• Wed. May 8th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 27 August 2021| उदयपुर की ताजा खबर News 27 August 2021 | उदयपुर की ताजा खबर News 27 August 2021

Byadmin

Aug 27, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • सरकार ने कहा अफगानिस्तान में भारतीयों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है अब तक 260 भारतीय सहित 550 लोग निकाले गए हैं विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं हालांकि अफगानिस्तान में जमीनी स्तर पर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है सरकार ने भारत आने वाले अफगानियों के लिए 6 महीने के ई इमरजेंसी वीजा की घोषणा की है विदेश मंत्रालय के अनुसार अधिकांश भारतीयों को युद्ध ग्रस्त देश से सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि कुछ अभी भी वहीं रह गए हैं विदेश मंत्रालय के अनुसार जैसे जैसे लोग संपर्क करते हैं ये नंबर बदलते रहते हैं ।युद्ध ग्रस्त अफगानिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों की सही संख्या स्पष्ट नहीं है और स्थिति के अनुसार समय के हिसाब से फैसला लिया जा रहा है वही एक विशेष अफगान नागरिक को भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं देने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण बताई गई।
  • श्री नाथद्वारा में 30 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी और 31 अगस्त को नंद महोत्सव पर्व मनाया जाएगा इस बार शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी सुबह पंचामृत स्नान के दर्शन भी नहीं होंगी सुभाष अंगार राजपूत और आरती के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए हो सकेंगे नंद महोत्सव पर केसर युक्त दूध दही छिड़काव के दर्शन भी नहीं खुलेंगे और अंदर सेवाक्रम जारी रहेगा शाम को भोग आरती के दर्शन हो सकेंगे जन्माष्टमी के दिन 30 अगस्त रात्रि 12:00 बजे इक्कीस तोपों की सलामी दी जाएगी इसके लिए रिसाला चौक में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी।
  • संचार मंत्री ने ई फोटो प्रदर्शनी संविधान निर्माण और वर्चुअल फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी चित्रांजलि एट 75 का उद्घाटन किया।
  • देश के अलग-अलग हिस्सों में कोविड-19 के केस कम ज्यादा हो रहे हैं नए वेरिएट के केस भी कुछ जगह आ रहे हैं ऐसा तब होता है जब हम एकदम से सावधानी छोड़ देते हैं और लापरवाही करने लगते हैं कि हमारे क्षेत्र में कोरोना केस नहीं है और हम निश्चित हो जाते हैं जबकि हमें लापरवाही नहीं करनी चाहिए। कोरोना बहुत संक्रामक है।
  • प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17 नए केस मिले वर्तमान में प्रदेश में 111 एक्टिव केस है
    वही उदयपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 3 नए पॉजिटिव मिले वही जिले में एक्टिव केस की संख्या 10 है इनमें 6 मरीज होम आइसोलेशन में है।
  • COVISHIELD और COVAXIN के सेशन उदयपुर शहर में  इन संस्थानों पर आयोजित किये जाएंगे ।
  • इस हेतु स्लॉट 27 अगस्त 2021 को शाम 5 बजे खोले जाएंगे ।
    सभी से निवेदन है कि ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाकर ही वैक्सीन लगवाने के लिए पधारे ।
  • COVISHIELD सेशन ?
