूकर माइक्रोसिस नहीं होता है अगर सर्जिकल मास्क प्रयोग कर रहे हैं तो 1 दिन इस्तेमाल के बाद उसे फेंक दें। अगर एन 95 मास्क का उपयोग कर रहे हैं और दोबारा प्रयोग करना चाहते हैं तो 4 मास्क रख ले। 1 दिन के प्रयोग के बाद उसे कागज के लिफाफे में रखें दूसरे तीसरे और चौथे दिन अलग मास्क लगाएं पांचवें दिन से पहले वाला मास्क लगाएं इससे वायरस इतने दिन तक नष्ट हो जाएगा।
  • टोल प्लाजा पर पीक आवर्स में प्रति वाहन अधिकतम 10 सेकंड का समय सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
  • अब तक 20 करोड़ 600000 से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया है।
  • देश में कोरोना की दूसरी लहर में म्यूकर माइकोसिस के केस ज्यादा क्यों आ रहे हैं?
    विशेषज्ञ बताते हैं पहली वेव में भी कुछ केस आए थे। मयू कर माइक्रोसिस एक फंगस है जो मिट्टी में रहता है और वही बढ़ता है कई बार हमारी खराब खाने पीने की चीजों पर भी आ जाता है जब यह फंगस स्वस्थ व्यक्ति की नाक या मुंह में आता है तो शरीर की इम्युनिटी उसे खत्म कर देती है लेकिन कोविड-19 में इम्यूनिटी कम हुई है डायबिटीज मरीजों का शुगर लेवल ज्यादा हुआ है और स्टेरॉयड का प्रयोग बड़ा है इन तीनों ही कारणों से फंगस अपना असर दिखा रहा है अगर कोई हाइ डोज लेता है जहां हम मॉडरेट लक्षण वालों को देते हैं। माइल्ड वाले वैसी डोज लेते हैं तो इससे शरीर में बदलाव आते हैं जिसे फंगस ज्यादा बढ़ने लगता है।
  • बाजार में कई तरह के n95 मास्क आ रहे हैं ओरिजिनल कौन सा है?
    विशेषज्ञ बताते हैं अगर मास्क में आईएसआई अप्रूवल होता है तो उसे nit-5 मानते हैं। कई बार एनआईओएस से अप्रूव होते हैं यह एक एसोसिएशन है जो इसे देखती है इसके साथ ही एक लोट नंबर भी होता है जिससे पता चलता है कि निश्चित ही सही मास्क है।
  • आज छाया चंद्रगंहण हुआ धार्मिक दृष्टि से ग्रहण अशुभ समय अवधि मानी जाती है। इस दौरान कई कार्य वर्जित होते हैं इसलिए ग्रहण समाप्ति के बाद शुद्धिकरण की क्रिया की जाती है इसके अंतर्गत स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण किए जाते है वही ग्रहण खत्म होने के बाद गाय को रोटी खिलाना शुभ माना जाता है ।चंद्र ग्रहण के बाद अगले महीने सूर्य ग्रहण लगेगा जो 10 जून को होगा यह वलयाकार सूर्यग्रहण होगा यह भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए यहां सूतक काल मान्य नहीं होगा। आज चंद्रग्रहण के सूतक का समापन 7:19 पर हुआ। मान्यता है कि ग्रहण लगने से उसकी नकारात्मक उर्जा भी घर में प्रवेश कर जाती है इसलिए घर का शुद्धिकरण भी किया जाता है इसके लिए पूरे घर में गंगा जल छिड़का जाता है अगला चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को दिखाई देगा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र ग्रहण का प्रभाव व्यक्ति के मन पर भी पड़ता है वहीं चंद्रमा को आधार बनाते हुए कई तरह की ज्योतिषी गणनाएं भी इस से की जाती है।
  • एयर इंडिया ने बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के यात्रा की तारीख उड़ान संख्या और सेक्टर में बदलाव करने की सुविधा ग्राहकों को दी है। यह सुविधा 30 जून 2021 तक उपलब्ध रहेगी।
  • देश की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन की ओर से कार्यकारी प्रशिक्षुओं के पदों पर भर्ती निकाली गई है इसके तहत इंजीनियरिंग क्षेत्र के युवाओं को एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी इसके लिए 280 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं यहां एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर भर्ती गेट 2021स्कोर के जरिए की जाएगी। इसके लिए एनटीपीसी सी ए आर ई ई आर एस डॉट नेट के जरिए आवेदन किया जा सकता है।
  • पावर कट सूचना
    विद्युत विभाग के अनुसार 27 मई 21 को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक सहेली नगर न्यू पोलो ग्राउंड पोलोग्राउंड सहेलियों की बाड़ी रोड और संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
  • मानसून के पहले नगर निगम ने ड्रेनेज सिस्टम को व्यवस्थित करने का कार्य शुरू कर दिया है।
  • कांस्टेबल भर्ती 2019 रिक्त पदों पर 65 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
  • आरएनटी मेडिकल कॉलेज 80 बेड के चाइल्ड केयर वार्ड को डेडीकेटेड कोविड वार्ड में तब्दील किया गया है।
  • उदयपुर में पेट्रोल हुआ ₹101 प्रति लीटरके करीब
  • प्रदेश के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोनावायरस लहर की आशंका को देखते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए बच्चों के चिकित्सा संस्थानों सहित अन्य राज्कीय चिकित्सा संस्थानों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं वहीं उन्होंने आयुर्वेद होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना की प्रथम लहर के दौरान किए गए उल्लेखनीय कार्यों को जारी रखने पर बल दिया और चिरंजीवी योजना से निजी अस्पतालों में कैशलेस निशुल्क उपचार पर सतर्कता से निगरानी रखने के निर्देश दिए।
  • Corona update Rajasthan today
    New cases:3886
    Cumulative positive: 927746
    Active cases:78126
  • Corona update udaipur today
    New cases:201
    Cumulative positive:54963
    Cumulative discharged:49896
    Active cases’4447
    Home isolated: 3552
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कर स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकते हैं अधिक जानकारी के लिए 1 मिनट वापस कॉल कर सकते हैं।
  •  राज्य सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से कोरोना महामारी में अपनों को खो चुके अनाथ बच्चों और विधवा महिलाओं को सहायता प्रदान की जाएगी इस संबंध में जिला कलेक्टर में नगर निगम आयुक्त व संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर 15 दिवस में पात्रता अनुसार योजना के अंतर्गत आवेदन करवाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ताकि पात्र जनों को जल्द से जल्द लाभान्वित किया जा सके।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 380 अंकों की बढ़त के साथ 51017 . 52 पर बंद हुआ।
    वहीं निफ्टी 93 अंक की बढ़त लेकर 15301. 45 पर बंद हुआ।
  • सर्राफा
    शहर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4729
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4965
    वहीं चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹77300
  • शहर में मौसम परिवर्तन का दौर चल रहा है आज सुबह जहां थी कि गर्मी ने परेशान किया वहीं दोपहर बाद आसमान में अचानक बादल छा गए और 30 बारिश हुई इससे गर्मी से बहुत राहत मिली और मौसम खुशनुमा हो गया मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में शहर के तापमान में बढ़ोतरी होगी और तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार हो सकता है वहीं न ए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शनिवार तक उदयपुर में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है वही नौतपा चल रहा है जिस दौरान सूर्य की किरणें सीधी पृथ्वी पर आती है इसलिए तापमान बढ़ता ही है। पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा दीप्तम् 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस
  • तो यह थी अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.