• Sun. May 19th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 29 JANUARY 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र news 29 JANUARY 2021 | उदयपुर की ताजा खबर उ द यपु र की ता जा news 29 JANUARY 2021 | उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Jan 29, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर आज की अपडेट्स लेकर…
  • किसान आंदोलन के बीच सिंधु बॉर्डर पर आज स्थानीय लोगों और किसानों के बीच पत्थरबाजी हुई। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कल सद्भावना दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की है। इस दिन सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वे उपवास रखेंगे। वही हरियाणा सरकार ने 17 जिलों में इंटरनेट सर्विसेज पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इन जिलों में वॉइस कॉल छोड़कर 30 जनवरी की शाम 5:00 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगे। इधर मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत भी हुई जिसमें कल किसानों से गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने को कहा गया।
  • संसद का बजट सत्र आज से दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के साथ शुरू हुआ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण में कोरोना और अर्थव्यवस्था से संबंधित चुनौतियों से निपटने का जिक्र किया।
  • निजी बस की चपेट में आने से शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र के मल्लातलाई चौराहे पर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद इकट्ठा हुए लोगों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की ।बस का ड्राइवर बस मौके पर छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने बस जब्त कर ली है।
  • लगातार 15वे दिन कोरोना के सिंगल डिजिट में संक्रमित पाए गए ।आज मिले संक्रमितों की संख्या 5 रही जिन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 11,765 हो गई है। इनमें से 11,325 लोग ठीक हो चुके हैं, 323 एक्टिव केस है और 215 मरीज होम आइसोलेशन में है।
  • 0 से 5 वर्ष के बच्चों का पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 31 जनवरी से शुरू हो रहा है। भारत सरकार द्वारा बच्चों को पोलियो मुक्त रखने की दिशा में देश भर में पोलियो मुक्त भारत अभियान के तहत अभियान शुरू होगा ।आज जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई और संपूर्ण माइक्रो प्लान तैयार किया गया। इसके तहत 31 जनवरी को निर्धारित पोलियो बूथपर और एक और 2 फरवरी को घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जाएगी ।इसके लिए जिले में कोई 2275 बूथ तैयार किए गए हैं। जिसमें 1173 बूथ 2 सदस्यी और 1102 बूथ 4 सदस्यी होंगे। जो बूथ पर आए बच्चों को दवा पिलाएंगे। वंचित रह गए बच्चों को सर्वे टीम 1 और 2 फरवरी को जाकर दवा पिलाएगी। इसके लिए जिले में 6746 टीमें तैयार की गई है जो इन कार्यों को अंजाम देगी ताकि कोई भी बच्चा दवा से वंचित ना रहे । 91 ट्रांजिट टीमें भी तैयार की गई है जो रेलवे स्टेशन पर और बस स्टैंड पर मौजूद बच्चों को दवा पिलाने का काम करेगी ।साथ ही मजदूरों के बच्चों या जिनका हेल्थ केयर फैसिलिटी पर पहुंचना संभव नहीं है उनको दवा पिलाने के लिए जिले में 78 मोबाइल टीमें तैयार की गई है जो यथा स्थान जाकर पोलियो की दवाई पिलाई पिलाएंगे। अभियान के अंतर्गत कुल 4,94,958 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए 366 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। जानकारी के अनुसार भारत में पोलियो का अंतिम केस जनवरी 2011 को पश्चिम बंगाल में पाया गया था। अभी पूरे विश्व में केवल अफगानिस्तान में 56 और पाकिस्तान में 84 केस रिपोर्ट हुए थे वर्ष 2011 में अंतिम
    केस मिलने के बाद वर्ष 2014 में भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित कर दिया गया था।
  • Corona update Rajasthan:
    New cases: 103
    Cumulative positive:3,17,292
    Active cases:2395
  • Covid 19 vaccination coverage report udaipur today:
    Target for the day: 4770
    Achievement for the day:3617
  • पावर कट सूचना
    कल सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक विनायक नगर ,पिंक पर्ल ,सत्यम शिवम सुंदरम ,रामगिरि, अन्नपूर्णा नगर, मनोहरपुरा ,राय मगरी और संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
  • शेयर बाजार में आज लगातार छठे दिन बड़ी गिरावट आई
    बीएसई सूचकांक 589 अंक की गोता लगाकर 46,286 पर रहा ।
    निफ्टी भी 183 अंक की गिरावट के साथ 13,635 पर बन्द हुआ।
  • सर्राफा
    उदयपुर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4690
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4925
    वहीं चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹67,800
  • मौसम
    शहर में चल रही शीतलहर ने कंपकंपी छुटा दी है।दिन मे धूप भी बेअसर सी हो जाती है। मौसम विभाग के अनुसार अभी तेज ठंड बनी रहेगी और तापमान में और गिरावट आ सकती है। आज उदयपुर का तापमान रहा अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स, हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published.