• Wed. May 8th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

UdaipurLatest New Udaipur Latest News 25 November 2021 उदयपुर की ताजा खबर News 25 November 2021 | उदयपुर की ताजा खबर News 25 November2021

Byadmin

Nov 25, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर…
  • देश में अब तक 119 करोड़ 38 लाख से अधिक कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में नौ हजार 119 नए मामलों की पुष्टि हुई जबकि 10000 मरीज ठीक हुए।
  • निर्वाचन आयोग महिलाओं दिव्यांग जनों और वरिष्ठ नागरिकों की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ाने और अच्छी कार्यप्रणाली और नई पहलुओं को साझा करने के लिए एक कल एक अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन कर रहा है विश्व निर्वाचन निकाय संघ दुनिया में चुनाव का सबसे बड़ा मंच है जिसमें 117 सदस्य और 16 सूत्रीय सहयोगी सदस्य है भारत निर्वाचन आयोग 3 सितंबर 2019 से 3 साल की अवधि के लिए संघ का अध्यक्ष है अध्यक्षता के 2 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में इस द वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दुनिया भर के 24 देशों के लगभग 100 प्रतिनिधि भाग लेंगे
  • संसद में कल संविधान दिवस मनाया जाएगा आम जनता से कोविड मानकों का पालन करते हुए संविधान की प्रस्तावना पढ़ने में राष्ट्रपति के साथ शामिल होने का अनुरोध किया गया है अधिकतम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संसदीय कार्य मंत्रालय ने दो पोर्टल तैयार किए हैं। पहला पोर्टल 22 अधिकारी भाषाओं और अंग्रेजी में संविधान की प्रस्तावना को ऑनलाइन पढ़ने के लिए है दूसरा पोर्टल संवैधानिक लोकतंत्र पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी के लिए है जिसमें कोई भी हिस्सा लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है।
  • जम्मू कश्मीर में श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को निशुल्क वाईफाई की सुविधा मिले सकेगी। कटरा से मां भवन तक यात्रियों को सुगम वाई फाई सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव प्रदेश के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग ने केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की स्वीकृति के लिए भेजा है ताकि तीर्थयात्रियो को इंटरनेट की समस्या ना हो इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद कार्य योजना जल्द शुरू की जाएगी ।
  • अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आज तमिल फिल्म कूझंगल प्रदर्शित की गई।
  • भविष्य धरती को शुद्र ग्रह हो से बचाने की कोशिश के तहत अंतरिक्ष स्ट्रायड से टक्कर लेने के लिए नासा ने विशेष यान भेजा है।
  • देशभर में घरेलू कामगारों का सर्वे शुरू किया गया है सर्वे 37 राज्यों में किया जाएगा।
  • अगले साल हज के लिए 20,000 से अधिक यात्रियों ने आवेदन किया है हज यात्रा 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी है बिना मेहरम श्रेणी की सभी महिलाओं को लॉटरी प्रणाली से छूट दी जा रही है।
  • यूरोप के कुछ हिस्सों में कोविड-19 संक्रमण बढ़ने लगा है।
    दुनिया के कुछ देशों में कोरोना का नया स्वरूप भी सामने आया है इसे देखते हुए सरकार ने सभी को सतर्क रहने की हिदायत दी है
  • जयपुर में गुरुवार को 17 लोग पॉजिटिव मिले इनमें 6 बच्चे भी हैं।
  • उदयपुर के कई स्कूलों में ऑनलाइन क्लास बंद होने के साथ ही स्कूल खुल गए हैं हालांकि सैंपलिंग सिर्फ एमबी अस्पताल के आउटडोर में की जा रही है इससे पहले शहर के 14 अलग-अलग स्थानों पर भी कोविड-19 सैंपलिंग की जा रही थी सीएमएचओ के अनुसार एक बार फिर पुरानी गाइडलाइन को लागू करने की कोशिश की जा रही है रेलवे और बस स्टैंड पर सैंपल लेने का काम एक बार फिर शुरू किया है जल्द ही स्कूलों में भी सैंपलिंग की जाएगी।
