• Sun. May 19th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

UdaipurLatest New Udaipur Lates News 26 November 2021 उदयपुर की ताजा खबर News 26 November 2021 | उदयपुर की ताजा खबर News 26 November2021

Byadmin

Nov 26, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • आज संविधान दिवस देश भर में मनाया गया संविधान निर्माताओं ने 72 वर्ष पहले आज ही के दिन स्वतंत्र भारत के उज्जवल भविष्य के लिए संविधान को अपनाया था देश की रियासतों को एकजुट कर संविधान का मसौदा तैयार किया गया आम नागरिक के तौर पर हमारा कर्तव्य संविधान की हर स्थिति में पालना करना होना चाहिए।
  • राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 120 करोड़ 27 लाख कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं पिछले 24 घंटों में 10559 नए मामलों की पुष्टि हुई 9868 मरीज ठीक हुए।
  • आज 26 नवंबर 2011 में हुए आतंकी हमले की तेरहवीं बरसी है 26 11 के मुंबई आतंकवादी हमलों में 14 अन्य देशों ने अपने नागरिकों को खो दिया था। शहीदों को नमन….
  • आज किसान आंदोलन के 1 साल पूरा हुआ इस मौके पर दिल्ली की सीमाओं पर बड़ी संख्या में किसान जुटे हरियाणा में महापंचायत बुलाई गई बीते साल 26 नवंबर 2020 को देश के अलग-अलग हिस्सों से किसान कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली चलो के आह्वान के तहत राजधानी की सीमाओं पर आए थे तब से अब तक दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसान आंदोलन कर रहे हैं बीते सप्ताह इन तीनों कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया गया और कहा गया कि संसद के शीत सत्र में इस कानून को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी किसान यूनियन के अनुसार वे कानूनों के वापस लिए जाने और देश में न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू किए जाने तक आंदोलन खत्म नहीं करेंगे 1 साल तक ठंड गर्मी बरसात और कोरोना की लहर के बीच यह आंदोलन जारी रहा इस दौरान लगभग 700 किसानों की मौत हो गई।
  • देश की श्वेत क्रांति के जनक डॉ वर्गीज कुरियन का आज जन्मदिन है वर्ष 2014 से 26 नवंबर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया जा रहा है भारत 22% वैश्विक उत्पादन के साथ दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है दुनिया के सबसे बड़े कृषि कार्यक्रम ऑपरेशन फ्लड के जनक डॉ कुरियन यह जन्म शताब्दी वर्ष भी है।
  • रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट फिर ₹10 में मिलेंगे भारतीय रेलवे ने कोविड-19 के दौरान लोगों की संख्या कम करने के लिए मार्च 2020 में इसे बढ़ा दिया था अब प्लेटफार्म टिकट महामारी से पहले की दरों पर मिलेंगे वहीं भारतीय रेलवे ने खानपान और पर्यटन निगम ने विशेष रेलगाड़ियों में खानपान सेवा फिर बहाल कर दी है।
  • आईआईटी खड़कपुर के युवा ने एग्री नेटवर्क ऐप बनाया है जिसमें किसानों को कृषि की जानकारी मिल रही है इस कृषि नेटवर्क ऐप से 30 लाख किसान जुड़ चुके हैं।
  • 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाएं फिर से शुरू हो रहे हैं कोविड-19 के कारण 23 मार्च 2020 से अंतरराष्ट्रीय सेवाएं निलंबित चल रही थी दुनिया भर में कोविड-19 स्थिति के परिपेक्ष में स्वास्थ्य मंत्रालय के परामर्श से यह निर्णय लिया गया है।हालांकि  14 देशों के साथ मौजूदा एयर बबल उड़ान व्यवस्था जारी रहेगी।
  • लगातार बारिश के कारण सब्जियों की कीमतों में वृद्धि हुई है और टमाटर की कीमत अगले 2 महीने तक अधिक रह सकती है टमाटर उत्पादक क्षेत्रों में से एक कर्नाटक में स्थिति गंभीर है मध्य प्रदेश और राजस्थान से फसल की कटाई जनवरी से शुरू होने तक दो और महीनों के लिए कीमतें अधिक बनी रह सकती हैं ताजा आवक के बाद कीमत में गिरावट आएगी।
  • दुनिया भर में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चिंता जताई जा रही है जिसे वैज्ञानिक अब तक का सबसे खराब वैरीअंट कह रहे हैं।विशेषज्ञ कहते हैं इस वैरीअंट पर करीब से नजर रखे जाने की जरूरत है और यह सोचने की जरूरत है कि कब क्या करना है इस बीच ब्रिटेन ने नए वेरिएंट को लेकर आ रही चेतावनी के मद्देनजर 6 अफ्रीकी देशों से आने वाली फ्लाइट पर प्रतिबंध लगा दिया है।वही देश में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है जारी दिशा निर्देशों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के संपर्क में आए सभी लोगों को बारीकी से ट्रेक और टेस्ट किया जाना चाहिए।
