• Sun. May 19th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest New Udaipu Latest News 09 November 2021 उदयपुर की ताजा खबर News 09 November 2021 | उदयपुर की ताजा खबर News 09 November2021

Byadmin

Nov 9, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • राष्ट्रपति ने आज वर्ष 2021 के लिए पद्म पुरस्कार प्रदान किए ।इस सूची में 7 पद्म विभूषण 10 पद्मभूषण 102 पद्मश्री पुरस्कार शामिल है। राष्ट्रपति ने कल 2020 के लिए पद्म पुरस्कार प्रदान किए थे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री। यह पुरस्कार कला, समाज- सेवा, विज्ञान व्यापार चिकित्सा साहित्य खेल और नागरिक सेवाओं सहित विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में विशेष योगदान के लिए दिए जाते हैं।
  • 4 दिन चलने वाले छठ पूजा का आज दूसरा दिन खरना है। 4 दिन तक चलने वाले इस लोक आस्था के महापर्व के तहत छठ व्रती दिनभर उपवास रखते हैं शाम को सूर्य की उपासना के बाद अन्न ग्रहण करते हैं आज पूजा में खीर पूरी और फल अर्पित किए जाते हैं श्रद्धालु कल शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों का दौरा कर रहे हैं मंदिरों में पूजा अर्चना की जा रही है व्रत धारी अगले 36 घंटे तक निर्जल उपवास रखते हैं बृहस्पतिवार को उदयीमान सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व का समापन होगा।पूर्वांचल वासियों ने सबसे बड़े त्यौहार छठ पर्व के दूसरे दिन खरना में शाम को गुड़ की खीर और रोटी खाई, पूजन भी हुआ वहीं महिलाओं पुरुषों और बच्चों ने बाजार में खरीदारी भी की।
  • ब्रिटेन ने भारत में निर्मित कॉविड रोधी टीके को वैक्सीन को मान्यता दे दी है इससे भारत और अन्य देशों के उन लोगों को फायदा होगा जिन्हें दोनों टीके लग चुके हैं वे यात्री जिन्हें दोनो टीके लग चुके हैं और प्रमाण पत्र मिल चुका है उन्हें ब्रिटेन यात्रा के लिए पहले से किसी जांच की आवश्यकता नहीं होगी और ना ही ब्रिटेन पहुंचने पर उन्हें पृथक वास में रखा जाएगा लेकिन ब्रिटेन पहुंचने के 2 दिन के भीतर शुल्क देकर एक फ्लो जांच करानी होगी।
  • राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 109 करोड 12 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं कल 12,000 से अधिक रोगी स्वस्थ हुए वही 10,000 से अधिक नए रोगियों की पुष्टि हुई।
  • आज उत्तराखंड अपना 21 वां स्थापना दिवस मना जा रहा है।
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित गायक श्रीपति पंडितारा धयूला बालासुब्रमण्यम को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।
  • बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व और आसपास के क्षेत्रों में हवा के कम दबाव से नया क्षेत्र बना है जो गुरुवार तक उत्तरी तमिलनाडु तट तक पहुंच सकता है इसे देखते हुए तमिलनाडु में 3 दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है इसके प्रभाव से इन क्षेत्रों में बहुत तेज वर्षा होने की आशंका है राज्य में राहत और बचाव के उपाय युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं।
  • प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत कई योजनाओं के आवेदन शिविर के दौरान ही ऑनलाइन कराए गए ।
  • उदयपुर चित्तौड़ सिक्स लेन पर दोपहर एक तेल का टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया पलटते ही उसमें भरा लाखों लीटर सरसों का तेल बहने लगा जिसे जमा करने काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और जिसे जैसा मौका मिला तेल भरकर ले जाने लगे टैंकर पलटने की सूचना पर नगर निगम की 2 दमकल और प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची सड़क पर तेल बिखरने से पूरी सड़क पर फिसलन हो गई जिससे इस दौरान 3 घंटों तक हाईवे को सर्विस लाइन पर शिफ्ट किया गया ।
  • सर्दियों में जहां शहर में पर्यटकों की बहार है वही दिसंबर से फरवरी तक बड़े इवेंट्स भी होने वाले हैं कोरोना के चलते लगाई गई पाबंदियों में छूट देते हुए सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर होने वाले कार्यक्रमों को छूट दी है ऐसे में कुंभलगढ़ फेस्टिवल म्यूजिक फेस्टिवल शिल्पग्राम उत्सव बर्ड फेयर फ्लावर एग्जिबिशन सहित तमाम इवेंट्स होने हैं।
