• Wed. May 8th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 1 July 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 14 July 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 14 July 2021

Byadmin

Jul 14, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 38 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि हुई ।
  • क्वेरी
    बहुत से लोग बाहर जाने की सोच रहे हैं क्या सावधानी रखें?
    विशेषज्ञ बताते हैं सबसे जरूरी है कि कोई बड़ा आयोजन या समारोह ना करें और अगर करना है सीमित लोगों को बुलाए बाहर जाना है और लग रहा है कि भीड़ हो सकती है तो ना जाए और जा रहे हैं तो कोरोना टेस्ट करा ले वैक्सीन लग चुकी है तो अच्छा है कोरोना नियमों का पालन करते रहे हालांकि अभी बाहर निकलना पूरी तरह सुरक्षित नहीं है वायरस खत्म नहीं हुआ है सिर्फ उसकी रफ्तार कम हुई है।
  • कोरोना की कुल कितनी लहर आ सकती हैं?
    विशेषज्ञ बताते हैं यह कुछ निश्चित नहीं होता है बहुत कुछ हमारे ऊपर निर्भर है। जब अनलॉक होता है तो लोग लापरवाही बरतने लगते हैं इस कारण केस बढ़ने लगते हैं यही सिलसिला चलता रहे तो पहली दूसरी या तीसरी लहर का नाम दे दिया जाता है इन लहर को हम रोक सकते हैं अगर नियमों का पालन करें या हर्ड इम्यूनिटी आ जाए यह तब आती है जब 70% लोगों में एंटीबॉडी बन जाए और यह वैक्सीन से ही आएगी इसलिए वैक्सीन जरूर लगवाएं।
  • विटामिन सी किस तरह कोरोना से लड़ने में हमारी मदद करता है?
    विशेषज्ञ बताते हैं विटामिन सी एक एंटीऑक्सीडेंट है जो हमारी इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करता है इसके लिए विटामिन सी की गोलियां खाने की सलाह नहीं दी जाती बल्कि प्राकृतिक फल और सब्जी खाने की सलाह दी जाती है जिनमें संतरा नींबू अमरूद आंवला आदि शामिल है इन्हें हम सब खा सकते हैं अगर कोई खुद से रोजाना गोली लेने लगता है तो पथरी की संभावना रहती है।
  • नीट स्नातक परीक्षा पहली बार 13 भाषाओं में होगी इसमें पंजाबी और मलयालम भाषा को भी शामिल किया गया है।
  • केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों का महंगाई भत्ता 17 फ़ीसदी से बढ़ाकर 28 फ़ीसदी कर दिया गया है।
  • कोरोना अपडेट
    देश में पिछले 24 घंटों में नए केस आए- 38 हजार 793
    सक्रिय मामले- लगभग चार लाख 29 हजार
    अब तक वैक्सीन लगी- 38 करोड़ 76 लाख के लगभग लोगों को
    अब तक कुल केस हुए- तीन करोड़ 9 लाख के आसपास
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अब तक प्रदेश के 100000 से अधिक लाभार्थियों को निशुल्क इलाज मिला है पंजीकृत परिवारों को सरकारी और निजी अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण इलाज बिना किसी खर्च के मिल रहा है इसके अंतर्गत विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए 1579 पैकेज और प्रोसीजर उपलब्ध है और अब तक योजना से 433 निजी और 756 सरकारी अस्पताल जुड़ चुके हैं योजना की अधिक जानकारी के लिए 1800 180 6127 यह शिकायत के लिए 181 पर फोन किया जा सकता है।
  • वस्त्र और परिधान अभिकल्पन विभाग सामुदायिक और व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में वुनंड ड्रेसिंग में टेक्सटाइल रेशे की उपयोगिता विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया।इस अवसर पर विशेषज्ञों ने कहा कि चिकित्सा विज्ञान में वस्त्र विज्ञान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है वस्त्र ततुंऐ का उपयोग ना सिर्फ घाव के टांके लगाने बल्कि बैंडेज के रूप में सीमित ना रहकर एक विस्तृत क्षेत्र को कवर करता है जिसमें शरीर में लगाए जाने वाले विभिन्न कृत्रिम अंगों और हड्डियों को जोड़ने के लिए लगाए जाने वाले इन इंप्लांट में भी इनका उपयोग है इन रेशों को सूक्ष्मजीवों से प्रभावित नहीं होना चाहिए । इस संगोष्ठी में 175 प्रतिभागियों ने देश के विभिन्न क्षेत्रों से भाग लिया।
