• Sun. May 19th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 16 August 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 16 August 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 16 August 2021

Byadmin

Aug 16, 2021
  •  हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर…
  • काबुल में राष्ट्रपति पैलेस पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है अब अमेरिकी सैनिकों के अफगानिस्तान से बाहर जाने के फैसले के बाद तालिबान ने तेजी से पैर पसार के हुए महज कुछ वक्त में ही देश की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया है सोमवार को अमरीकी सेना ने अपने और अपने सहयोगी देशों की कर्मचारियों को सुरक्षित निकालने के लिए काबुल एयरपोर्ट परिसर और एयर ट्रैफिक कंट्रोल को अपने हाथ में ले लिया था अफगानिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद है राष्ट्रपति देश छोड़कर चले गए हैं स्थानीय निवासियों और विदेशी नागरिक देश छोड़ने का प्रयास कर रहे हैं वही 60 से अधिक देशों ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी कर कहा है कि अफगानिस्तान के लोगों को गरिमा पुर्ण जीवन जीने का हक है वहां सुरक्षा और कानून व्यवस्था तुरंत बहाल होनी चाहिए अफगानिस्तान में हवाई क्षेत्र बंद हो जाने से एयर इंडिया की कोई भी उड़ान काबुल नहीं जा पाएगी दिल्ली से काबुल के लिए पूर्व निर्धारित उड़ाने रद्द कर दी गई है और इसी कारण शिकागो दिल्ली की उड़ान भी खाडी हवाई क्षेत्र से ले जाई गई।
  • इसी बीच भारत सरकार ने कहा है कि अफगानिस्तान में अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सभी कदम उठाए जाएंगे विमानों का संचालन स्थगित किए जाने से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के प्रयासों में रुकावट आई है इस प्रक्रिया को फिर शुरू करने के लिए विमानों का संचालन शुरू होने की प्रतीक्षा की जा रही है अफगानिस्तान की स्थिति पर उच्च स्तर से लगातार नजर रखी जा रही है विदेश मंत्रालय ने आपात स्थिति में संपर्क के लिए नंबर जारी किया है इच्छुक नागरिक जो अभी अफगानिस्तान में है वह उनसे संपर्क बनाए हुए हैं।
  • अफगानिस्तान में ताजा घटनाक्रम पर संयुक्त राष्ट्र परिषद की आज बैठक हुई भारत की अध्यक्षता में यह दूसरी बैठक हुई बैठक में स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की गई और तालिबान से संयम बरतने का आग्रह किया गया है।
  • देश में अब तक 54 करोड़ 58 लाख से अधिक कोविड-19 विरोधी टीके लगाए जा चुके हैं पिछले 24 घंटों में 32937 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
  • सावन के आखिरी सोमवार को आज भगवान महाकालेश्वर की शाही सवारी निकाली गई कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए प्रतीकात्मक रूप से सवारी निकाली गई इसमें प्रभु के विक्रय स्वरूप को रजत पालकी में विराजित कराया गया और यह सवारी फतेह सागर किनारे पहुंची जहां गंगा घाट पर पालकी से झूला झुलाया गया पूजा अर्चना की गई और महा आरती हुई
  • महाविद्यालयों में कोरोना काल में ली जा रही फीस खिलाफ आज छात्रों ने प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। और छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
  • शहर में आज कोविड-19 का कोई भी नया मामला नहीं दर्ज हुआ अब शहर में 34 एक्टिव मरीज है जिनमें से तीस होम आइसोलेशन में और 4 मरीज हॉस्पिटल में है 17 अगस्त को शहर में 12 स्थानों पर कोविड-19 वैक्सीन लगेगी सभी केंद्रों पर वैक्सीन की दोनो डोज लग सकेगी यह सारे सेशन को वी शील्ड वैक्सीन के हैं 17 अगस्त को को वैक्सीन का कोई सेशन नहीं है।
  • Online slot बुक नही हो पाने की स्थिति में सभी वैक्सीनेशन केंद्रों पर onspot registration के द्वारा भी वैक्सीन लगाई जाएगी
  • ? COVISHIELD के सेशन
  • 1. आरएनटी मेडिकल कॉलेज साइट 1 (1st और 2ndडोज़ online booking द्वारा)
  • 2. आरएनटी मेडिकल कॉलेज साइट 2 (1st और 2nd डोज़ online booking द्वारा)
  • 3. सैटेलाइट से. 6 हिरण मगरी (1st और 2nd डोज़ online booking द्वारा)
  • 4. जिला अस्पताल अम्बामाता (1st और 2nd डोज़ online/onspot booking द्वारा)
  • 5. यूपीएचसी धानमण्डी (1st और 2nd dose online/onspot booking द्वारा)
  • 6. यूपीएचसी माँछला मगरा (1st और 2nd डोज़ online/onspo…
  • आजादी के अमृत महोत्सव अभियान में सहभागिता निभाने के कारण उदयपुर के पेंशन कार्यालय को एक विभाग के रूप में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार का प्रमाण पत्र दिया गया है।
    पेंशन कार्यालय द्वारा नवाचारों व पेंशन प्रकरणों के त्वरित निपटान के साथ आजादी के अमृत महोत्सव में अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी वहीं इस क्षेत्रीय कार्यालय ने पूर्व में भी राज्य में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की थी। उन्होंने बताया कि स्वाधीनता दिवस पर ध्वजारोहण दौरान कार्यालय को उल्लेखनीय सहभागिता के लिए प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर सभी कार्मिकों ने प्रसन्नता जताई है और विभागीय कार्य को पूर्ण दक्षता व गति से करने के संकल्प को दोहराया है।
