• Wed. May 1st, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 28 August 2020 | उदयपुर की ताजा खबर | Udaipur Top News Today | 28 अगस्त 2020

Byadmin

Aug 28, 2020
  • बारिश के आगमन पर बूंदों की पायल पहने जब प्रकृति लहलहाती है ,तो लगता है ईश्वर स्वयं सर पर हाथ रखकर आशीष दे रहे हैं। प्रकृति के इस वरदान को हम संभाल सके, बस इतनी ही दरकार है ….
    हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट के साथ…..
  • जल शक्ति मंत्रालय द्वारा झीलों के शहर उदयपुर को जल संरक्षण के क्षेत्र में नवाचार के लिए सर्वश्रेष्ठ जिले के रूप में चुना गया है। जल शक्ति मंत्रालय ने इस अवार्ड के लिए प्रस्ताव मांगे थे जिसमें उदयपुर से भी भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार वर्षा जल में किए गए संरक्षण के लिए नवाचार में अवार्ड के लिए उदयपुर को चुना गया है।
  • देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 76.24% हुई। पिछले 24 घंटों में 56000 से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए इस तरह अब तक किए एहतियात के कारण 2500000 से अधिक लोग इस संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।

    प्रदेश में आज कोविड-19 के 557 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल मिलाकर संक्रमितों की संख्या प्रदेश में 76,572 हो गई है जिनमें 14730 एक्टिव केस है।

    शहर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। आज शाम यह आंकड़ा पहुंचा 2668 पर।

  • एक क्वेरी
    क्या packed सामान में भी वायरस का खतरा हो सकता है ?
    विशेषज्ञ बताते हैं कि खुले हुए सामान पर वायरस की मौजूदगी हो सकती है ।लेकिन जो पैक्ड है उसमें इसकी संभावना बहुत कम है, क्योंकि ज्यादातर कंपनियों में सामान मशीनों से पैक होता है। अगर वह हो भी तो एक निश्चित समय के बाद वायरस नष्ट हो जाता है। कई वस्तुएं हम गर्म करके या पका कर खाते हैं तो वायरस नष्ट हो जाते हैं‌ इसके अलावा कोई भी सामान बाहर से लाए तो कुछ घंटे या एक दो दिन बाद प्रयोग करें ,अच्छी तरह पानी से धोने पर भी वायरस खत्म हो जाता है या उसका प्रभाव कम हो जाता है।
  • किस तरह का सैनिटाइजर इस्तेमाल किया जाए?
  • हालांकि बाजार में कई तरह के सैनिटाइजर उपलब्ध है, पर रंग और सुगंध को ना देखते हुए यह देखा जाए कि उसमें कम से कम 70% एल्कोहल हो। बहुत ज्यादा सैनिटाइजर का इस्तेमाल ना करें ।उतना ही ले जिससे पूरा हाथ साफ हो जाए ,अंगुलियों के बीच से होते हुए नाखून के आसपास भी लगाएं और अगर कहीं पानी की व्यवस्था हो तो साबुन का प्रयोग करना ही बेहतर होगा।
  • मानसून के दौरान होने वाली बीमारियों से भी अपना बचाव करें ।डेंगू चिकनगुनिया इनमें प्रमुख हैं ।इनकी रोकथाम की जा सकती है कुछ आसान उपाय अपनाकर ‌इसके लिए मच्छर भगाने वाली क्रीम का उपयोग करें, पानी के बर्तनों को भरने से पहले साफ करें, पानी के सभी टंकी और पात्रों को ढक कर रखें। उपयोग में न आने वाली वस्तुओं को नष्ट करें ताकि पानी जमा ना हो सके, पूरी बांह वाले कपड़े पहने, बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवाई ना ले।
  • किसी भी सतह पर वायरस का प्रभाव कितना रहता है
    सरफेस की बात करें तो दरवाजे, फ्रिज के हैंडल, स्विच बोर्ड, लैपटॉप आदि पर वायरस होता है ।किसी भी surface को साबुन पानी या 1% हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन से साफ करने से उस पर मौजूद वायरस नष्ट हो जाते हैं। लेकिन ह्यूमन टू ह्यूमन प्रभाव ज्यादा होता है। और कोरोना वायरस का संक्रमण वायु के द्वारा ही होता है, अगर दो लोग 1 मीटर के दायरे में हो और किसी ने भी मास्क ना लगाया हो और उनमें कोई एक संक्रमित है ,तो दूसरा भी संक्रमित हो सकता है।
  • हवाई यात्रा के दौरान घरेलू उड़ानों में डिब्बाबंद नाश्ता, लंच और पेय पदार्थों और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में गर्म भोजन परोसे जाने की अनुमति दे दी गई है। वहीं उड़ान के दौरान अगर मास्क नहीं लगाया जाता है तो उस यात्री को नो फ्लाई सूची में डाल दिया जाएगा।
  • सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि विश्वविद्यालयों में यूजीसी की योजना के मुताबिक कॉलेजों को अंतिम वर्ष की परीक्षा लेनी होगी ।30 सितंबर तक परीक्षा कराई जाएगी।
  • आज तेजा दशमी और रामदेव जयंती का पर्व मनाया गया। कोरोना महामारी के कारण कोई बड़े आयोजन नहीं हुए, और लोगों ने घरों में रहते हुए आराधना की।
  • नगर निगम और निजी संस्थान द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कॉलोनी या सार्वजनिक स्थान पर पौधरोपण के लिए शहरवासी निगम की नर्सरी से पौधे ले सकते हैं। पौधों का शुल्क नहीं लिया जाएगा। अधिकतम 20 पौधे लिए जा सकते हैं।
  • इस साल पांच खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न और 27 को अर्जुन पुरस्कार दिया जा रहा है। खेल रत्न पाने वालों में शामिल है….. क्रिकेटर रोहित शर्मा. पहलवान विनेश फोगाट. पैरालंपिक मरियप्पन थंगवेलू .टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल। कोरोना महामारी के कारण यह समारोह इस बार ऑनलाइन आयोजित किया जां रहा है।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक 353.84 अंकों की बढ़त लेकर 39465.31 पर रहा।
    वहीं निफ्टी भी 88.35 अंकों की बढ़त लेकर 11647.60 पर बंद हुआ।
  • अब सराफा बाजार से जानकारी
    आज चांदी का भाव इस प्रकार रहा …1 किलो बार ₹70000
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम .. 4889 रुपए
    24 कैरेट 1 ग्राम भाव… ₹5109
  • मौसम विभाग से जानकारी
    प्रदेश में अब तक 3% कम बरसात दर्ज की गई है ।वहीं मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में कोटा ,बारा आदि क्षेत्रों में तेज बरसात की चेतावनी दी है। वहीं उदयपुर शहर की बात की जाए तो आज दिन में अच्छी वर्षा हुई जिससे सड़कों पर पानी भर गया।साथ ही शहर की प्रमुख झीलों में पानी की आवक बनी हुई है।आज उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस।
  • जब बारिश होती है तो पत्ते बजते हैं, पंछी पुकारते हैं, बूंदें पत्तियों की विशाल पट्टी पर फिसलती,किलकाती कूदती है। प्रकृति की अपनी ध्वनि है ।बरसात बिना प्रकृति के कुछ लिखना संभव ही कहां है?
    तो ये थी हमारी आज की अपडेट्स ।हम फिर आएंगे और अपडेट लेकर ,बने रहिए हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published.