• Wed. May 8th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 22 september 2020 | उदयपुर की ताजा खबर | Udaipur Latest News 22 september 2020 | उदयपुर की ताजा खबर |

Byadmin

Sep 22, 2020
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर ….
  • देश में 44 लाख90 हजार रोगी कोविड-19 महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं । स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 80.6% हो गई है ।अब तक महामारी के 6:30 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। और एक ही दिन में 1200000 नमूनों की जांच की जा रही है। नीति आयोग में स्वास्थ्य विभाग के सदस्य डॉ पाल ने बताया कि देश में कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में है ।उन्होंने यह भी कहा कि भारत में सारे परीक्षण देश में ही विकसित जांच किट से हो रहे हैं।
  • सरकार ने विश्व गेंडा दिवस के अवसर पर एक सींग वाले गैंडे के लिए राष्ट्रीय संरक्षण रणनीति शुरू की है ।
  • केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वर्ष 2020 21 के शैक्षणिक सत्र के लिए एमबीबीएस और बीडीएस की केंद्रीय पूल की सीटों को आतंकवादी हमले के पीड़ित के परिवार के लिए आवंटित करने का निर्देश दिया है। उम्मीदवारों का चयन राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा नीट में प्राप्त अंक और भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा निर्धारित अन्य योग्यता के आधार पर होगा।
  • क्वेरी
    कई लोग जिन्हें खांसी जुकाम नहीं है, वह मास्क हटा कर बात करते हैं, यह कितना सुरक्षित है?
    जानकार बताते हैं कि वायरस केवल खांसने, छींकने या जुकाम होने पर ही नहीं फैलता संक्रमित व्यक्ति चाहे लक्षण वाला हो या बिना लक्षण वाला उसके बोलने, गाने ,हंसने ,रोने से भी वायरस मुंह के जरिए बाहर निकल आता है और कितनी तेजी से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचेगा और उसे संक्रमित करेगा यह वायरस की गति पर निर्भर करता है ।अगर दोनों ने मास्क लगाया है तो संक्रमण की संभावना मात्र डेढ़ प्रतिशत रह जाती है। अगर दोनों ने कॉटन के मास्क के साथ करीब 6 गज की दूरी बनाए रखी है तो संक्रमण की आशंका न के बराबर हो जाती है।
  • कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसके क्या कारण हो सकते हैं ?
    जानकार बताते हैं कि इसमें कोई शक नहीं भारत में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट ज्यादा है और मौतें भी कम हुई है लेकिन ऐसी चीज क्यों है इसके दो तीन कारण है हमारी यंगर पापुलेशन जाता है पश्चिमी देशों में ओल्डर पापुलेशन जाता है वृद्धों में रिकवरी धीमी रहती है जैसे जैसे समय निकला न ई दवाइयां आई, जो प्रभावी है। हमें मरीजों को ठीक करने के नए तरीके भी मिले। हमारे हाथ में मैजिक बुलेट नहीं है लेकिन कुछ तरीके मिल गए हैं जिनसे हम वायरस से लड़ सकते हैं। तीसरा कारण पारशल इम्युनिटी है जो अपने आप आ जाती है।
  • कोरोना  में कोमोरबिडिटी वाले मरीज ज्यादा भयभीत हैं और तनाव में हैं ।उनके लिए क्या सलाह है ?
    विशेषज्ञों की मानें तो ऐसे लोग इसीलिए डर रहे हैं क्योंकि उन्हें पहले से कोई बीमारी है लेकिन ऐसा नहीं है कि कोमोरबिडिटी वालों को ही वायरस हो रहा है बल्कि अगर किसी को डायबिटीज या अन्य बीमारी है और वह सामान्य है तो कोई परेशानी नहीं है दवाई लेते रहें और तनाव ना ले ‌इस वायरस से बचने के नियमों का पालन करेंगे तो वायरस से सुरक्षित रहेंगे।
  • अक्सर लोग मास्क फेंक देते हैं ।इसे कैसे डिस्पोज करें?
    विशेषज्ञों की मानें तो मास्क जीवन शैली का अंग है अगर कोई नहीं पहनता और आप के कहने पर नाराज होता है तो उन्हें समझाइए कि यह आपकी ही नहीं उनकी भी सुरक्षा का सवाल है कॉटन के मास्क को साफ करने के लिए साबुन पानी से धो कर सुखा लें। n95 मास्क है तो उसे एक दिन प्रयोग करने के बाद 4 दिन बाद दोबारा लगा सकते हैं ।डिस्पोजेबल मास्क को अस्पताल में अलग-अलग तरह से नष्ट किया जाता है ।अब अगर आप डिस्पोजेबल मास्क लगाए हैं तो उसे सड़क पर ऐसे ना फेंके बल्कि पेपर में 72 घंटे लपेटकर रखने के बाद उसे नष्ट कर दिया कूड़ेदान में फेंक दें।
  • Corona update Rajasthan
    Cumulative positive:. 1,18793
    Active cases:. 18,614
  • प्रदेश में आज 1912 नए कोरोना मरीज मिले। उदयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 3694  ।
  • प्रदेश में चिकित्सा विभाग में 1000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दी है।
  • केंद्र सरकार ने कहा है कि ऑक्सीजन दिए जाने वाले वाहनों के लिए परमिट की आवश्यकता नहीं है। वाहन संचालकों के लिए राज्य से बाहर या राज्यों के भीतर ऑक्सीजन सिलेंडर या आक्सीजन टेकों के जाने, लेजाने और वितरण के लिए परमिट पर अगले वर्ष 31 मार्च तक छूट रहेगी। कोविड-19 के उपचार के लिए ऑक्सीजन को आवश्यक और महत्वपूर्ण मानते हुए यह फैसला लिया गया है।
  • nrityanjali
    an online film festival on Indian classical dance and maestros by films division .
    the first part of Nityanjali will showcase of 10 films on the life and works of India’s leading classical dances. the festival will be streamed on films division website www.filmyzilla.org / documentary of the week/and its YouTube all friends will be streamed live simultaneously for three days.
  • police conduct flag March in Udaipur to enforce prohibited order
  • सूचकांक
    बीएसई सूचकांक आज 37734.08 पर रहा. वहीं निफ्टी 11153.65 पर रहा .सराफा से जानकारी
  • दोनों कीमती धातुओं के भाव शहर में इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹5048
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5300
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹61300
  • उदयपुर का तापमान आज का 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास.
  • तो ये थी हमारी आज की अपडेट्स, हम फिर हाजिर होंगे और अपडेट्स लेकर ,बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.