• Mon. May 20th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 15 July 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 15 July 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 15 July 2021

Byadmin

Jul 15, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर…
  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने लोगों की राय जानने के लिए नए ड्रोन नियम 2021 जारी किए हैं यह नियमावली 12 मार्च 21 को जारी यूएस नियमावली 21 का स्थान लेगी । इस नियमावली पर आमजन अगले महीने की 5 तारीख तक अपने सुझाव दे सकेंगे।
  • समाज सुधार आंदोलन के दौर में करीब 160 साल पहले 16 जुलाई को समाज सुधारकों ने अथक प्रयासों के बाद देश में ऊंची जाति की विधवाओं को पुनर्विवाह करने की अनुमति मिली इससे पहले हिंदुओं में ऊंची जाति की विधवा महिलाएं दुबारा विवाह नहीं कर सकती थी । इस कानून को लागू करवाने में समाजसेवी ईश्वर चंद्र विद्यासागर का बड़ा योगदान था उन्होंने इसे प्रचलित करने के लिए अपने बेटे का विवाह भी एक विधवा से किया।
  • केंद्र सरकार ने बैंकों से कहा है कि बैंक खाते में रकम आने पर अब एसएमएस और ईमेल के अलावा व्हाट्सएप एप्लिकेशन का भी इस्तेमाल कर पेंशन धारकों को उनकी पेंशन पर्ची भेज सकते हैं पेंशनर्स की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है।
  • Corona update Rajasthan today
    New cases: 33
    Cumulative positive: 953257
    Active cases: 522
  • Corona update udaipur today
    New cases: 07
    Cumulative positive: 56224
    Cumulative discharged:55432
    Active cases: 42
    Home isolated: 33
  • पावर कट सूचना
    16 जुलाई 21 सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नाई नया खेड़ा बिछुड़ा उंदरी पाई और निकटवर्ती क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
  • सिटी मिशन के तहत 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ऑनलाइन रैंकिंग में राजस्थान ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है केंद्र की ओर से जारी सूची में देश के 100 शहरों की रैंकिंग में उदयपुर को पांचवां स्थान मिला है।
  • पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा प्रायोजित राजस्थान डायरी कार्यक्रम के तहत राजस्थान की पारंपरिक कठपुतली परंपरा विषय पर भारतीय लोक कला मंडल में व्याख्यान हुआ इस व्याख्यानमाला में विशेषज्ञों ने देश में कठपुतली की उत्पत्ति और राजस्थान में इसकी शुरुआत के बारे में बताया कि यह परंपरा देश में 2000 वर्ष से भी अधिक पुरानी है।
  • मनोरंजन जगत से…
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह 12 अगस्त को रिलीज होगी विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित फिल्म शेरशाह कारगिल युद्ध के हीरो के के जीवन पर आधारित है।
  • अभिनेता सोनू सूद अक्सर सुर्खियों में रहते हैं कोरोना काल में उन्होंने जरूरतमंदों की हर मुमकिन मदद की लेकिन इस बार उनके लिए परेशानी खड़ी हो गई है उनके खिलाफ नोटिस जारी हुआ है कि उन्होंने अपनी छह मंजिला आवासीय इमारत को होटल में तब्दील किया है। उन्हें इस बिल्डिंग को दोबारा रेजिडेंशियल तौर पर बनाए जाने और अनधिकृत निर्माण और परिवर्तन को रोकने के आदेश दिए गए हैं।
  • करीना कपूर खान की एक तस्वीर इन दिनों बहुत वायरल हो रही है इसमें वे अपने छोटे बेटे जेह के साथ दिख रही है और बेटे की माथे को चूम रहे हैं जबकि वह लेटा हुआ है हालांकि इसमें भी उनके छोटे बेटे की झलक ही दिखी ,पूरी तस्वीर नजर नहीं आई बता दें कि करीना ने इसी वर्ष 21 फरवरी को दूसरे बेटे को जन्म दिया था इससे पहले 20 दिसंबर 2016 को तैमूर का जन्म हुआ था।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 255 अंकों की बढ़त लेकर 53159 पर बंद हुआ।
    वहीं निफ्टी 70 अंकों की बढ़त के साथ 15924 पर रहा।
  • सराफा
    उदयपुर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4629
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4860
    वहीं चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹74400
  • मौसम
    शहर में आज दिनभर तेज गर्मी बनी रही दोपहर में अचानक बादल उमड़ आए और तेज हवाएं चलने लगी इसके बावजूद बादल बरसे नहीं और कुछ ही देर में धूप निकल आई शहर का तापमान रहा अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगेऔर अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.