• Sun. May 19th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 04 october 2020 | उदयपुर की ताजा खबर | Udaipur Latest News 04 october 2020 | उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Oct 4, 2020
  • हेलो फ्रेंड्स, हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर …
  • भारत में कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की संख्या 55 लाख से अधिक हुई। संक्रमण होने से ठीक होने के मामले में भारत विश्व में पहले स्थान पर।
    पिछले 24 घंटों में 82000 से अधिक मरीज इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं
    देश में कोविड-19 मुक्त होने वालों की दर बेहतर होकर 84.14% हुई।
  • स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने उम्मीद जाहिर की है कि देश में कोविड 19 से बचाव के लिए अगले वर्ष जुलाई तक टीके की लगभग 40 से 50 करोड़ खुराक तैयार हो जाएगी । स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के साथ चर्चा कर रही है ताकि वैक्सीन उपलब्ध होने की समय सीमा निर्धारित हो और वैक्सीन की आपूर्ति होती रहे ।
  • उदयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 4926
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालत में सुधार। उन्हें कोविड-19 के इलाज के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था।कोरोना संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को बुखार ना आने के बाद से सेहत में लगातार सुधार जारी है। चिकित्सक के अनुसार उन्हें दी जा रही सप्लीमेंट्री ऑक्सीजन को हटा दिया गया है।
  • केरल के कोच्चि में रविवार सुबह नौसेना का एक पावर ग्लाइडर नियमित उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।इसमें दो अधिकारियों की मौत हो गई
  • संघ लोक सेवा आयोग ने आज देश के 72 केंद्रों पर सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया
    कोरोना के कारण इस वर्ष 31 मई को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर दी गई थी
  • आज है मशहूर गायक शैलेंद्र सिंह का जन्मदिन। 4 अक्टूबर 1952 को मुंबई में जन्मे शैलेंद्र सिंह, इनकी मां निर्मला सिंह मशहूर शास्त्रीय गायिका थी। जबकि पिता मशहूर निर्देशक वी शांताराम के असिस्टेंट । बचपन में अपनी मां के साथ अधिक समय बिताने वाले शैलेंद्र सिंह पर इतना असर पड़ा कि वह अपनी मां के गाने गुनगुनाते थे। एक्टर बनने की चाह लिए माया नगरी में आने वाले शैलेंद्र सिंह एक्टर तो ना बन पाए लेकिन बड़े ही शानदार गायक जरूर बन गए ।हमने तुमको देखा फिल्म खेल-खेल में का गीत ,होगा तुमसे प्यारा कौन फिल्म जमाने को दिखाना है का गीत, तुमको मेरे दिल ने फिल्म रफू चक्कर का गीत, कई दिन से मुझे, फिल्म अंखियों के झरोखों से का गीत, जैसे गीत आज भी पसंद किए जाते हैं । 1973 से शुरू हुआ उनका गायन का सफर 1987 तक ठहराव में आने लगा। इस दौरान उन्होंने लगभग 75 फिल्मों में अपनी आवाज दी
    शैलेंद्र कभी किसी के पास काम मांगने नहीं गए। आपके गीत हमेशा सबके मन में बसे रहेंगे
  • प्रदेश सरकार ने देशव्यापी लॉक डाउन की अवधि में दफ्तर ना आने वाले कर्मचारियों की उपस्थिति को नियमित करने का फैसला किया है। लॉकडाउन में दफ्तर ना आप आने वाले कर्मचारियों के रिकॉर्ड में अनुपस्थिति दर्ज नहीं होगी। सीएम गहलोत ने इस मामले में वित्त विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी है ।केंद्र की ओर से लॉक डाउन की अवधि में कार्य स्थलों पर उपस्थित नहीं हो पाने वाले कर्मचारियों की अनुपस्थिति को नियमित करने के संबंध में 28 जुलाई को दिशा निर्देश दिए थे। उसी पर राजस्थान सरकार ने भी सरकारी कर्मचारियों को यह राहत दी है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक परिवहन और विमान सेवाओं सहित अंतर्राज्यीय आवागमन पर प्रतिबंध लगाए गए थे। इसके कारण सरकारी ।कर्मचारी अपने दफ्तरों और कार्य स्थलों पर उपस्थित नहीं हो सके थे इनकी अनुपस्थिति काल को सरकार ने नियमित करने का फैसला किया है
  • खेल समाचार
    विष्णु शिवराज पांडियन ने अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता ।आईपीएल क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया।

    नोवाक जोकोविच कोलंबिया के डेनियल इलाही कलाम को हराकर फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुंचे।

    आईपीएल क्रिकेट में आज शारजाह में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से। और दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला चेन्नई से।

  • आज विश्व पशु कल्याण दिवस है। इसका उद्देश्य विलुप्त हुए प्राणियों की रक्षा करना और मानव से उनके संबंधों को मजबूत करना है ।इस दिन विभिन्न आयोजनों के जरिए पशुओं के अधिकारों और उनके कल्याण से संबंधित विभिन्न कारणों की समीक्षा की जाती है। जानवरों के प्रति क्रूरता, पशु अधिकारों का उल्लंघन जैसे मुद्दों पर जागरूकता पैदा करना इसका उद्देश्य है। नैतिकता की दृष्टि से पशुओं के दर्द और पीड़ा के संदर्भ में उन्हें संवेदनशील प्राणी के रूप में पहचान दी जानी चाहिए हमें मानना होगा कि हर जानवर एक अनोखा संवेदनात्मक प्राणी है। इसलिए वह संवेदना और सामाजिक न्याय पाने का अधिकारी है। किसी प्राकृतिक आपदा के समय भी इनके प्रति दोयम दर्जे का व्यवहार होता है। इनकी सुरक्षा के लिए लापरवाही होती है जो गलत है ।इस वर्ष की थीमम है sustaining all life on earth
  • ये थी अब तक की अपडेट्स, हम फिर हाजिर होंगे और अपडेट्स लेकर। बने रहिए हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published.