  • प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विदेशों में कॉविड की स्थिति को लेकर कहा कि अभी भी बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अखबार में प्रकाशित आर्टिकल शेयर किया है किसमें यूरोप में कोरोना की स्थिति के बारे में बताया गया है।
  • राजस्थान में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार के गृह विभाग ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं जिनके अनुसार सभी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक और गैर शिक्षण कर्मचारियों के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य कर दिया गया है इसके अलावा पठन-पाठन के लिए जाने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए अपने अभिभावकों से लिखित अनुमति लेना अनिवार्य किया गया है।अगर किसी भी संस्थान में बच्चे संक्रमित मिले तो शिक्षण संस्थान को वह 10 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा कोचिंग आदि संस्थानों पर भी यह गाइडलाइंस लागू होंगी शादी आदि अन्य समारोहों में भी कोविड-19 गाइडलाइन की पूरी पालना करनी होगी गाइडलाइन का उल्लंघन होना पाए जाने पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान किया गया है।
  • शहर में आज एक कोरो ना मरीज की पुष्टि हुई मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री है व्यक्ति ने 18 से 24 नवंबर तक दिल्ली की यात्रा की थी हालांकि पॉजिटिव आने वाले व्यक्ति के हल्के लक्षण हैं और वह आइसोलेशन में है अब उदयपुर में कोरोना के5 एक्टिव केस हो गए हैं जिनमें से चार होम आइसोलेशन में है वहीं शहर में डेंगू के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं अब तक उदयपुर में 560 से भी ज्यादा मामले डेंगू के मिल चुके हैं हालांकि पहले के मुकाबले इनकी संख्या में गिरावट हुई है चिकित्सा विभाग दोनों से निपटने की तैयारी कर चुका है शहर और गांव दोनों जगह फोगिंग की जा रही है सर्वे कराए जा रहे हैं स्कूलों में कोरोना के लिए रेंडम सेंपलिंग के आदेश दे दिए गए हैं।
  • 27 नवंबर 21 को शहर के इन सेंटर्स पर वैक्सीन लगाई जाएगी
  • सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर online booking और onspot registration द्वारा वैक्सीन लगाई जाएगी ।
  •   केवल COVISHIELD के सेशन (इन वैक्सीनेशन केंद्रों पर केवल COVISHIELD वैक्सीन लगेगी)
  • 1. न्यू ओपीडी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज कैंपस साइट 1
    2. न्यू ओपीडी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज कैंपस साइट 2
    3. सैटेलाइट हॉस्पिटल से. 6 हिरण मगरी
    4. जिला अस्पताल चांदपोल
  •  यहाँ COVISHIELD और COVAXIN दोनों उपलब्ध है
  • 1. यूपीएचसी फतेहपुरा
    2. यूपीएचसी धानमंडी
    3. यूपीएचसी जगदीश चौक
    4. यूपीएचसी माँछला मगरा
    5.सिटी डिस्पेंसरी सूरजपोल
    06. एग्रो ट्रेड टॉवर, यूपीएचसी कृषि मंडी के सामने
    7. यूपीएचसी आयड
    8. यूपीएचसी प्रतापनगर
    9. यूपीएचसी भोपालपुरा
    10. यूपीएचसी पुलिस लाइन
    11. यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 14 गोवर्धन विलास
    12. यूपीएचसी चित्रकूट नगर
    13.यूसीएचसी भुवाना
    14.यूपीएचसी मादड़ी
    15. अटल सभागार हिरण मगरी से. 4
    16. मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी
    17. प्रेरणा पब्लिक स्कूल राताखेत
  • नोट- किसी ONLINE BOOKING की आवश्यकता नही है, किसी भी सत्र पर आप ONSPOT REGISTRATION द्वारा भी वैक्सीन लगवा सकते है ।
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत उदयपुर शहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 29 नवंबर को महाविद्यालय स्तर पर एक दिवसीय कलेक्टर कैंप का आयोजन होगा जिसमें पात्र कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थी जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है उन्हें वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में पंजीकृत किया जाएगा मीरा कन्या महाविद्यालय बी एन महाविद्यालय एमपी महाविद्यालय कला महाविद्यालय गुरुनानक कन्या महाविद्यालय में संबंधित क्षेत्र के बीएलओ सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक उपस्थित रहकर पात्र छात्र-छात्राओं और युवाओं से ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारूप 6 में प्राप्त करेंगे।

