• Wed. May 8th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 17 August 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 17 August 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 17 August 2021

Byadmin

Aug 17, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • काबुल में फंसे भारतीय उच्चायोग के कर्मचारियों और अधिकारियों को वायुसेना के विमान से स्वदेश लाया गया।
  • अफगानिस्तान में फंसे राजनयिकों और नागरिकों को निकालने के लिए काबुल हवाई अड्डे से सैन्य उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है हवाई अड्डा परिसर में एकत्रित लोग अब अपने घरों को लौट रहे हैं।
  • एक और जहां कुछ देश तालिबान से अपनी दोस्ती के चलते काबुल के नए घटनाक्रम को लेकर थोड़े आजकल लग रहे हैं वही भारत अपने लोगों को काबुल से निकालने में लगा हुआ है भारत ने आधिकारिक तौर पर तालिबान को कभी मान्यता नहीं दी शायद इसकी वजह अफगानिस्तान में भारतीय मशीनों पर हुए हमलों में तालिबान को मददगार और जिम्मेदार माना गया अफगानिस्तान में लगभग 17 भारतीय रहते हैं पिछले कुछ दिनों में काफी लोग अफगानिस्तान छोड़ चुके हैं इसके अलावा लगभग 130 यात्रियों के साथ एयर इंडिया का विमान रविवार को देश लौटा है अब काबुल एयरपोर्ट से सभी कमर्शियल फ्लाइट्स रद्द कर दी गई है। वही हाल के दिनों में तालिबान की तरफ से भारत विरोधी कोई बयान सामने नहीं आया है तालिबान में एक गुट ऐसा भी है जो भारत के प्रति सहयोग वाला रवैया भी रखता है काबुल पर कब्जे के बाद किसी भी बड़े खून खराबे की खबरें सामने नहीं आई है हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस बात से लेकर चिंता जताई जा रही है कि अफगानिस्तान में महिलाओं की जिंदगी बदतर हो जाएगी लेकिन तालिबान प्रवक्ताओं के बयान के अनुसार महिलाओं को पढ़ाई और काम करने की इजाजत होगी।
  • गुलाब बाग में मौजूद नव लखा महल को अब आधुनिक कर दिया गया है 19वीं शताब्दी में स्थापित यह महल आर्य समाज और स्वामी दयानंद की शिक्षाओं के प्रचार प्रसार का केंद्र है इसका देखभाल आर्य समाज ट्रस्ट करता है 10 अगस्त अट्ठारह सौ बयासी को दयानंद सरस्वती यहां आए थे यह महल कभी महाराणा का शाही अतिथि गृह था जिसे 1994 में सत्यार्थ प्रकाश न्यास को सौंप दिया गया 27 फरवरी 18 83,तक दयानंद सरस्वती ने इस महल में ही प्रवास किया उन्हें सुनने वागड़ से गोविंद गुरु भी आया करते थे जो दयानंद स्वामी से मिले ज्ञान को अनपढ़ आदिवासियों के बीच प्रचारित किया करते थे।
  • शहर के आयड इलाके में ऑटो टिपर में कचरा संग्रहण करने वाले दो कर्मियों के साथ मंगलवार सुबह मारपीट हो गई भोपालपुरा पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक को हिरासत में लिया है कर्मचारियों ने सुरक्षा पर सवाल करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी हालांकि पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया है उल्लेखनीय है कि नगर निगम ने सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग डालने के लिए कह रहा है ऐसे में भी कई लोग दोनों कचरा को मिक्स कर डाल देते हैं जिससे असुविधा होती है।
  • कोरोना के बाद पहली बार प्रदेश भर के कॉलेजों में 18 अगस्त से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है राजस्थान से 12वीं पास कर कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी बुधवार से ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 अगस्त होगी सामान्य छात्रों के लिए 1 सितंबर से कॉलेज खुल जाएंगे प्रथम वर्ष के छात्रों की कॉलेज की पढ़ाई 18 सितंबर से शुरू होगी 31 अगस्त तक फॉर्म भरने के बाद 6 सितंबर तक मेरिट लिस्ट जारी होगी 14 सितंबर तक एडमिशन मिले छात्रों की सूची जारी होगी और 18 सितंबर से उनकी कक्षाएं शुरू होंगी।
  • प्रदेश सरकार ने मोहर्रम के उपलक्ष में पूर्व मेंघोषित अवकाश 19 अगस्त की जगह अब 20 अगस्त 21 को अवकाश घोषित किया है 19 अगस्त को संपूर्ण राज्य में कार्य दिवस रहेगा।
  • राज्य सरकार ने विधि और विधिक कार्य विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में नवसृजित 21 न्यायालयों में सहायक अभियोजन अधिकारी कनिष्ठ सहायक और चतुर्थ श्रेणी के 63 नए पद करने को मंजूरी दी है।
  • उदयपुर में लगातार दूसरे दिन आज कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला अब तक के कुल पॉजिटिव केस की संख्या है 56375 है जिनमें से 55591 लोग ठीक हो चुके हैं 30 एक्टिव केस है 27 मरीज होम आइसोलेशन में है।
