• Sun. May 19th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 29 september 2020 | उदयपुर की ताजा खबर | Udaipur Latest News 29 september 2020 | उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Sep 29, 2020
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर ….
  • आज विश्व हृदय दिवस है 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है ।इसका उद्देश्य लोगों को ह्रदय रोग के बारे में जागरूक करना है ।ह्रदय रोग के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ।डॉक्टर कहते हैं कि कोरोना संक्रमण के इस समय दिल की बीमारी लोगों को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है ।
    जिसकी वजह से कोविड-19 के दर्द से दिल के मरीज ज्यादा प्रभावित होते हैं। वही मरीज अपने रेगुलर चेकअप भी नहीं करवा पा रहे हैं। साथ ही गलत खानपान, तनाव और समय पर एक्सरसाइज ना करने की वजह से यह बीमारी अक्सर होती है। इस   दिन विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जागरूक किया जाता है। अपने ह्रदय को स्वस्थ रखने के लिए सबसे जरूरी बात है अपनी डाइट पर ध्यान दें अपने खाने में ज्यादा से ज्यादा फलों और हरी सब्जियों को शामिल करें और बैलेंस डाइट लें।
  • इस वर्ष की थीम है यूज़ हार्ट टू बीट कोविड-19 ।इस सन्देश के साथ कि कोविड-19 के इस समय अपने ह्रदय की देखभाल करें हमेशा से ज्यादा।
  • सरकार ने कहा देश में 51लाख से अधिक लोग कोविड-19 संक्रमण से ठीक हुए हैं। स्वस्थ होने की दर बढ़कर 83.1% हो गई है
  • स्वास्थ्य सचिव ने कहा।है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की सेरो रिपोर्ट से पता चला है कि देश की काफी बड़ी आबादी को सार्स कोव 2 के संक्रमण का खतरा अब भी बना हुआ है। भारत में 1 दिन में कोविड-19 के 15 लाख परीक्षण करने की क्षमता है। और इसमें घट बढ को लेकर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। स्वास्थ्य संबंधी मामलों के सदस्य डॉ पाल ने कहा कि भारत ने कोविड-19 महामारी के प्रबंधन में काफी हद तक कामयाबी हासिल की है और यह नियंत्रण में है ।उन्होंने आग्रह किया कि आगामी सर्दी के महीनों को देखते हुए सतर्क रहें। क्योंकि इस दौरान सांस से संबंधित बीमारियों के प्रकोप की आशंका अधिक रहती है। अतः मास्क पहने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने के नियम का कड़ाई से पालन करें। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक ने कहा कि आगामी त्योहारों और लोगों की बड़ी तादाद में इकट्ठा होने की संभावना को देखते हुए बीमारी की रोकथाम की रणनीति अपनानी चाहिए। देश की जनसंख्या का काफी बड़ा हिस्सा अभी महामारी के प्रति संवेदनशील है इसीलिए सतर्कता में कोई भी दिलाई नहीं दिए जाने चाहिए और फाइव टी यानि टेस्ट, ट्रेक, टेस, ट्रीट और टेक्नोलॉजी की नीति को अपनाई जानी चाहिए ।उन्होंने कहा कि झुग्गी झोपड़ी बस्तियों और अन्य इलाकों में संक्रमण का खतरा ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले अधिक है अतः सतर्क रहें।
  • Corona update Rajasthan
    Cumulative positive:1,33119
    Active cases:20376:
  • प्रदेश में आज 2148 नई कोरोना मरीज चिन्हित हुए। उदयपुर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। पिछले 10 दिन में 1038 पॉजिटिव मिल चुके हैं ।मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार आज 1076 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिनमें से 975 नेगेटिव है और 101 कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं। इस तरह कुल पॉजिटिव केस की संख्या 4385 हो गई है। जबकि 3820 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं। 202 मरीज होम आइसोलेशन में है। और एक्टिव केस 516 है।
  • मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना महामारी विशेषज्ञ और चिकित्सकों द्वारा मास्क पहनने और उचित दूरी जैसे हेल्थ प्रोटोकॉल को कोरोना संक्रमणसे बचाव के सबसे बड़ा उपाय बताने के बावजूद आम लोग इसके प्रति लापरवाह है ऐ।से में प्रदेश सरकार विभिन्न संस्थाओं ,संगठनों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जागरूकता अभियान शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति बाजार, कार्यस्थल, सार्वजनिक परिवहन सहित भीड़भाड़ वाली जगहों पर बिना मास्क ना रहे।
  • राज्य के महानिदेशक पुलिस ने प्रदेश के पुलिस कर्मियों को कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरी तत्परता और सजगता से कार्य करने का आह्वान किया है। उन्होंने पुलिसकर्मियों के प्रति आमजन के सम्मान का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से स्वयं और परिवार जन के साथ ही आमजन को सुरक्षित रखने के लिए हेल्प प्रोटोकॉल को पूरी गंभीरता से लागू करने की आवश्यकता है।
  • भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ पी डी वाघेला भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त
  • राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण एनआईए की तीन और शाखाएं इंफाल, चेन्नई और रांची में खुलेंगी।
  • इस साल 1 अक्टूबर को प्रदूषण को लेकर राज्यों के साथ बैठक होगी बैठक में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के पर्यावरण मंत्री शामिल होंगे।
  • गुजरात के वडोदरा में इमारत किसने की एक घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत
  • फैक्ट चेक
    सरकार ने इस खबर का खंडन किया है कि प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना के तहत गरीबी की रेखा से नीचे के परिवारों की बालिकाओं को विवाह के लिए केंद्र सरकार ₹50 हजार देगी
  • प्रदेश की 934 ग्राम पंचायतों में आज उप सरपंच पद के लिए चुनाव हुए ।
  • उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने बीकॉम प्रथम वर्ष एवं एमकॉम पूर्वार्द्ध का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है। विद्यार्थी वेबसाइट से अपनी अंक तालिका डाउनलोड कर सकते हैं।
    सरकार के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय ने इन विद्यार्थियों को प्रमोट करने के लिए एक कमेटी गठित की थी। कमेटी के सुझाए फार्मूले को एकेडमी कौंसिल स्वीकृत किया था। इसी फार्मूले के आधार पर परिणाम घोषित किए गए हैं।बीकॉम प्रथम वर्ष में कुल 5780 विद्यार्थी जी थे इनमें से 4824 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। उत्तीर्ण प्रतिशत 83.46 रहा।इसी प्रकार एम कॉम पूर्वार्द्ध के 894 विद्यार्थी थे इनमें से 816 को उत्तीर्ण घोषित किया गया। उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत 91.16 रहा।
    शेष संकायों का परिणाम भी जल्दी ही घोषित किया जाएगा।
    जो विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं अथवा अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं है वह इंप्रूवमेंट के लिए नियमानुसार दोबारा परीक्षा में भाग ले सकेंगे।
  • आईपीएल क्रिकेट में आज शाम आबू धाबी में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से
  • सेंसेक्स
    बीएसई आज 8.41 अंकों की गिरावट लेकर 37973.22 पर रहा। वहीं निफ्टी 5.15 अंकों की गिरावट के साथ 11222 पर रहा‌‌।
  • उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4868 रुपए
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 5111 रुपए
    वहीं चांदी 1 किलो बार का भाव रहा 60,400रू
  • उदयपुर का तापमान आज रहा 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास।
    तो ये थी हमारी आज की अपडेट हम फिर हाजिर होंगे और अपडेट्स लेकर, बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.