  • मावली उदयपुर खंड के बीच राणा प्रताप नगर और उदयपुर स्टेशनों के बीच पुल संख्या 184 पर इंजीनियरिंग और निर्माण संबंधी कार्य 28 नवंबर 21 से शुरू किया जाएगा इसके पूरा होने का संभावित समय लगभग 2 माह है अतः उदयापोल से केंद्रीय कारागृह की तरफ जाने वाली सड़क मार्ग जो वर्तमान में दो तरफा यातायात के लिए चालू है इस कार्य के दौरान उदया पोल से केंद्रीय कारागृह तक एक तरफा यातायात चालू रहेगा इस दौरान भारी वाहन रेती स्टैंड की तरफ आने वाले वाहन पारस चौराहा और कुमारों का भट्टा बाईपास सड़क से डायवर्जन होकर वाहनों की आवाजाही बनी रहेगी।
  • उदयपुर रेंज आईजी ने आज शाम तबादला सूची जारी करते हुए 7 पुलिस इंस्पेक्टर का ट्रांसफर किया है।
  • नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 2019 – 21 की रिपोर्ट के अनुसार देश में जितने लोगों की मृत्यु हो रही है उतनी अगली पीढ़ी का जन्म नहीं हो रहा है शहरी इलाकों में प्रजनन दर 1.6 है और ग्रामीण इलाकों में 2.1 है।
  • मनोरंजन जगत से….
  • मिलाप जवेरी की फिल्म सत्यमेव जयते टू सिनेमाघरों में रिलीज हुई भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम तीन अलग-अलग किरदारों में है फिल्म के डायलॉग और स्क्रीनप्ले दोनों ही रोमांच जगाते हैं एक्शन पसंद करने वालों को यह फिल्म पसंद आएगी फिल्म की हीरोइन दिव्या कुमार खोसला है फिल्म में कई ऐसे मुद्दे दिखाए गए हैं जिससे दर्शक जोड़ सकेंगे संगीत भी अच्छा है फिल्म का एक गीत पहले ही हिट हो चुका है । स्क्रीनप्ले कुछ कमजोर लग सकता है।
  • स्वरा भास्कर ने बच्चा गोद लेने के लिए सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है इस पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा परिवार और बच्चे के लिए मुझे एहसास हुआ कि एडॉप्शन सबसे बेहतर है खुशकिस्मती से भारत में स्टेट सिंगल महिलाओं को गोद लेने की इजाजत देता है मैंने इसकी प्रोसेस शुरू कर दी है।
  • गोवा में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 20 से 28 नवंबर तक आयोजित हो रहा है इसमें दिखाई जाने वाली फीचर कैटेगरी की 24 फिल्में और नॉन फीचर कैटेगरी की 20 शार्ट फिल्मों का चयन किया गया है जिसमें उत्तराखंड की फिल्म सुन पट का चयन हुआ है इसे गढ़वाली भाषा में बनाया गया है यह एक ऐसे समाज की कहानी है जिसका बीता हुआ कल खोया हुआ है और आने वाला कल धुंधला नजर आता है फिल्म में उत्तराखंड के ग्रामीण परिवेश की झलक, पहाड़ों में जीवन के संघर्ष को दिखाया गया है।
  • सर्दी की शुरुआत के साथ ही कई जगह टमाटर की कीमतें काफी बढ़ गई है दक्षिण भारत में इसकी कीमतें लगभग ₹120 प्रति किलो तक पहुंच गई है।
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू हो गया टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी की और पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए।
  • सेंसेक्स
    आज का दिन शेयर बाजार के लिए सुकून भरा रहा बीएसई सूचकांक 454 अंक की गिरावट के साथ 58795 पर रहा।
    वहीं निफ्टी 121 अंक बढ़कर 175 36 पर रहा।
  • सर्राफा
    शहर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4680
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4910
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा 67800 रू
  • मौसम
  • दिनों दिन ठंड का असर बढ़ रहा है वहीं दोपहर में तेज धूप खिली शहर का तापमान रहा अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published.