• Sun. May 19th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 29 August 2020 | उदयपुर की ताजा खबर | Udaipur Top News Today | 29 अगस्त 2020

Byadmin

Aug 29, 2020
  • डाल-डाल में हमने ही तो अपनी बाहों का बल डाला ,पात पात पर हमने ही तो श्रम के मोती बिखराए।।
    नीरज की इन पंक्तियों के साथ शुरुआत करते हुए हम हाजिर हैं आज की अपडेटस लेकर….
  • मेजर ध्यानचंद की स्मृति में खेल दिवस मनाया गया। हालांकि इस दौरान होने वाले सभी सार्वजनिक समारोह निरस्त किए गए लेकिन वर्चुअल कुछ आयोजन हुए।मेजर ध्यानचंद खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य सभी देशवासियों के लिए भी एक आदर्श है ।साधारण सिथतियों और सुविधाओं के बीच उन्होंने अपनी निष्ठा और कौशल से हॉकी के मैदान में असाधारण उपलब्धियां हासिल की।
  • गणतंत्र दिवस 2021 पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन शुरू हो चुका है इस की अंतिम तिथि है 15 सितंबर 2020। यह नामांकन सिफारिशें इस बार सिर्फ ऑनलाइन ली जा रही है गौरतलब है कि पद्म विभूषण ,पद्म भूषण, और पद्मश्री पुरस्कार सामाजिक कार्य जनसेवा. शिक्षा. साहित्य .कला. विज्ञान. अभियांत्रिकी. व्यापार. उद्योग. चिकित्सा जैसी श्रेणियों में दिए जाते हैं।
  • Corona update:34,63,972
    Recovered: 2.648,998
    Active:7,52,424
  • देश में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर में वृद्धि हुई है अब यह 76.47% हो गई है
  • एक क्वेरी
    क्या लिवर और किडनी पर भी कोरोना का प्रभाव पड़ता है?
    विशेषज्ञ बताते हैं कि ज्यादातर मरीजों में ह्रदय ,किडनी और न्यूरो पर कोरोना का असर पड़ा है ।शुरू में यह वायरस श्वसन तंत्र पर हमला करता है, फिर फैलने के बाद किसी भी अंग को प्रभावित कर सकता है‌ इसलिए बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। मास्क लगाने और हाथ साफ रखने का पूरा ध्यान रखें ।
  • प्रदेश में मानसून का दौर जारी है ।मौसम विभाग ने दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है। वही उदयपुर में भी आज खंड वर्षा का दौर चलता रहा, कहीं छिटपुट कहीं रिमझिम तो कहीं मध्यम बरसात दर्ज की गई। शहर का तापमान रहा अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस।मौसम विभाग के अनुसार 29 ,30 और 31 अगस्त को पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, नागौर, जोधपुर जिलों में कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है‌।
  • प्रदेश में आज जलझूलनी एकादशी का पर्व शांति के साथ मनाया जा रहा है ।इस अवसर पर निकाले जाने वाली राम रेवाड़ीया प्रशासन के आदेश के अनुसार इस बार नहीं निकाली गई हैं कोरोना संक्रमण के चलते एहतियातन ऐसा किया गया है। वही मोहर्रम के अवसर पर भी जुलूस ना निकालने की प्रशासन ने हिदायत जारी की है।
  • प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है आज सभी संक्रमितो की संख्या हो गई… 77965 । इनमें 14697 एक्टिव केस है।
  • उदयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ।आज यह संख्या पहुंची  2722 पर
  • उदयपुर शहर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर लॉकडाउन जारी। सोमवार सुबह तक रहेगा प्रभावी।
  • बाजार में मिल रहे n95 मास्क कितने सुरक्षित हैं ?
    विशेषज्ञों के अनुसार एंड 95 मार्क्स घुलते नहीं है ।वैसे अगर आप इन्हें खरीदते हैं तो इन पर आई एस आई मार्क और इनकी क्वालिटी देखकर खरीदना चाहिए।
  • मोबाइल के आदी हो चुके हम लोग आजकल शायद लिखना कुछ कम कर चुके हैं। वीकेंड का समय है, एक खत लिखिए अपने नाम और उसकी पिक क्लिक करके अपनी डीपी लगाइए। वीकेंड का यह काम हमे आनेवाले पूरे सप्ताह के लिए recharge कर देगा….ये थी हमारी आज की अपडेटस ,हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published.