• Sun. May 19th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

UdaipurLatest New Udaipur Latest News 24 November 2021 उदयपुर की ताजा खबर News 24 November 2021 | उदयपुर की ताजा खबर News 24 November2021

Byadmin

Nov 24, 2021
  •  हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर…
  • संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को देश के संविधान को अपनाए जाने के उपलक्ष में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाएगा 2015 से इसकी शुरुआत हो चुकी है।
  • 52 में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के चौथे दिन की शुरुआत आज गैर फीचर सेगमेंट में तमिल फिल्म स्वीट बिरयानी से हुई।
  • क्वेरी
    बहुत सारे लोगों को देर से उठने की आदत होती है और कब्ज भी एक आम समस्या है इसके लिए क्या उपाय हो सकते हैं?
    विशेषज्ञ बताते हैं दिन की शुरुआत में गर्म पानी पिए जिन्हें कब्ज की शिकायत है वह गर्म पानी में घी डालकर सेवन करें इसके अलावा रात में काली मुनक्का सूखा अंजीर गर्म पानी के साथ ले सकते हैं जिन्हें बहुत ज्यादा समस्या है वे त्रिफला चूर्ण भी ले सकते हैं हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि सुबह उठने के बाद 1 से 2 घंटे के भीतर ही मल विसर्जन करना बहुत जरूरी है।
  •  बहुत सारे लोगों ने अभी वैक्सीनेशन में दूसरा डोज नहीं लगवाया है उन्हें क्या कहेंगे? विशेषज्ञ बताते हैं
    वेकसीन जरूर लगवाएं और दोनों डोज जरूर लगवाएं क्योंकि इससे हमारी इम्यूनिटी मजबूत होती है तीसरी लहर की चर्चा हो रही है इसलिए खतरे से बचें और वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लगवाएं।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया के 50 से ज्यादा देशों को लेकर चेतावनी जारी की है कि आने वाले कुछ महीनों में कोविड-19 के कारण और मौते हो सकती हैं इस चेतावनी को कैसे देखते हैं?
    विशेषज्ञ बताते हैं कि कई देशों में अभी भी वैक्सीनेशन को लेकर भ्रांतियां हैं लोग डर रहे हैं कि इससे उन्हें कोई नुकसान हो सकता है हमारे देश में भी कई लोगों ने समय निकालकर पहली डोज लगवा ली लेकिन दूसरी डोज लगवाने नहीं गए क्योंकि पहली डोज से मामूली साइड इफेक्ट हुए हल्का बुखार सिर दर्द या शरीर दर्द ,इससे उन्हें लगा कहीं दूसरी डोज से और ज्यादा परेशानी ना हो जाए इसलिए लोगों को जागरूक करना होगा कि वैक्सीनेशन पूरा होना चाहिए अभी 80 से 84% लोगों को पहली डोज लग चुकी है लेकिन दूसरी डोज लगभग 45 प्रतिशत लोगों को ही लगी है अभी हमें इतने बड़े लक्ष्य को प्राप्त करना है दूसरे देशों में जैसे ही केस कम हुए लापरवाही शुरू होने से इंफेक्शन फिर से बढ़ गया।
  • इस बदलते मौसम में सर्दी जुकाम मौसमी बुखार या फ्लू हो सकता है आयुर्वेद के अनुसार हम कैसे स्वस्थ रह सकते हैं?
    विशेषज्ञ बताते हैं जैसे वातावरण में बदलाव होता है हमारे शरीर का तापमान भी हमें एडजस्ट करना चाहिए सुबह और शाम की ठंड है दिन में गर्मी है लेकिन धीरे-धीरे तापमान कम हो रहा है तो हमें सबसे पहले ठंडी चीजों से परहेज रखना है यानी हमें भी ऊर्जावान रहने के लिए गर्म पानी पीने से शुरुआत करनी चाहिए ठंडी चीजों से दूर रहें चाय में अदरक या काली मिर्च गर्म पानी में लेना या सुबह पानी में शहद और अदरक डालकर लेने जैसी तमाम चीजें हमें करनी चाहिए ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनना शुरू करना चाहिए।
