• Sun. May 19th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 28 August 2021| उदयपुर की ताजा खबर News 28 August 2021 | उदयपुर की ताजा खबर News 28 August 2021

Byadmin

Aug 28, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • भावना पटेल टोक्यो पैरालंपिक खेलों में टेबल टेनिस के महिला सिंगल्स क्लास फोर के फाइनल में पहुंच गई है। स्वर्ण पदक के लिए फाइनल में उनका मुकाबला चीन की खिलाड़ी से होगा। वही तीरंदाजी में कल भारत महिलाओं के व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा में अपनी चुनौती पेश करेगा तीरंदाजी में मिक्सड टीम कंपाउंड के क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना थाईलैंड से होगा व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा में प्री क्वार्टर फाइनल मे मुकाबला भारत और आयरलैंड के खिलाड़ी के मध्य होगा एथलेटिक्स में पुरुषों के एफ52 प्रतियोगिता और ऊंची कूद के फाइनल में भारतीय खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे।
  • काबुल हवाई अड्डे पर घातक आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर जवाबी कार्रवाई के चलते आज सुबह अफगानिस्तान से जुड़े इस्लामिक स्टेट बोर्ड के एक सदस्य को मारने के लिए ड्रोन हमले का इस्तेमाल हुआ इधर काबुल हवाई अड्डे से लोगों को बाहर निकालने का काम अपने अंतिम चरणों में पहुंच गया है इस कार्य को पूरा करने के लिए मंगलवार तक समय सीमा निर्धारित की हुई है।
  • दुबई में एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में तीन भारतीय युवा मुक्केबाज फाइनल में पहुंच गए हैं।
  • इंग्लैंड ने भारत को तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में एक पारी और 76 रन से हरा दिया है इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 432 रन बनाए थे जबकि भारत की पहली पारी सिर्फ 78 रन पर सिमट गई थी वही आज चौथे दिन भारतीय टीम 215 रन से आगे खेलते हुए महल 278 रन पर सिमट गई। इस श्रंखला का अगला मैच 2 सितंबर से ओवल में खेला जाएगा पांच मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।
  • बहुत सारे लोग इन दिनों हर्ड इम्यूनिटी को लेकर बात कर रहे हैं दरअसल यह बहुत सारी चीजों पर निर्भर करती है कि पहले कितने लोगों को संक्रमण हो चुका है कितने लोगों को वेक्सीन लग चुकी है इस से लेकर कभी भी लापरवाही ना बरतें मास्क लगाए रखें इससे न सिर्फ हम बचते हैं बल्कि अन्य को भी संक्रमित नहीं कर पाते हैं इसलिए अभी लापरवाही बरतना ठीक नहीं।
  • वहीं कुछ लोग एंटीबॉडी टेस्ट भी करवाते हैं दरअसल वैक्सीन के बाद जो इम्यूनिटी आती है वह एंटीबॉडीज के द्वारा भी आती है एंटीबॉडी टेस्ट में हमारी न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडीज मेजर होती है इसका होना यह नहीं कहता कि हमारी वैक्सीन कम रही या ज्यादा रही इसके अलावा भी कई तरीकों से एंटीबॉडी बनती है इसलिए सिर्फ एंटीबॉडी टेस्ट पर ना जाएं और खुद को सुरक्षित रखें वैक्सीन लगवाए और कोरोना नियमों का पालन करते रहे।
  • आगामी दिनों में आने वाली त्योहारों पर सरकार ने सभी को चेताया है कि कोरोना संक्रमण को काबू में रखने के लिए एहतियात बरतें भीड़ इकट्ठा ना हो मौजूदा कोविड-19 गाइडलाइंस को 1 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है विशेषज्ञों के अनुसार देश में अभी महामारी काबू में दिख रही है लेकिन कुछ इलाकों में संक्रमण दर अभी भी अधिक है आने वाले महीनों में देश के कई हिस्सों में दिवाली छठ समेत कई त्योहार मनाए जाने हैं ऐसे में भीड़ बढ़ने की आशंका है क्योंकि इस दौरान कई लोग सफर कर सकते हैं।
  • वही पिछले 24 घंटों के दौरान देश में करुणा के 46759 नए मामले दर्ज हुए हैं।
    पिछले 24 घंटों में कोरोना के प्रदेश में 11 नए केस मिले हैं वही 116 एक्टिव केस है । इसी तरह उदयपुर जिले में पिछले चौबीस घंटों में एक नया केस आया है और 11 एक्टिव केस है और 7 मरीज होम आइसोलेशन में है।
  • कल  29 अगस्त 2021 को COVISHIELD और COVAXIN के सेशन उदयपुर शहर में  संस्थानों पर इन आयोजित किये जाएंगे ।
  • इस हेतु स्लॉट 28 अगस्त 2021 को शाम 6 बजे खोले जाएंगे ।
    सभी से निवेदन है कि ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाकर ही वैक्सीन लगवाने के लिए पधारे ।
  • COVISHIELD सेशन ?
