• Sun. May 19th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 27 August 2020 | उदयपुर की ताजा खबर | Udaipur Top News Today | 27 अगस्त 2020

Byadmin

Aug 27, 2020
  • ईमानदारी ,परिश्रम और सबके भले में अपना भला समझना सत्य है, ये सबसे बड़ी तपस्या है ।हालांकि ऐसा करना सबके बस की बात नहीं ,पर जो कर सके वह बड़ा तपस्वी है….
    हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट के साथ….
  • इस समय देश में कोरोना संक्रमण के 7 लाख25 हजार 991 सक्रिय मामले हैं। इसके साथ ही देश में 25 लाख से ज्यादा कोविड-19 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं साथ ही कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 76% से अधिक हुई है। वही देश में 25 लाख से ज्यादा कोविड-19 मरीज स्वस्थ हो चुके है। अब तक तीन करोड़ 85 लाख 70 हजार से अधिक कोविड-19परीक्षण हुए हैं । आक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन के क्लीनिकल परीक्षण का दूसरा चरण पूणे और चेन्नई में शुरू हो चुका है

    प्रदेश में कोरोना संक्रमितो की संख्या हुई 75 हजार के पार ।आज 633 नए रोगी सामने आए।
    उदयपुर में आज कोरोना के 158 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 2610 पर।

  • Corona update
    Confirmed cases:33,10,234
    Active cases…725,991
    Recovered:25,23,771
  • अभी लोगों को मास्क लगाने में दिक्कत है क्या सलाह है उनके लिए
    जिन लोगों को मास्क लगाने में दिक्कत है वह उन स्वास्थ्य कर्मियों के बारे में सोचें जो कोरोना वार्ड में काम करते हैं ना सिर्फ में मास्क लगाते हैं बल्कि पीपीई किट भी पहनते हैं पूरी शिफ्ट इसी में करनी होती है भयंकर गर्मी में भी बिना एसी के भी मरीजों की सेवा करते हैं ।कुछ खाते पीते नहीं ,वॉशरूम भी नहीं जाते उनका दम इसलिए नहीं घुटता क्योंकि उन्होंने आदत डाली है अतः मास्क लगाने में लापरवाही ना करें।
  • ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन के क्लीनिकल परीक्षण का दूसरा चरण शुरू. वायरस और कई अन्य कारकों को खत्म करने के लिए उनके प्रभाव की परीक्षण के दौरान पूरी तरह जांच की जाएगी यह परीक्षण पुणे और चेन्नई में हो रहा है।
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लेखकों से कोरोनावायरस की चुनौती से निपटने के लिए समाज की सहायता करने के लिए आगे आने की अपील की है.
  • एनडीए ने आज नीट 2020 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए  परीक्षा के लिए 684000 परीक्षार्थियों ने अपने एडमिट कार्ड पहले 5 घंटे में डाउनलोड कर लिए हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2020, 29 वर्षीय लेखिका मारिएक लुकास को मिला है ।वे यह पुरस्कार पाने वाली सबसे कम उम्र की लेखिका है ।उन्हें यह पुरस्कार उनकी किताब, द डिसकंफर्ट ऑफ इवनिंग, के लिए मिला है।
  • महिला और बाल विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के लिए प्रतिभाशाली बच्चों और संस्थानों से नाम आमंत्रित किए हैं। विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है।
  • मेवाड़ की प्रसिद्ध लोक परंपरा गवरी जिसका मेवाड़ अंचल के ग्रामवासी वर्ष भर इंतजार करते हैं इस वर्ष नहीं रही जा रही।आमतौर पर राखी के दूसरे दिन से शुरू होकर लगभग सवा महीने तक रहने वाली गवरी जिसमें कान्हा गुर्जरी ,राई बुढ़िया जैसे अनेक प्रसंग समाहित होते हैं। अपनी विशिष्ट शैली में लोक कलाकार इसे अभिनीत करते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार लोकानुरंजन का ये अवसर रह गया।
  • 7 सितंबर से कोरोना संक्रमणके कारण लोगों के लिए बंद किए गए धार्मिक स्थल खुल सकेंगे‌ धार्मिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने और सुरक्षा के सभी उपायों की पालना करना अनिवार्य होगा। वही समय-समय पर धार्मिक स्थल को सनराइज भी करना होगा।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में एनसीसी महानिदेशालय के डीजी एनसीसी मोबाइल ट्रेनिंग ऐप का उद्घाटन किया।
  • उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने युवाओं से उद्यमिता की भावना को बढ़ावा देने का आह्वान किया है।
  • राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्कृष्ट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 40 अंक बढ़कर 39,113 पर बंद हुआ
    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10 अंक बढ़कर 11,559 पर पहुंच गया।
  • और अब सराफा बाजार से जानकारी
    शहर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे…..
    सोना 1 ग्राम 24 कैरेट.. 5293 रुपए 30 पेसे
    22 कैरेट ….4852 रुपए 19 पैसे
    वहीं चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ….₹6753
  • मनोरंजन का एक प्रमुख जरिया है हिंदी सिने संगीत ।कई बार फिल्मों से ज्यादा उन के गाने लोकप्रिय होते हैं। फिल्म की सफलता के पीछे कई बार गीत संगीत का भी बड़ा योगदान होता है ।पसंद अपनी अपनी… पुराने जमाने का संगीत आज भी हमारे जीवन का अटूट हिस्सा बना हुआ है ।चाहे कोई भी उत्सव हो ,धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक ,फिल्म संगीत हर पर्व को सुरीला बना देता है ।फसंगीत का सुनहरा दौर 40 से 70 के दशक को माना जाता है ,और इस दशक के मुख्य पुरुष गायकों की बात की जाए तो उन्हीं में शामिल है एक नाम मुकेश चंद्र माथुर ,आज उन्हें याद करने का दिन है कई सारे खूबसूरत गीत उन्होंने गाए। अपनी पसंद का कोई भी एक गीत सुन लीजिए और उसे गुन गुनगुनाइए ,आखिर संगीत हम सब में बसा हैं इसी तरह…
    तो यह थी आज की अपडेट्स, हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर, आप बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.