  • आज सिखों के 9 वे गुरु , गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस है इस अवसर पर गुरुद्वारों में शब्द कीर्तन और अरदास के आयोजन हुए।
  • जिले के गिंगला थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक स्कूली छात्र छुट्टी के बाद बहन के साथ पैदल घर लौट रहा था कि रास्ते में अचानक तबीयत बिगड़ जाने से उसकी मौत हो गई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है मृतक नवी कक्षा का छात्र था पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत की संभावना जताई जा रही है।
  • शहर में आज 3 नए कोरोना संक्रमित मिले तीनों एक ही परिवार के हैं ये दिवाली के मौके पर जगन्नाथपुरी गए थे लौटने पर उन्हें हल्का सर्दी जुकाम था पिछले 2 दिन से तकलीफ बढने पर अस्पताल दिखाया जहां टेस्ट में वे पॉजिटिव पाए गए।इन्हें मिलाकर शहर में अब एक्टिव केस की संख्या 7 हो गई है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों शादी ब्याह और पर्यटन सीजन के दौरान कोरोना नियमों का पूरी तरह पालन नहीं किया जा रहा है ऐसे में नियमों का पूरा पालन करें और असामान्य लक्षण लगने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें।
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आर ए एस मैंस परीक्षा 2021 का पाठ्यक्रम जारी कर दिया है।
  • नवंबर में आज सुबह फिर फतेह सागर के गेट खोले गए मावठ की हुई बरसात के बाद फतेहसागर पुनः भरकर छलक उठा यह ऐतिहासिक पल रहा जब साल में दूसरी बार फतेहसागर झील छलक उठी इससे शहरवासियों में खुशी देखी गई वही यह पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहेगा।
  • पावर कट सूचना
    25 नवंबर 21 को सुबह 11:00 बजे से 1:30 बजे तक इन क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी-
    चित्रकूट नगर ए ब्लॉक इंद्रपुरी, वेनिस अपार्टमेंट मानस अपार्टमेंट राजेश्वरानंद कॉलोनी लोटस पार्क राणा जी के पास चारभुजा मंदिर के पास आटा फैक्ट्री पोया फैक्ट्री समता विहार पीएफ ऑफिस भूजल विभाग पत्रकार कॉलोनी श्याम नगर चित्रकूट नगर बी ब्लॉक सिंगल स्टोरी डबल स्टोरी और निकटवर्ती क्षेत्र
  • मनोरंजन जगत से…
    अक्षय कुमार और सारा अली खान की फिल्म सतरंगी रे का पोस्टर रिलीज हुआ इसमें सारा और अक्षय के साथ धनुष भी हैं इसमें मजेदार बात यह है कि दुल्हन बनी सारा बैठे-बैठे ही सो रही हैं और धनुष खिलखिला कर हंस रहे हैं इसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।
  • सहज सरल अभिनय से अपनी पहचान बनाने वाले कलाकार अमोल पालेकर का आज जन्मदिन है लो बजट की कई फिल्मों में काम कर उन्हें सुपरहिट बनाने वाले अभिनेता ने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया और अब वे निर्देशन के क्षेत्र में सक्रिय हैं।
  • उमा देवी उर्फ टुनटुन, गुजरे जमाने की इस मशहूर हास्य कलाकार की आज पुण्यतिथि है। अपनी उपस्थिति से ही दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान ले आने वाली इस अभिनेत्री को टुनटुन नाम दिलीप कुमार ने दिया था।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 523 अंकों की गिरावट लेकर 58341 पर रहा।
    वहीं निफ्टी 88 अंकों की गिरावट के साथ 17415 पर रहा ।
  • सर्राफा
  • उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4584
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4725
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा 67 600 रुपए
  • मौसम
    सुबह और शाम की ठंडक बढ़ रही है वहीं दिन में तेज धूप खिली पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.