  • बाल दिवस 14 नवंबर पर प्रदेश में पहली बार राजस्थान विधानसभा मैं बाल सत्र होगा जिसमें विधानसभा अध्यक्ष की पहल से बच्चे बैठेंगे प्रश्न पूछेंगे और सदन में बहस करेंगे बच्चे ही अध्यक्ष मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भी बनाएंगे 14 नवंबर को बच्चे विधान सभा का सदन चलाएंगे इसके लिए बच्चे तैयारी कर रहे हैं बाल दिवस पर राजस्थान विधानसभा में यह अनूठा सत्र चलेगा।
  • शहर के अमराई घाट पर देवस्थान विभाग द्वारा लगाए जाने वाले शुल्क को लेकर विभाग का कहना है कि शुल्क व्यवस्था प्रयोग के तौर पर शुरू की गई है लोगों की प्रतिक्रिया मिलने पर इसे स्थाई रखने या हटाने पर विचार किया जाएगा
  • पावर कट सूचना
    10 नवंबर 21 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक इन क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी- विनायक नगर पिंक पर्ल रामगिरी अन्नपूर्णा नगर मनोहरपुरा राई मगरी रामगिरी और निकटवर्ती क्षेत्र।
  • शहर में कल इन सेंटर्स पर वैक्सीन लगाई जाएगी-
  • केवल COVISHIELD के सेशन (इन वैक्सीनेशन केंद्रों पर केवल COVISHIELD वैक्सीन लगेगी)
  • 1. न्यू ओपीडी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज कैंपस साइट 1
    2. न्यू ओपीडी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज कैंपस साइट 2
    3. सैटेलाइट हॉस्पिटल से. 6 हिरण मगरी
    4. जिला अस्पताल चांदपोल
  • यहाँ COVISHIELD और COVAXIN दोनों उपलब्ध है
  • 1. यूपीएचसी फतेहपुरा
    2. यूपीएचसी धानमंडी
    3. यूपीएचसी जगदीश चौक
    4. यूपीएचसी माँछला मगरा
    5.सिटी डिस्पेंसरी सूरजपोल
    6. एग्रो ट्रेड टॉवर, यूपीएचसी कृषि मंडी के सामने
    7. यूपीएचसी आयड
    8. यूपीएचसी प्रतापनगर
    9. यूपीएचसी भोपालपुरा
    10. यूपीएचसी पुलिस लाइन
    11. यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 14 गोवर्धन विलास
    12. यूपीएचसी चित्रकूट नगर
    13.यूसीएचसी भुवाना
    14.यूपीएचसी मादड़ी
    15. अटल सभागार हिरण मगरी से. 4
    16. मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी
    17. बंजारा बस्ती स्कूल, हिरण मगरी सेक्टर 6
    18. राजकीय विद्यालय, कृष्णा कॉलोनी, हिरण मगरी सेक्टर 9, सामुदायिक केंद्र के पास
  • नोट- यदि आपने 18 अगस्त या उससे पहले COVISHIELD की 1st डोज़ लगवाई थी, वे उपरोक्त में से किसी भी वैक्सीनेशन केंद्र पर जा कर COVISHIELD की 2nd डोज़ लगवा सकते है । किसी ONLINE BOOKING की आवश्यकता नही है, किसी भी सत्र पर आप ONSPOT REGISTRATION द्वारा भी वैक्सीन लगवा सकते है ।
  • मनोरंजन जगत से…
  • हॉरर मूवी छोरी का टीजर रिलीज हुआ है नुसरत भरुचा और नीता वशिष्ट इसमें नजर आ रहे हैं जिस तरह का माहौल और सीन क्रिएट किया गया है वह एकदम नए तरह का है और बहुत ही कमाल का लग रहा है इस फिल्म को विशाल फूरिया ने निर्देशित किया है यह फिल्म मराठी फिल्म लपाछपी की रिमेक कहीं जा रही है। यह फिल्म 26 नवंबर 2021 को ओटीटी पर रिलीज होगी।
  • हाल ही में फिल्म सत्यमेव जयते 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया फिलम का आइटम सॉन्ग कुसू कुसू का टीजर रिलीज किया गया है जो कल रिलीज होगा यह फिल्म 25 नवंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है इन्हीं दिनों सलमान खान की फिल्म अंतिम भी रिलीज होनी है दोनों ही फिल्मों में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी पर आधारित एक्शन है।
  • मल्लिका शेरावत जल्द ही फिल्मों में वापसी करने वाली हैं हाल ही उन्होंने अपनी एक्शन हॉरर थ्रिलर फिल्म नागमती की शूटिंग शुरू कर दी है इस फिल्म में वे डबल रोल में नजर आएंगी यह फिल्म तमिल और हिंदी में रिलीज होनी है।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 112 अंकों की गिरावट के साथ 60433 पर रहा।
    वहीं निफ्टी 24 अंकों की गिरावट के साथ 18044 पर रहा ।
  • सर्राफा
  • उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4751
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4951
  • चांदी 1 किलो बार का भाव रहा 69400 रुपए
  • मौसम
    मौसम विभाग के अनुसार अगले 1 सप्ताह के दौरान प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा और तापमान में भी विशेष उतार-चढ़ाव नहीं होगा हालांकि न्यूनतम तापमान में अगले एक-दो दिनों में हल्की गिरावट होने की संभावना है।
  •  सुबह शाम की ठंडक बढ़ रही है वही तापमान मैं परिवर्तन हो रहा है पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.