  • Corona update Rajasthan today
    New cases: 37
    Cumulative positive: 953224
    Active cases: 558
  • Corona update udaipur today
    New cases: 06
    Cumulative positive: 56217
    Cumulative discharged: 55432
    Active cases: 35
    Home isolated: 26
  • केंद्रीय खेल मंत्री ने टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय दल का आधिकारिक चीयर सॉन्ग आज रिलीज किया। 21 को ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार ए आर रहमान और युवा गायिका अनन्या बिरला ने तैयार किया है।
  • मनोरंजन जगत से…
  • 73वें एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की घोषणा कर दी गई है यह अवार्ड सेरेमनी इस साल 19 सितंबर को होंगी इसके अंतर्गत मुख्य नॉमिनेशन कैटेगरी की पूरी लिस्ट आ चुकी है।
  • फिल्म और टेलीविजन जगत की जानी-मानी अभिनेत्री नीना गुप्ता के विवियन रिचर्ड्स के साथ रिश्ते की बात सभी को पता है उनसे एक बेटी भी है जिसका नाम मसाबा है वर्ष 2008 में नीना ने विवेक मेहरा से शादी की 15 जुलाई को उनकी तेरहवीं सालगिरह है विवेक मेहरा से 2002 में नीना गुप्ता की मुलाकात हुई वह दिल्ली में चार्टर्ड अकाउंटेंट है पहले से शादीशुदा विवेक अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं 2008 में किसी रिश्तेदार की शादी में अमेरिका गए विवेक ने नीना को वही प्रपोज किया और 15 जुलाई को उन्होंने शादी कर ली हालांकि विवेकदिल्ली में रहते हैं और नीना मुंबई में पर उसके बावजूद भी दोनों की बोर्डिंग बहुत अच्छी है पिछले साल लॉकडाउन में वे दोनों लगभग 6 महीने के लिए साथ रहे नीना ने कहा ऐसा पहली बार हुआ जब लॉकडाउन में हम इतने दिनों साथ रहे पहली बार हमने एक-दूसरे को जाना।
  • टीवी कलाकार दिव्यंका त्रिपाठी और उनके पति अपनी शादी की पांचवी सालगिरह मनाने रोड ट्रिप पर निकले इस बीच उन्हें एक रोड ब्लॉक का सामना करना पड़ा कयोकि मिलावटी पेट्रोल के कारण उनकी कार खराब हो गई थी उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और आगे कहा की परेशानी में फैंस और लोकल लोगों का अटूट सपोर्ट पाकर हम खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं। यह जोड़ी अब उदयपुर पहुंच गई है उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके वीडियो पोस्ट किए।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 134 अंकों की बढ़त के साथ 52904 पर बंद हुआ।
    वहीं निफ्टी 42 अंकों की बढ़त के साथ 15854 पर बंद हुआ।
  • सर्राफा
    उदयपुर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4610
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 4842 रुपए
    वही चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹73900
  • मौसम

    मौसम विभाग के अनुसार आज शेखावटी में बारिश का सिस्टम बनकर बीकानेर अजमेर और जोधपुर की ओर आगे बढ़कर सक्रिय हुआ है इन स्थानों में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर वज्रपात की संभावना है।
    शहर में तेज गर्मी का दौर बना हुआ है ।दिनभर बादलों की आवाजाही चलती रही। शहर का तापमान रहा अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस

  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.