    राज्यपाल ने आज सुखाड़िया विश्वविद्यालय के नवनिर्मित संविधान पार्क मुख्य द्वार विभिन्न भवनों का लोकार्पण किया।

  • मनोरंजन जगत से….
  • कबीर खान द्वारा निर्देशित रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 83 का टीजर आज रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर 30 नवंबर को रिलीज किया जाएगा यह फिल्म भारतीय टीम के लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर वेस्टइंडीज को हराकर जीते वर्ल्ड कप पर आधारित है फिल्म 24 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का टीजर दर्शकों को पसंद आ रहा है।
  • ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म छोरी मराठी फिल्म का रीमेक है इस हफ्ते मराठी फिल्मों के दो रीमेक रिलीज हुए पहला रीमेक सलमान खान की फिल्म अंतिम जो मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न का रीमेक है। फिल्म की राइटिंग ट्रीटमेंट और प्रेजेंटेशन पुराने लग रहे हैं और स्क्रीनप्ले बांध नहीं पाता कोई याद रखने जैसा डायलॉग भी नहीं है अदाकारी में सलमान आयुष महिमा अच्छे लगे हैं हालांकि फिल्म की कहानी की तरह उसके गाने भी बेअसर हैं।
  • दूसरी यह फिल्म हालांकि छोरी फिल्म को विशाल फूरिया ने ही डायरेक्ट किया है जिन्होंने मराठी फिल्म को डायरेक्ट किया था लेकिन वे फिल्म की प्रासंगिकता को नजरअंदाज कर बैठे फिल्म ना तो पूरी तरह डरा पाती है ना अपनी बात प्रभावी ढंग से रख रख पाती है फिल्म पुराने टाइप की कहानी खराब ट्रीटमेंट और हॉरर फैक्टर नदारद है।
  • पीवी सिंधु इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु का मुकाबला अब दूसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की खिलाड़ी से होगा।
  • कानपुर में न्यूजीलैंड के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज भारत ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 258 रन से आगे खेलना शुरू कियादूसरे दिन शुक्रवार को लंच के बाद टीम इंडिया पहली पारी में 345 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।
  • सेंसेक्स
  • बीएसई सूचकांक आज 1688 अंकों की गिरावट लेकर 57107 पर रहा।
    वही निफटी 510 अंकों की गिरावट के साथ 17026 पर रहा।
  • सर्राफा
    शहर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4685
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4915
    चांदी की एक किलो बार का भाव रहा ₹68000
  • मौसम
    तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है सुबह और शाम की ठंड बढ रही है वहीं दिन में अच्छी धूप खिली पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published.