• Wed. May 8th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 20 february 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र news 20 february 2021 | उदयपुर की ताजा खबर उ द यपु र की ता जा news 20 february 2021 | उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Feb 20, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स ,हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • वित्त मंत्री ने कहा कि ईंधन की कीमतें वैश्विक मुद्दा है और पेट्रोलियम पदार्थों का निर्यात करने वाले देशों के संगठन ओपेक को पूरी दुनिया को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम तय करने चाहिए। वही पेट्रोल और डीजल के दाम शनिवार को लगातार 12 दिन फिर बढ गए। ऑयल कंपनियां रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा रही है ।उनके अनुसार क्रूड की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी है इसलिए घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल महंगा हो रहा है। फिलहाल इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। सरकार कह चुकी है कि उसकी पेट्रोल और डीजल पर टैक्स हटाने की कोई योजना नहीं है। दरअसल पैसे की कमी का सामना कर रही सरकार के लिए पेट्रोल और डीजल पर टैक्स आमदनी का बड़ा जरिया बन गया है।
  • डॉ स्वाति मोहन नासा की जेट प्रोपल्शन लैब में इस प्रोग्राम की नेविगेशन गाइडेंस और कंट्रोल ऑपरेशन की प्रमुख है। गौरतलब है की नासा ने मंगल पर रोवर परसीवरेंस भेजा था जो सफलतापूर्वक उसकी सतह पर लैंड कर चुका है। इस कामयाबी के पीछे जिन लोगों का हाथ है उनमें से एक भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर स्वाति मोहन भी है। वे पिछले 8 साल से इस टीम के साथ काम कर रही हैं। उनके ऊपर मार्स रोवर पर्सीवरेंस को सही जगह पर उतारने और उसके लिए एकदम सही जगह का चयन करने की जिम्मेदारी थी जिसे उन्होंने बखूबी अंजाम दिया। इससे पहले शनि ग्रह पर भेजे गए कासिनी यान और नासा के चांद पर भेजे गए ग्रेल यान से भी स्वाति मोहन जुड़ी रही है।
  • भारतीय खिलौना उद्योग को एक नई पहचान देने के लिए virtual खिलौना मेले का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें देश की बड़ी कंपनियों के साथ भारत के कुशल कारीगर में हिस्सा लेंगे। इस मेले में भाग लेने के लिए theindiatoy fair.in पर रजिस्टर कर सकते सकते हैं।
  • हरिद्वार में 1 अप्रैल से आयोजित होने वाले कुंभ मेले को कोरोना महामारी की स्थिति देखते हुए इसकी अवधि 28 दिनों के लिए सीमित रखी गई है। साथ ही सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया का श्रद्धालुओं को कड़ाई से पालन करना होगा श्रद्धालुओं को तभी कुंभ में शामिल होने की अनुमति होगी अगर वह कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करेंगे जो उनके पहुंचने के 72 घंटे से पहले जारी नहीं की गई हो। इस बारे में जल्द ही अधिसूचना जारी होगा। पहली बार कुंभ इतने कम समय के लिए आयोजित हो रहा है। इससे पहले कुंभ 4 महीने से अधिक समय तक चलता था। तीन शाही स्नान 1 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच होंगी। पहला 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या के दिन, दूसरा 14 अप्रैल वैशाखी, तीसरा 27 अप्रैल पूर्णिमा को होगा।
  • सोशल मीडिया पर शहर के दूध तलाई का एक वीडियो जिसमें तीन पैंथर जल बुर्ज की ओर जाते नजर आ रहे हैं, वायरल हो रहा है । यह वायरल वीडियो गुरुवार रात का बताया जा रहा है जिसमें तीन पैंथर पिछोला झील किनारे बनी दूध तलाई पाल पर अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं। देशी-विदेशी पर्यटक शहर में है। वहीं यह मार्ग उदयपुर के शहरी क्षेत्र को ग्रामीण क्षेत्र से जोड़ता है जिसके चलते इस मार्ग पर आवागमन आम है। पैंथर की दस्तक के बाद अब सावचेत होने की आवश्यकता है।
  • राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान, गृह मंत्रालय भारत सरकार के साथ महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की साझेदारी में ‘खाद्य आजीविका और मानव सुरक्षा हेतु आपदा जोखिम न्यूनीकरण ‘पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हुआ। पिछले दो दिनों में विशेषज्ञों ने पोषण और खाद्य संबंधी असुरक्षाए ,आपदा प्रबंधन, आपदा जोखिम के न्यूनीकरण, जलवायु परिवर्तन और सुरक्षा प्रबंधन जैसे मुद्दों पर चर्चा की। अंतिम दिन 2 सत्र आयोजित किए गए जिसमें विषय विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण जानकारी दी।
  • शहर के भट्ट जी की बाड़ी स्थित निजी अस्पताल में अब राज्य सरकार के कर्मचारियों को इलाज की सुविधा मिल सकेगी। इसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी इलाज का पुनः भुगतान हो सकेगा।
  • जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय के संगठक श्रमजीवी महाविद्यालय के विज्ञान संकाय की ओर से आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसमें उदयपुर जिले के सभी विद्यालयों के कक्षा दसवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न वर्किंग मॉडल बना कर प्रदर्शित किए जिनमें सर्वश्रेष्ठ चयनित मॉडलों को पारितोषिक प्रदान किए गए।
  • Corona update Rajasthan today
    New cases:98
    Cumulative positive:3,19,461
    Active cases:1300
  • Corona update udaipur today
    New cases:9
    Cumulative positive:11,907
    Cumulative discharged:11,672
    Active cases:112
    Home isolated:79
  • देश में अब तक एक करोड़ चार लाख 49,942 लाभार्थियों को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं।
  • जापान की नाओमी ओसाका ने मेलबर्न में हो रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस प्रतियोगिता में खिताब अपने नाम कर लिया है। यह उनका चौथा ग्रैंडस्लैम है। उन्होंने अमेरिका की 22 वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराया।
  • आज शहर का तापमान रहा अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस
  • तो यह थी अब तक की अपडेट्स, हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published.