  • 1. आरएनटी मेडिकल कॉलेज साइट 1 (1st और 2nd डोज़ online booking द्वारा)
  • 2. आरएनटी मेडिकल कॉलेज साइट 2 (1st और 2nd डोज़ online booking द्वारा)
  • 3. आरएनटी मेडिकल कॉलेज साइट 3 (1st और 2nd डोज़ online booking द्वारा)
  • 4. सैटेलाइट से. 6 हिरण मगरी (1st और 2nd डोज़ online booking द्वारा)
  • 5. जिला अस्पताल अम्बामाता (1st और 2nd डोज़ online booking द्वारा)
  • 6. यूपीएचसी जगदीश चौक (1st और 2nd डोज़ onspot registration द्वारा)
  • 7. यूपीएचसी धानमण्डी (1st और 2nd dose onspot registration द्वारा)
  • 8. सिटी डिस्पेंसरी सूरजपोल (1st और 2nd dose onspot registration द्वारा)
  • 9. यूपीएचसी आयड़ (1st और 2nd डोज़ onspot booking द्वारा)
  • 10. यूपीएचसी माँछला मगरा (1st और 2nd dose onspot booking द्वारा)
  • 11. अटल सभागार, हिरण मगरी से. 4 (1st और 2nd dose online booking द्वारा)
  • 12. यूपीएचसी प्रतापनगर (1st और 2nd डोज़ online line booking द्वारा)
  • 13. यूसीएचसी भुवाणा (1st और 2nd dose onspot booking द्वारा)
  • 14. यूपीएचसी कृषि मंडी (1st और 2nd dose onspot booking द्वारा)
  • 15. सोमेश्वआर महादेव मंदिर 100 फ़ीट रोड, रोशन कॉलोनी सवीना (1st और 2nd डोज़ onspot registration द्वारा)
  • 16. बालिका स्कूल आज़ाद नगर (1st और 2nd dose onspot registration द्वारा)
  • ? COVAXIN के सेशन
  • 1. यूपीएचसी चित्रकूट नगर (1st और 2nd dose onspot registration द्वारा)
  • 2. संत कँवर राम भवन (1st और 2nd dose onspot registration द्वारा)
  • 3. यूपीएचसी भूपालपुरा (1st और 2nd dose onspot registration द्वारा)
  • सोशल मीडिया में कुंभलगढ़ में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की तस्वीरें महल अफवाह है जो पिछले महीने महाराष्ट्र के जलगांव में एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट के क्रश होने की तस्वीरें हैं राजस्थान में हेलीकॉप्टर राइड सेवा शनिवार से शुरू हो रही है जिसमें सुबह पहले नाथद्वारा फिर दोपहर 2:00 बजे कुंभलगढ़ राइड होगी।
  • भाविना बेन पटेल पैरालंपिक टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी है।वही तीरंदाजी में खिलाड़ी महिला एकल मैच में 15वें स्थान पर रहीं। पावर लिफ्टर खिलाड़ी 50 किलो वर्ग में फाइनल मैच खेलेंगी।
  • प्रदेश के मुख्यमंत्री की तबीयत खराब होने पर आज उन्हें जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया उन्हें सीने में दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया उन्हें छाती पीठ और दाहिने हाथ में भारीपन के असामान्य लक्षण थे उनका ईसीजी नॉरमल था ऐसे में जांचों के बाद तुरंत इलाज किया गया और उनकी कोरोनरी एंजियोग्राफी एनजीओ प्लास्टी और स्टैंटिग की गई। इस प्रक्रिया के बाद वे अब ठीक हो रहे हैं जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पोस्ट को विड सिंड्रोम से पीड़ित है मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं की गई है।
  • मनोरंजन जगत से….
  • अमिताभ बच्चन इमरान हाशमी और अनु कपूर की फिल्म चेहरे आज रिलीज हुई इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं कोरोना के चलते यह फिल्म पिछले साल की जगह इस वर्ष रिलीज की गई है इससे पहले थिएटर में अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम रिलीज हुई थी जिसे अपेक्षित रिस्पांस नहीं मिला था चेहरे एक ट्रेलर मूवी है जिसमें कोर्टरूम ड्रामा दिखाया गया है फिल्म के कलाकार अच्छे हैं डायलॉग भी अच्छे हैं लेकिन फिल्म की कमजोर कहानी है जिससे चर्चा में ला सपने वाला कोई गाना भी नहीं है फिल्म तकनीकी रूप से भी कमजोर है और फिल्माए गए स्पेशल इफेक्ट औसत से भी कम है और फिल्म संपादन में भी कमजोर है।
  • अनुपम खेर ने अपने करियर की 519 में फिल्म की शूटिंग आज पूरी कर दी शिव शास्त्री बालबोआ नाम से यह फिल्म उन्होंने की है एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा यह काफी उतार-चढ़ाव वाली यात्रा रहे मैं अपने साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मुझे इतना प्यार और सहारा दिया।
  • अपारशक्ति खुराना के घर नन्ही परी आई वे बेटी के पिता बने हैं अपारशक्ति की शादी सितंबर 2014 में हुई थी।उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो हेलमेट उनकी आगामी फिल्म है जिसमें उनके साथ प्रनूतन हैं।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 176 अंकों की बढ़त लेकर 56125 पर बंद हुआ।
  • वहीं निफ्टी 68 अंकों की बढ़त के साथ 16705 पर रहा।
  • सर्राफा
    उदयपुर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4660
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4890
    वही चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹67900
  • मौसम
    शहर का तापमान रहा अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.