• Wed. May 1st, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 30 July 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 30 July 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 30 July 2021

Byadmin

Jul 30, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर…
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित हुए।यह परिणाम बोर्ड की सरकारी वेबसाइट और cbse.gov.in पर उपलब्ध है। कोरोना इस वर्ष के मद्देनजर इस वर्ष बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी।
  • टोक्यो ओलंपिक में महिला मुक्केबाज लवली ना ने सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का किया।
  • कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 45 करोड़ 60 लाख से अधिक टीके लगाए गए हैं।
  • देश के 92.8% राशन कार्ड आधार नंबर से जोड़े जा चुके हैं।
  • सरकार ने निजी टीवी चैनलों के लिए दिन में कम से कम एक बार सांकेतिक भाषा में समाचार प्रसारित करने के निर्देश दिए हैं निर्देशों के कार्यान्वयन की निगरानी सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा की जा रही है।
  • देश का 59% भूभाग भूकंप संभावित क्षेत्र में आता है।
  • देशभर में राखी पहुंचाने के लिए डाक विभाग में विशेष प्रबंध किए हैं।
  • टोक्यो ओलंपिक डायरी…
  • आज ओलंपिक खेलों का आठवां दिन है।
    विश्व की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गई है। उन्हें कोरिया की खिलाड़ी ने हराया‌।
    वे अब पदक की रेस से बाहर है।
    वही बैडमिंटन महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु ने जापान की खिलाड़ी को हराया ।
    लवलीना बोरगे हैन ने मुक्केबाजी में अपना पदक पक्का किया। उन्होंने महिलाओं की बॉक्सिंग की 69 किलो भार वर्ग स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
  • भारत की पीवी सिंधु भी बैडमिंटन के सेमीफाइनल में पहुंच गई है ।
    महिला हॉकी भारत ने आयरलैंड को 1- 0 से शिकस्त दी है।
  • धावक अविनाश सावली 3000 पुरुषों की स्टिपलचेस स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना पाए।
  • मनु भाकर और राही सरनोबत महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गई ।
    बाक्सर सिमरनजीत 60 किलो महिला भार वर्ग के अंतिम 16 मुकाबले में हार गई।
  • अभी पदक तालिका में भारत के नाम एक रजत पदक दर्ज है और वह 46 वें स्थान पर है।
  • मानसून में दिन भर हम कई ऐसी चीजों का सेवन करते हैं जो हमें फायदा पहुंचा सके इनमें कई हेल्दी फूड होते हैं और कई ऐसी चीजें होती हैं जो हमें नुकसान भी पहुंचा सकती हैं क्योंकि मॉनसून में हमारा पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है तो कई चीजें ठीक से नहीं पच पाती और कुछ भी खाने से कई बार फूड पॉइजनिंग जैसी समस्या से जूझना पड़ता है इसलिए हमें सचेत रहना चाहिए कई बार कच्चे अंडे खाने से बैक्टीरिया का इफेक्ट हो सकता है जिससे समस्याएं हो सकती हैं इसलिए अंडे को अच्छी तरह पका कर ही खाएं इसी तरह मांस को भी अच्छी तरह पका कर ही खाएं ताकि इससे बैक्टीरिया पूरी तरह नष्ट हो जाए बिना पके हुए डेयरी उत्पाद का सेवन करना भी इस मौसम में खतरनाक हो सकता है इसलिए इनका सेवन करने से इस मौसम में बचना चाहिए इसके अलावा कई सब्जियों और फलों में भी मानसून के मौसम में बैक्टीरिया हो सकते हैं इसलिए इन्हें अच्छी तरह से धोकर पकाना चाहिए।
  • नीट जीईई और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली जनजाति छात्राओं से बहुउद्देश्यीय बालिका जनजाति छात्रावास टीआरआई परिसर उदयपुर में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं आवेदन पत्र 2 अगस्त 21 से टी आर आई परिसर स्थित छात्रावास से प्राप्त कर 6 अगस्त 21 तक जमा कराए जा सकते हैं न्यूनतम 60% और अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को वरीयता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा चयनित छात्राओं को निशुल्क आवास और भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • तक्षशिला विद्यापीठ संस्थान और निजी शोध संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में मेवाड़ राजवंश के कुलभूषण मेजर महाराज उदय सिंह शिव रती के व्यक्तित्व और कृतित्व विषय पर आज ऑनलाइन स्मृति व्याख्यान हुआ जिस पर विषय विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे स्मरण रहे कि शिवरती परिवार का संबंध मेवाड़ कुल से होने से महाराणा संग्राम सिंह द्वितीय से अंतिम महाराणा तक बागोर और शिव रती से गोद लिए जाते रहे।
  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है इस परीक्षा में कुल 99.62 फ़ीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और राज रिजल्ट डॉट निक डॉट इन पर छात्र परिणाम देख सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा के लिए कुल 12 लाख 14 हजार 512 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे । मार्किंग फार्मूले के आधार पर दसवीं का रिजल्ट घोषित किया गया है इसके अनुसार कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा के नंबरों का 45% नवी के नंबरों का 25% और दसवीं के नंबरों का 10% आधार रहा। कक्षा दसवीं के अंक भार का निर्धारण विद्यालय विशेष समिति द्वारा किया गया।
  • प्रदेश में राज्य में सतवारा संचालित 7 मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न फैकल्टी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है 6 अगस्त 21 से इन पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 21 है इस बारे में विस्तृत जानकारी चिकित्सा शिक्षा विभाग की वेबसाइट एजुकेशन डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन/ मेडिकल एजुकेशन पर उपलब्ध है।