  • 1. आरएनटी मेडिकल कॉलेज साइट 1 (1st और 2nd डोज़ online booking द्वारा)
  • 2. आरएनटी मेडिकल कॉलेज साइट 2 (1st और 2nd डोज़ online booking द्वारा)
  • 3. आरएनटी मेडिकल कॉलेज साइट 3 (1st और 2nd डोज़ online booking द्वारा)
  • 4. सैटेलाइट से. 6 हिरण मगरी (1st और 2nd डोज़ online booking द्वारा)
  • 5. जिला अस्पताल अम्बामाता (1st और 2nd डोज़ online booking द्वारा)
  • 6. बी.एन. कॉलेज (1st और 2nd dose onspot registration द्वारा)
  • 7. रजा गार्डन, अलीपुरा मस्जिद के पास (1st और 2nd dose onspot booking द्वारा)
  • ? COVAXIN के सेशन
  • 1. यूपीएचसी जगदीश चौक (1st और 2nd डोज़ onspot registration द्वारा)
  • 2. यूपीएचसी धानमण्डी (1st और 2nd dose onspot registration द्वारा)
  • 3. सिटी डिस्पेंसरी सूरजपोल (1st और 2nd dose onspot registration द्वारा)
  • 4. यूपीएचसी आयड़ (1st और 2nd डोज़ onspot booking द्वारा)
  • 5. यूपीएचसी माँछला मगरा (1st और 2nd dose onspot booking द्वारा)
  • 6. अटल सभागार, हिरण मगरी से. 4 (1st और 2nd dose online booking द्वारा)
  • 7. यूपीएचसी प्रतापनगर (1st और 2nd डोज़ online line booking द्वारा)
  • 8. यूसीएचसी भुवाणा (1st और 2nd dose onspot booking द्वारा)
  • 9. यूपीएचसी कृषि मंडी (1st और 2nd dose onspot booking द्वारा)
  • 10. यूपीएचसी चित्रकूट नगर (1st और 2nd dose onspot booking द्वारा)
  • 11. संत कँवर राम भवन (1st और 2nd dose onspot booking द्वारा)
  • 12. यूपीएचसी भूपालपुरा (1st और 2nd dose onspot booking द्वारा)
  • 13. बी. एन. कॉलेज (1st और 2nd dose onspot booking द्वारा)
  • संत कँवर राम भवन में कल 29 अगस्त को प्रस्तावित COVAXIN का सत्र यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड में आयोजित किया जाएगा
  • मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के तत्वावधान में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत परीक्षा में सुधार विषय पर एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है इस वेबीनार में देश के लगभग सभी राज्यों के विश्वविद्यालयों के लगभग 170 अधिकारी प्रतिभागियों द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है इस वेबीनार का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत उच्च शिक्षा के लिए किए गए सुधारों को अमल में लाना है वेबीनार के अंतर्गत देश के सभी शिक्षाविदो को एक मंच पर लाने का प्रयास है ताकि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए परीक्षा पद्धति और उनकी कमियों के संदर्भ में समीक्षा की जा सके और नई शिक्षा नीति 2020 के साथ वर्तमान परीक्षा प्रणाली के परिदृश्य को अनुकूल बनाया जा सके।
  • राजसमंद के नाथद्वारा में हेलीकॉप्टर जॉय राइड का आज उद्घाटन हुआ इससे पर्यटकों को उदयपुर नाथद्वारा कुंभलगढ़ के नैसर्गिक सौंदर्य को निहारने का मौका मिल सकेगा इससे क्षेत्र का भी आर्थिक विकास संभव हो सकेगा यात्री भार को देखते हुए हेलीकॉप्टर राइड की संख्या में इजाफा होने की संभावना है आगामी दिनों में 2 इंजन वाले हेलीकॉप्टर का उपयोग भी किया जा सकेगा।
  • कॉलेज विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री सुलभता से उपलब्ध करवाने के लिए शनिवार को जयपुर में डिजिटल लाइब्रेरी माय बुक लो एप का शुभारंभ हुआ यह उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम हो सकता है इस ऐप के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपने पाठ्यक्रम के अध्ययन सामग्री प्राप्त करने के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे इसके तहत विद्यार्थियों को अलग-अलग श्रेणियों की कोचिंग दी जाएगी यह नवाचार आने वाले समय में उच्च शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देने में मददगार साबित हो सकता है कॉलेज में पढ़ने वाले स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के अनुसार डिजिटल अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए माई बुकलो ap1 डिजिटल लाइब्रेरी की तरह होगा जिससे वीडियो और पीडीएफ नोट्स प्राप्त किए जा सकेंगे।