    कल दिनांक 18 अगस्त 2021 को COVISHIELD के सेशन उदयपुर शहर में  इन संस्थानों पर आयोजित किये जाएंगे ।
  • इस हेतु स्लॉट 17 अगस्त 2021 को शाम 6 बजे खोले जाएंगे ।
    आरएनटी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त सभी केंद्रों पर onspot registration करके वैक्सीन लगाई जाएगी ।
  • ? COVISHIELD के सेशन
  • 1. आरएनटी मेडिकल कॉलेज साइट 1 (1st और 2ndडोज़ online booking द्वारा)
  • 2. जिला अस्पताल अम्बामाता (1st और 2nd डोज़ /onspot booking द्वारा)
  • 3. यूपीएचसी धानमण्डी (1st और 2nd dose onspot booking द्वारा)
  • 4. यूपीएचसी जगदीश चौक (1st और 2nd dose onspot booking द्वारा)
  • 5. यूसीएचसी भुवाणा (1st और 2nd dose onspot booking द्वारा)
  • निगम अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने हॉस्पिटल रोड पर कार्रवाई करते हुए थेले जब्त किए और मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करवाया
  • पर्यटन मंत्रालय लेह लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 25 अगस्त से 29 अगस्त तक लेह लद्दाख में निर्वाण का एक और दिन विषय पर पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन की कर रहा है इस आयोजन का उद्देश्य आध्यात्मिकता शांति प्राकृतिक सौंदर्य संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देना है इस आयोजन में लद्दाख की नई पर्यटन सुविधाओं और पर्यटन उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।
  • मनोरंजन जगत से…
  • 17 अगस्त 1990 को रिलीज हुई फिल्म आशिकी ने रिलीज होते ही सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए इस फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल दो नए चेहरे थे फिल्म काका संगीत बहुत हिट रहा और फिल्म संगीत से जुड़ी चारों कैटेगरी के पुरस्कार भी इस फिल्म ने जीत लिए थे फिल्म के मुख्य कलाकारों के पास शुरू में काफी फिल्मों के ऑफर आए लेकिन इसके बाद भी गुमनाम हो गए एक्टर राहुल रॉय को रोमांटिक हीरो की पहचान मिली लेकिन धीरे-धीरे वे सिनेमा से गायब हो गए उनकी बाद में आने वाली 25 फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुई पिछले महीने वे कारगिल में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गए थे जिसके बाद मुंबई में अस्पताल में भर्ती रहे थे फिलहाल में स्वस्थ हैं और घर पर हैं फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनू अग्रवाल भी लंबे समय तक अपनी इस सफलता को बरकरार नहीं रख पाई उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली साल 1999 में एक भयानक हादसे के कारण वे कोमा में चली गई उसके करीब 1 महीने बाद जब वे कोमा से निकली तो खुद तो भूल चुकी थी इस हादसे से उबरने में उन्हें काफी समय लग गया जिससे उनका फिल्मी करियर रुक गया।
  • आज फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा सचिन का जन्मदिन है उनकी पहली हिंदी फिल्म साल 1965 में आई थी जिसका नाम था डाकघर जो रविंद्र नाथ टैगोर के नाटक पर आधारित थी हालांकि उससे पहले सचिन मराठी फिल्म में काम कर चुके थे जो 1962 में आई थी जब उन्होंने पहली फिल्म की थी तो उनकी उम्र 4 साल की थी उनकी पत्नी सुप्रिया है जो टीवी और सिनेमा का जाना पहचाना नाम है इनकी जोड़ी फिल्म दुनिया की बेहतरीन जोड़ियों में से एक मानी जाती है सुप्रिया का जन्मदिन भी आज है।
  • ऐश्वर्या राय बच्चन की अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है यह तस्वीरें ऐश्वर्या की कजिन की शादी की है जिन्हें अटेंड करने यह परिवार पहुंचा था इसमें तस्वीरों से साफ जाहिर है कि इन्होंने इस शादी में जमकर मस्ती की ऐश्वर्या की बहन की शादी दक्षिण भारतीय परंपराओं के साथ हुई जहां ऐश्वर्या ने सभी फंक्शंस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 210 अंकों की बढ़त लेकर 55792 पर रहा।
    वहीं निफ्टी 52 अंकों की बढ़त के साथ 16615 पर बंद हुआ।
  • सर्राफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4534
    सोना 24 ग्राम रू 4761
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹68600
  • मौसम
    शहर में भीषण गर्मी का दौर जारी है शेर का तापमान रहा अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.