  • मानसून की दस्तक के साथ ही घनी आबादी क्षेत्रों में वन्यजीवों का ।निकलना शुरू हो गया है जिले के गोगुंदा में एक गांव में घर में सांप दिखने से हड़कंप मच गया दर असल 7 फुट लंबे कोबरा सांप को देखकर परिवार के लोग चीखने लगे और भगदड़ मच गई इसके बाद स्नेक कैचर को बुलाने की कोशिश की और उसके नहीं आने पर ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए सांप को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू किए लगभग 3 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगलों में छोड़ दिया मानसून के इस मौसम में जंगली जीव बिल से बाहर निकल आते हैं ऐसे में सावधान रहने की आवश्यकता है।
  • अगर आपके पास एक अमेजिंग फिल्म है तो आप उसे52 वे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया गोवा के लिए भेज सकते हैं इसके लिए ऑनलाइन एंट्री की अंतिम तारीख 12 अगस्त है और हार्ड कॉपी सबमिशन की अंतिम तारीख 23 अगस्त 21 है गाइडलाइंस की जानकारी के लिए डीएफएफ डॉट जीओवी डॉट इन पर विजिट करें।
  • Corona update Rajasthan today
    New cases:28
    Active cases:254
  • Corona update udaipur today
    New cases:06
    Cumulative positive:56308
    Cumulative discharged:55495
    Active cases:60
    Home isolated:55
  • पावर कट सूचना…
    31 जुलाई 21 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक फतेहपुरा अहिंसापुरी न्यू अहिंसापुरी नाथद्वारा रोड शिवा कॉलोनी आदर्श कॉलोनी पुला कच्ची बस्ती शहीद भगत सिंह नगर और निकटवर्ती क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
  • आगामी स्वाधीनता दिवस समारोह 2021 (15 अगस्त) के आयोजन की तैयारियों व जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह की रूपरेखा निर्धारित करने हेतु सोमवार 2 अगस्त को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर सभागार में बैठक आयोजित होगी
  • कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए शहर में 5 संस्थानों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जिसमें एक स्थान पर कोवैक्सीन व 4 स्थानों पर कॉविशील्ड की डोज लगाई जाएगी।
    आरएनटी मेडिकल कॉलेज की साइट 2 पर कॉविशील्ड की प्रथम डोज जबकि आरएनटी मेडिकल कॉलेज की साइट 1, सेटेलाइट हिरणमगरी सेक्टर 6 व जिला अस्पताल अंबामाता में कॉविशील्ड की दूसरी डोज लगाई जाएगी। वहीं यूसीएचसी भुवाणा में कोवैक्सीन की दोनों डोज लगाई जाएगी। इन पांचों स्थानों पर ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा।
  • जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित राजकीय आवासीय विद्यालय, एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल, मॉडल पब्लिक रेजिडेंशियल स्कूल, आश्रम छात्रावास व खेल छात्रावास में नवीन शैक्षणिक क्षेत्र 2021-22 में संभावित रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।  इस संबंध में विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  • मनोरंजन जगत से…
    पाकिस्तान के पेशावर में भारी बारिश होने के कारण दिग्गज कलाकार राज कपूर और दिलीप कुमार के पुश्तैनी घर को काफी नुकसान पहुंचा है इन्हें पाकिस्तान सरकार ने राष्ट्रीय विरासत घोषित किया था और इन के सम्मान में इन घरों को म्यूजियम में बदलने की सभी औपचारिकताएं पूरी की थी उल्लेखनीय है कि खैबर पख्तूनख्वा पुरातत्व विभाग को किस्सा ख्वानी बाजार क्षेत्र में स्थित भवनों के नवीनीकरण काम अभी शुरू करना है।
  • हिंदी सिनेमा के दिग्गज गायकों में बेताज बादशाह मोहब्बत रफी की 31 जुलाई को पुण्य तिथि है 31 जुलाई 1980 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था लेकिन जैसा नाम और सम्मान उन्होंने कमाया वह वाकई हैरतअंगेज है उन्होंने अपने करियर में 25,000 से अधिक गाने गाए थे वह एक बेहतरीन इंसान और सच्चे कलाकार थे उन्होंने गायक किशोर कुमार के लिए भी करीब 11 गाने गाए उन्हें फिल्म नीलकमल के गीत बाबुल की दुआएं के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था उन्होंने 6 फिल्म फेयर पुरस्कार जीते इसके अलावा उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था उन्होंने कई अन्य भाषाओं में भी गाना गाए थे अपने गीतों के जरिए भी हमेशा यादों में बनी रहेंगे।
  • दुनिया भर में टोक्यो ओलंपिक्स की धूम मची हुई है। देश की निगाहें मेडल की ओर है। गुरुवार को मशहूर बॉक्सर मैरीकॉम देश के लिए मेडल जीतने से चूक गई इस बात का पछतावा उनके चेहरे पर झलक रहा था ।सभी उनका हौसला बढ़ा रहे हैं और उनके प्रदर्शन की तारीफ कर रही हैं ऐसे में प्रियंका चोपड़ा ने उनके लिए खास संदेश लिखकर उनके जज्बे को सलाम किया।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 64 अंक की गिरावट के साथ 52587 पर बंद हुआ।
    वहीं निफ्टी 15 अंकों की गिरावट के साथ 15763 पर बंद हुआ।
  • सर्राफा
    उदयपुर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4639
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 4871 रुपए
    वहीं चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹73300
  • मौसम
    शहर में सुबह से बादल छाए रहे और छिटपुट रिमझिम का दौर चलता रहा ।पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 27 डिग्री है सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस।
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.