  • पूरे देश में जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और हर तरफ माहौल गीत संगीत और कान्हा की भक्ति से सराबोर नजर आता है कुछ फिल्मी गीत ऐसे हैं जो इस मौके पर हर बार बजाए जाते हैं जैसे हम साथ साथ हैं फिल्म का गाना मैया यशोदा यह हमेशा दर्शकों को काफी पसंद आता है इसी तरह किसना फिल्म का गीत वह किसना है दर्शक बार-बार सुनना पसंद करते हैं वही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से गीत राधा तेरी चुनरी भी लोगों को बेहद पसंद आता है इसी तरह लगान फिल्म का गीत राधा कैसे ना जले और ड्रीम गर्ल का गाना राधे राधे बड़े मशहूर हैं वही बाहुबली 2 में आया गीत ओ कान्हा सो जा भी जन्माष्टमी के मौके पर काफी पसंद किया जाता है और जोधा अकबर का श्री कृष्ण भक्ति को दर्शाता गीत मनमोहना भी दर्शक काफी पसंद करते हैं।
  • मनोरंजन जगत से…
  • 29 अगस्त 1958 को माइकल जैक्सन का जन्म हुआ था खुली आंखों से सपने देख उन्हें पूरे करने की सबसे बड़ी मिसाल माइकल जैकसन थे जिनका जन्म अमेरिका के छोटे से शहर गैरी में हुआ था उन्हें बचपन से ही संगीत में रुचि थी इस लिए संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने संघर्ष किया साल 1971 में बतौर गायक अपनी शुरुआत की 80 का दशक शुरू होते होते उन्होंने संगीत की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली उसके बाद कामयाबी उनके कदम चूमने लगी उनकी कामयाबी के बाद लोगों ने उन्हें किंग ऑफ पॉप कहना शुरू कर दिया उन्हें कई बड़े पुरस्कारों से सम्मानित किया गया ।
  • अभिनेत्री जयश्री गडकर कि 29 अगस्त को पुण्यतिथि है अपनी सुंदरता और अभिनय के दम पर उन्होंने पांच दशकों तक दर्शकों के दिल पर राज किया उनका जन्म 21 मार्च 1942 को कर्नाटक में साधारण परिवार में हुआ था जब वे 5 साल की थी तो उनका परिवार मुंबई आ गया उन्होंने कम उम्र में ही नृत्य की शिक्षा ली और बाद में गायन भी सिखा कई हिंदी फिल्मों में उन्होंने काम किया है जिनमें झनक झनक पायल बाजे ससुराल संपूर्ण महाभारत आदि शामिल है उन्होंने मशहूर सीरियल रामायण में भी मां कौशल्या की भूमिका निभाई थी।
  • कुणाल कपूर और डिनो मोरिया की वेब सीरीज द एंपायर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है जिससे लेकर दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है मेकर्स इस सीरीज को बनाने में अन्य फिल्म के हैंगओवर में डूबते नजर आए और फिल्म की पटकथा और डायलॉग कुछ हद तक कमजोर नजर आए मेकर्स ने राइटिंग से ज्यादा किरदारों का महिमामंडन किया है जो कभी-कभी दर्शकों को बांध रहा है इतिहास में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह एक अच्छी सीरीज हो सकती है।
    मौसम
  • मध्य और पश्चिम भारत में बारिश की कमी के बाद 29 अगस्त से फिर इसकी गतिविधियां तेज हो सकती है मौसम विभाग ने यह जानकारी दी दक्षिणी से 30 अगस्त तक वर्षा में तेजी आ सकती है इसके बाद इसके कम होने की संभावना है अगले 5 दिनों तक पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उत्तर पश्चिम भारत में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है जबकि अन्य स्थानों पर अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना है।
    इस बार मानसूनी मौसम में बरसात नहीं होने का नुकसान सर्दियों में जिले के काश्तकारों को भुगतना पड़ सकता है इस बार जिले सहित संभाग भर में अच्छी बरसात नहीं हुई है और मानसून सीजन खत्म होने की और है ऐसे में अब कुछ समय ही बचा है इस दौरान अच्छी बरसात नही होने किसानों को नुकसान हो सकता है मानसून की बरसात में जिले भर के बांध भरते हैं तो सर्दियों में होने वाली रबी फसल में उसका पानी इस्तेमाल होता है उसके बाद खरीफ की फसलों की सिंचाई होती है फिर बांध खाली होने लग जाते हैं और मानसूनी बरसात में दोबारा भरते हैं लेकिन इस बार अच्छी बरसात नहीं हुई है तो रबी की फसलों की सिंचाई के लिए पानी की समस्या किसानों को हो सकती है हालांकि पीने के पानी का संकट फिलहाल नहीं है फतेहसागर पिछोला जयसमंद और मानसी वाकल में इतना पानी है कि अगले साल तक पीने के पानी की समस्या नहीं होगी हालांकि सितंबर में भी अच्छी बरसात नहीं हुई तो मई जून के बाद दिक्कत हो सकती है।
  • शहर का तापमान रहा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published.