• Wed. May 8th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 05 october 2020 | उदयपुर की ताजा खबर | Udaipur Latest News 05 october 2020 | उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Oct 5, 2020
  • हेलो फ्रेंड्स ,हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर ..
  • फैक्ट चेक
    प्रधानमंत्री मानधन योजना के अंतर्गत हर व्यक्ति के बैंक खाते में ₹3000 प्रतिमाह भुगतान का दावा गलत है केंद्र सरकार ने कहा। यूट्यूब वीडियो में इस तरह का दावा किया जा रहा है ।सरकार ने कहा कि ये दावा गलत है, ऐसी किसी भी योजना के तहत प्रति माह ₹3000 नहीं दिए जा रहे हैं ।
  • सुपर सोनिक मिसाइल असिस्टेंट रिलीज आफ टारपीडो स्मार्ट का ऑडिशा तट पर सफलतापूर्वक परीक्षण हुआ ।यह एक तरह की सुपर सोनिक एंटी शिप मिसाइल है। इसके साथ कम वजन का टारपीडो लगा है जो पैलोड की तरह इस्तेमाल होता है। दोनों मिलकर इसे सुपर सोनिक एंटी सबमरीन मिसाइल बना देते हैं। इस परीक्षण से पनडुब्बी विरोधी युद्ध क्षमता का प्रदर्शन किया गया।
  • देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की दर 84.34% हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 76000 से अधिक रोगी ठीक हुए हैं। स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या अब 55 लाख 86 हजार से अधिक हो गई है ।इस समय देश में 9 लाख34 हजार रोगियों का उपचार किया जा रहा है कुल संक्रमित लोगों की संख्या 66 लाख23 हजार से अधिक हो गई है। वही इस संक्रमण से मृत्यु दर 1.55% है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सामाजिक सशक्तिकरण के लिए उत्तरदाई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी रेज शिखर बैठक 2020 का उद्घाटन कर रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और नीति आयोग द्वारा इस वर्चुअल शिखर बैठक का आयोजन हो रहा है। यह सम्मेलन 9 अक्टूबर तक चलेगा ।इसमें महामारी से निपटने की तैयारियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का समान लाभ उपलब्ध कराना, नवा चारों के डिजिटी करण को प्रोत्साहन, सफल नवाचार के लिए समावेशी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और भागीदारी जैसे विषयों विषयों पर विचार-विमर्श होगा।
  • दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने jee एडवांस 2020 के नतीजों की घोषणा कर दी है .नतीजे वेबसाइट result.jeeadv.ac.in पर देखे जा सकते हैं।
    गौरतलब है कि जेईई एडवांस 2020 के लिए कुल 43,204 उम्मीदवार सफल हुए थे इनमें 6707 महिलाएं शामिल थी ।इसके दो प्रश्न पत्रों के लिए 1 लाख50 हजार838 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी ।आईआईटी बॉम्बे के चिराग फलोर इस परीक्षा में सामान्य रैंककी सूची में शीर्ष पर रहे हैं ।पुणे के चिराग में 396 में से 352 अंक प्राप्त किए हैं ।सूची के शीर्ष 100 उम्मीदवारों में 24 मुंबई डिवीजन की है ।नियती मेहता मुंबई डिवीजन से लड़कियों में पहले स्थान पर रही है ।कुल 1,50,838 उम्मीदवारों में से 43,204 ने क्वालीफाई किया है जिनमें 6707 लड़कियां हैं।
  • कोटा में अध्ययनरत वैभव राज ने देश भर में तीसरी और महेंद्र राज ने चौथी रैंक हासिल की है।
  • चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार अमेरिका के हारवे जे अल्टर और चार्ल्स एम राइस और ब्रिटेन के माइकल हयूटन को दिया जाएगा।
  • हर वर्ष अक्टूबर माह के पहले सोमवार को विश्व आवासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके जरिए सतत विकास के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है ।ताकि हर मानव बस्ती की जरूरतों को पूरा कर खराब स्थिति में सुधार लाया जा सके ।महामारी से पहले 1.8 बिलियन लोग जो झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे थे या बिना घर के जिंदगी गुजारने को मजबूर थे। संयुक्त राष्ट्र ,अधिकार और जिम्मेदारी के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल वर्ल्ड हैबिटेट डे मनाता है। जहां एक तरफ हमारे अधिकार हैं तो वहीं पड़ोसियों की स्थिति में सुधार के लिए प्रयास करना भी हमारी जिम्मेदारी है ।इस दिन कई कार्यक्रम गतिविधियां और उपाय सुझाए जाते हैं ।लेकिन इस बार ज्यादातर कार्यक्रम ऑनलाइन हुए।
  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की स्थिति में लगातार सुधार।
  • Corona update Rajasthan
    Cumulative positive:1,46195
    Active cases:21215
  • प्रदेश में आज सुबह तक 2165 नए कोरोना पाज़िटिव मिले ।उदयपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 4973
  • कोरोना के बढ़ते प्रभाव और महामारी को लेकर लोगों द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही को ध्यान में रखते हुए अपनी जिम्मेदारी समझिए और मास्क लगाइए ।अभी यही दवा है ।
  • चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 11 अक्टूबर तक चलेगा। इसके तहत 1 से 19 साल तक के बच्चों और किशोर किशोरियों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी।
  • फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता में पोलैंड इगाह सर्वाइटेक, सिमोना हालेप को हराकर महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंची।
  • बीएसई सूचकांक आज 276.65 अंकों की बढ़त लेकर 38973.70 पर रहा।
    वहीं निफ्टी 86.40 अंकों की बढ़त लेकर 11503.35 पर रहा
  • सर्राफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    चांदी 1 किलो बार 61200 ₹
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4924
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 5169 रुपए
  • तो ये थीं हमारी आज की अपडेट्स, हम फिर हाजिर होंगे और अपडेटू लेकर, बने रहिऊ हमारे साथ..

Leave a Reply

Your email address will not be published.