  • मुख्यमंत्री  ने उदयपुर जिले की भींडर पंचायत समिति में 2 उप स्वास्थ्य केंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में क्रमोन्नत करने के लिए नॉर्म्स में शिथिलता प्रदान की है।
    बाठेरडा कलां एवं नीमड़ी के उप स्वास्थ्य केंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने के लिए यह मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से उदयपुर जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सके
  • जिले के वन क्षेत्रों में रहने वाले जीवों से आमजनों को सुरक्षित रखने और वन्यजीवों को ट्रेंकुलाईज कर सुरक्षित वन क्षेत्रों में मुक्त करने के कार्य के लिए उदयपुर के सहायक वनपाल  को दो लाख रुपयों का वन्य प्राणी मित्र अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
    उदयपुर वाइल्डलाईफ डिवीजन के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में नियुक्त सहायक वनपाल  को यह अवार्ड डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया और निजी फाउंडेशन द्वारा दिया जा रहा है।
  • उदयपुर संभाग के उदयपुर, प्रतापगढ़, पाली और सिरोही के पंचायतीराज अधिकारियों, पूर्व जनप्रतिनिधि वन, आबकारी, खनन, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग व सामाजिक संस्थाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को हुआ। प्रशिक्षण में 4 जिलों के 122 सदस्यों की भागीदारी की।
    प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला परिषद उदयपुर की सीईओ  ने किया। उन्होंने बताया कि आदिवासी इलाके के विशिष्ट परंपराएं है व विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्र में निवासी निवास करते हैं। उनके विकास के लिए भारत सरकार द्वारा पैसा कानून 1996 में लाया गया व राजस्थान सरकार द्वारा 1996 में राज्य पेसा कानून 2011 में नियम बनाए गए। इस कानून का धरातलीय क्रियान्वयन सुनिश्चित हो इसके लिए सरकार द्वारा सभी पेसा इलाके से संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों का प्रशिक्षण किया जा रहा है।
    गिर्वा पंचायत समिति प्रधान  ने बताया कि आदिवासी परंपरा से जंगल में निवास करते आए हैं। आदिवासियों के हित में हमें पंचायती राज व्यवस्था को हर गांव में पैसा कानून के माध्यम से लेकर जाना है।
  • मनोरंजन जगत से….
  • सैफ अली खान के जन्मदिन पर आज करीना कपूर खान ने अपने परिवार के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए सैफ को बर्थडे विश किया और लिखा मेरे जीवन के प्यार को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
    सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को दिल्ली में हुआ उनके फिल्मी करियर की शुरुआत 1993 में रिलीज हुई फिल्म परंपरा से हुई थी।
  • अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया 14 अगस्त को शादी के बंधन में बंध चुकी है उसके बाद की पहली तस्वीर रिया ने सोशल मीडिया पर साझा की और लिखा 12 साल बाद मुझे नर्वस नहीं होना चाहिए क्योंकि तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त और अब तक के सबसे अच्छे इंसान हो लेकिन शादी का अनुभव मेरे लिए अनोखा रहा। रिया कपूर करण पुरानी के साथ शादी के बंधन में बंधी है वे एक मशहूर निर्देशक हैं और कई फिल्मों का निर्देशन प्रोडक्शन और डबिंग कर चुके हैं।
  • फिल्म भूत पुलिस का ट्रेलर 18 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है इसमें सैफ अली खान अर्जुन कपूर यामी गौतम और जैकलिन मुख्य भूमिकाओं में है यह एक हॉरर कॉमेडी है और ये चारों फिल्म में घोस्टबस्टर्स के रोल में नजर आएंगे।
  • भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर अग्रसर है लंदन के लॉर्ड्स में खेले जा रहे मैच में दूसरी पारी में भारत ने कलज् चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 181 रन बना लिए थे भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे जवाब में इंग्लैंड ने 391 रन बनाकर 27 रन की बढ़त ली थी दूसरी पारी में भारत ने 154 रन की बढ़त हासिल कर ली ।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 145 अंकों की बढ़त लेकर 55583 पर बंद हुआ।
    वहीं निफ्टी 34 अंकों की बढ़त के साथ 16563 पर रहा।
  • सर्राफा
  • उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4514
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4740
    वहीं चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹ 68200
  • मौसम
    शहर में गर्मी का असर तेज हो रहा है। बरसात भी काफी दिनों से नहीं हो रही है पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट लेकर बने रहिए हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published.